*किसानों के हल्ला बोल प्रदर्शन से कलेक्ट्रेट में लगा जाम, पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत*
फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन ने शुक्रवार को सातनपुर मंडी पर सैकड़ो ट्रैक्टरों के साथ एकत्र हुए जहां से ट्रैक्टरों पर तिरंगा और यूनियन का झंडा लहराते और नारे लगाते हुए मुख्य मार्गों से होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया l
किसानों ने कहा जब तक मांग पूरी नहीं हो जाएगी कोई भी किसान यहां से नहीं जाएगा l आक्रोशित किसानों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी संजय कुमार को दिया है जिसमें यूनियन के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह शाक्य ने कहा कि किसानों के हित के लिए 11 सूत्री मांग पत्र कई बार दिए जा चुके हैं लेकिन जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है l
उन्होंने कहा कि किसानों की 9 एकड़ भूमि 9 एकड़ भूमि अल्लाह नगर उर्फ बढ़पुर एव आवास विकास परिषद द्वारा भूमि अधिग्रहण का प्रयास किया गया है उन्होंने कहा कि किसानों की भूमि को बिना मुआवजा के अधिग्रहण न किया जाए l भूमि का मुआवजा सर्किल रेट के अनुसार प्रत्येक किसानों को दिया जाए l
उन्होंने कहा कि गंगा की बाढ़ से प्रभावित किसानों की जो फसलें नष्ट हुई है उनका मौर्य मुआवजा सर्वे कराकर किसानों को दिया जाए ग्राम सभा बहोरनपुर टप्पा से मैं गंगा के किनारे तटबंध नहर विभाग द्वारा बनाए गए हैं वह तटबंध मानक दिन मानक विहीन हैं इसमें नरवा के कर्मचारियों द्वारा काफी गोलमाल किया गया है इसकी जांच करा कर कार्यवाही की जाए उन्होंने कहा कि नवाबगंज क्षेत्र में सट्टा का कारोबार चरम सीमा पर खुलेआम किया जा रहा है सट्टे का कारोबार बंद कराकर सट्टा माफियाओं को के खिलाफ कार्रवाई की जाए l
सैकड़ो की संख्या में किसान ट्रैक्टरों से कलेक्ट्रेट पहुंचे l
Aug 11 2023, 17:48