*प्रधानाध्यापिका के न होने के कारण दो दिन से छात्र-छात्राओं को नसीब नहीं हो रहा भोजन*
शमशाबाद l फर्रुखाबाद l विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अलेहपुर पीत धौलेश्वर में दो दिन से छात्र छात्राओं को भोजन का एक निवाला भी नसीब नहीं हुआ है l
नगर पंचायत शमशाबाद के प्राथमिक विद्यालय अलेपुर पीत धौलेश्वर के छात्र छात्राओं से दोपहर का भोजन न बनने के संबंध में पूछा तो छात्र-छात्राओं ने कहा बड़ी मेम नहीं आती है ।
इस कारण दो दिन से मिड डे मील भोजन नहीं बन रहा है l
विद्यालय में शिक्षा मित्र पद पर तैनात बीना शाक्य के बारे में जानकारी की तो बताया कि
वह समय पर विद्यालय आती हैं ।
जब मिड डे मील भोजन के बारे में पूछा तो उन्होंने ने कहा कि दो दिन से नहीं बन रहा है l उन्होंने कहा कि कारण यह है कि प्रधानाध्यापिका का बिद्यालय में न होना है l विद्यालय की प्रधानाचार्य को कुछ दिन पहले ही निलंबित कर दिया गया था l विद्यालय का चार्ज किसी के पास नहीं है।जिस कारण विद्यालय में मिड डे मील भोजन नहीं बन पा रहा है ।
प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर के हेड इंचार्ज शीशराम जो प्राथमिक विद्यालय सैदपुर पिस्तौर से रामखिलाड़ी बाढ़ के चलते 16 जुलाई से प्राथमिक विद्यालय अलेपुर पीत धौलेश्वर में अटैच किए गए।
Aug 11 2023, 17:46