*कायमगंज में 5 स्कूली वाहनों सहित 8 वाहन सीज, वाहनों से 5.43 लाख का जुर्माना वसूला*
फर्रुखबाद l कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा यातायात प्रभारी रजनेश कुमार की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग की गई । चेकिंग में 5 स्कूली वाहनों को गंभीर अनियमितता पाने पर कोतवाली में सीज कर दिया गया ।
सीज किए जाने वाले वाहनो में एम ए एस सूरज एकेडमी, राम सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , ए पी पब्लिक स्कूल तथा रामनारायण महिला महाविद्यालय के वाहन शामिल हैं। ए पी पब्लिक स्कूल की बस का कोई भी प्रपत्र वैध नहीं पाया गया तथा उस पर ₹8 लाख का टैक्स भी बकाया था ।
ए पी पब्लिक स्कूल कायमगंज में संचालित एक मारुति वैन को भी स्कूली छात्र ले जाने के अभियोग में सीज कर दिया गया ।
चेकिंग टीम को कायमगंज में एक प्राइवेट कार ड्राइविंग सिखाती हुई मिली,जब उसके प्रपत्र को चेक किया गया तो उसका कोई भी प्रपत्र वैध नहीं था । कार पर मां वैष्णो कार ट्रेनिंग सेंटर, माय कार के सामने कायमगंज, फर्रुखाबाद तथा प्रोपराइटर संजय लिखा हुआ था ।
कार में डबल पेडल लगे पाए गए जो व्यावसायिक रूप से कार सिखाने वाले वाहनों में प्रयोग होते हैं। जनपद में इस नाम का कोई भी ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल संचालित नहीं है अतः इनके द्वारा अवैधानिक रूप से स्कूल संचालित किया जा रहा था ।
पूछने पर संजय ने बताया कि उसके द्वारा ड्राइविंग स्कूल के लिए आवेदन किया गया है परंतु अभी तक मान्यता नहीं प्राप्त हुई है । विभिन्न कमियों एवं अनियमितताओं को देखते हुए इस वाहन को भी थाना कोतवाली में सीज कर दिया गया तथा उस पर ₹33 हज़ार का जुर्माना लगाया गया।
जनपद में केवल पांच मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल मान्यता प्राप्त है। इसके अतिरिक्त चेकिंग टीम द्वारा एक वाहन को ओवरलोड माल परिवहन करने के अभियोग में सीज किया गया तथा इसी क्षेत्र में आठ अन्य वाहनों के भी चालान किए गए।
चालान तथा सीज किए गए वाहनों पर रुपए 5.43 लाख का अर्थदंड आरोपित किया गया है।
Aug 11 2023, 18:07