*निगरानी समिति में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण, विकास कार्य में तेजी लाने के निर्देश*
फर्रूखाबाद- जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद मुकेश राजपूत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सांसद निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति के अनुसार चकबंदी की कार्रवाई पूर्ण की जाए। विधायक अमृतपुर ने कहा कि टीवीटी का पैसा जो बच्चों के माता-पिता के खाते में भेजा जा रहा है। उसका सही उपयोग हो और अभिभावकों को जागरूक कर बच्चो के लिए ड्रेस, जूता, मोजा आदि खरीदवाया जाए।
जिलाधिकारी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि टीचर्स द्वारा अभिभावकों को जागरूक कराकर बच्चों की विद्यालय में उपस्थित शत प्रतिशत सुनिश्चित कराई जाए। जिलाधिकारी ने बैठक में 15 दिन के अंदर समिति का गठन कर लोहिया कैंपस में अवैध रूप से रह रहे लोगों से आवास खाली कराने के निर्देश दिए। विधायक अमृतपुर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कुछ लाभार्थी अभी भी वंचित है और कुछ लाभर्थियो के शौचालय ध्वस्त पड़े है। डी पी आर ओ स्वम् ग्रामों का निरक्षण कर उक्त समस्या पर कार्यवाही करें। जिला पूर्ति अधिकारी को गैस गोदामों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिव्यांग जनों को लाभ दिए जाने के निर्देश शासन से दिए गए है। उक्त के क्रम के सर्वे कराई जा रही है। सर्वे पूर्ण होते ही दिव्यांगजनों को लाभ दिया जायेगा।
पी एम जे एस वाई योजना के तहत विधायको से प्रस्ताव लेने के निर्देश दिए। शासन से 21000 अंत्योदय कार्ड धारक जिनका 2011 की सर्वे सूची में नाम है उनका आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। सांसद ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में सेवा भाव से उपलब्ध कराई जाए स्वास्थ सेवाएं। आई फ्लू से बचाव के लिए लगातार जनसामान्य को जागरूक किया जाए। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभावार वाटिका स्थापित की जाए। मनरेगा योजना के अन्तर्गत 25 लाख से अधिक लागत से कराए गए कार्यों की जांच कराई जाए एवम उनकी सूचना भी उपलब्ध कराए। लघु सिंचाई विभाग को गत वर्ष की गई बोरिंग की सूचना विधायकगणों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सौभाग्य 3 के अंतर्गत 750 मजरों में विद्युतीकरण का कार्य शुरु किया गया है। विगत वर्षों ने कुछ संस्थाओं द्वारा विद्युतीकरण का कार्य किया गया वो अधूरा छोड़ कर चले गए उन संस्थाओं के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। विजलेंश टीम द्वारा अनावश्यक जनसामान्य को परेशान ना किया जाए। उपभोक्ताओं को मानसिक परेशान ना किया जाए उन्हें जागरुक कर बिल जमा कराए। यदि फिर भी बिल ना जमा करे तब अग्रिम कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने विजलेंश टीम के साथ नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। ट्रांसफार्मर खराब होने पर समय भीतर बदले जाए। यदि लोड अधिक है तो क्षमता वृद्धि की कार्यवाही की जाए । अधिशासी अभियंता विद्युत कायमगंज बैठक में अनुपस्थित थे।जिलाधिकारी ने स्पष्टिकरण मागने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक भोजपुर, मा0विधायक अमृतपुर, विधायक कायमगंज, जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Aug 12 2023, 20:21