*अमृत महोत्सव पर छात्राओं ने निकाली तिरंगा रैली, मेरी माटी मेरा देश का दिया संदेश, जयकारों से गूंजा शहर*
फर्रुखाबाद । आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह पर गुरुवार को मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत महीसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने तिरंगा रैली निकालकर आम जनमानस को अमृत महोत्सव का संदेश दिया । इस दौरान छात्राओं की तिरंगा रैली मुख्य मार्गों पर देशभक्ति के नारे लगाते हुए कदम से कदम मिलाकर तिरंगे को लहराते हुए कदम बढ़ाए जा रहे थे तो पीछे चल रही टोली वंदे मातरम के जय घोष और भारत माता की जय बोलते हुए चल रहे थे ।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम के पहले पंच प्रण की शपथ दिलाई गई।आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के तहत "मेरी माटी, मेरा देश" एवं "हर घर तिरंगा अभियान" के तहत अमृत महोत्सव के समापन समारोह में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज फतेहगढ़ में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत के नेतृत्व में छात्राओं शिक्षिकाओं ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। तिरंगा यात्रा में कार्यक्रम प्रभारी गुलशन जहाँ ने भारत माता की जय, वन्देमातरम, अमर शहीदों की जय आदि नारें लगवाए ।
प्रार्थना स्थल पर विद्यालय की छात्राओं ने अपने अपने गाँव से मिट्टी लाकर एक कलश में एकत्रित की। कार्यक्रम में माटी गीत मां भारती का स्वर्णिम माटी हमारा चन्दन गीत का सामूहिक गायन किया गया । अमृतकाल के पंच प्रण विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अशे से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों में कर्तव्य की भावना की छात्राओं शिक्षिकाओं ने शपथ ग्रहण की। प्रवक्ता संघमित्रा भास्कर, शिल्पी, आरती यादव, शैलजा मौर्य, ज्योति, दीप्ति, जीनम, विरमा पाल सर्वेश शाक्य आदि ने माटी का पूजन किया। आकांशा, अजय मैक्थि, आदि छात्राए उपस्थित रही ।
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/64d4b295d0680.png)
Aug 11 2023, 17:28