डीएम की अध्यक्षता मे मतदान केंद्रों के युक्तिकरण से संबंधित हु॓ई बैठक, एमपी-एमएलए समेत राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव रहे मौजूद

मोतिहारी : आज 10 अगस्त 2023 को डॉक्टर राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह -जिलाधिकारी, मोतिहारी की अध्यक्षता में सांसद /विधायक एवं मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्ष /सचिवों के साथ मतदान केंद्रों के युक्तिकरण से संबंधित बैठक आयोजित की गई।

विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार मतदान केंद्रों के संदर्भ में युक्तिकरण /संशोधन की कार्रवाई की जानी है । अर्हता तिथि 1.1. 2024 के आधार पर प्रारूप निर्वाचन सूची का प्रकाशन दिनांक 17. 10. 2023 को होना निर्धारित है।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निम्न जानकारियां दी गई :-

मतदान केंद्रों की कुल संख्या 3496,

 1500 से अधिक मतदाता होने की स्थिति में नए मतदान केंद्रों का प्रस्ताव, मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के पश्चात मतदान केंद्रों में संशोधन का प्रस्ताव ,दावा आपत्ति की अवधि (10. 8. 2023 से 19 अगस्त 2023 ) के बीच प्राप्त दावा आपत्तियों की जांच संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर से किया जाएगा तथा अभिलेख भी संधारित किया जाएगा, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्रारूप मतदान केंद्रों की सूची का अवलोकन करें एवं जो आवश्यक सुधार करना हो, करने के पश्चात शुद्ध रूप से मतदान केंद्रों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को 25 अगस्त 2023 तक अचूक रूप से अंतिम प्रकाशन हेतु उपलब्ध कराएंगे, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मतदान केंद्रों की सूची को अंतिम प्रकाशन के पूर्व दावा आपत्ति का निस्तार करने के पश्चात समेकित सूची निर्माण करेंगे।

 

सभी राजनीतिक दल के उपस्थित प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि दावा आपत्ति अवधी ( 10.8. 2023 से 19.8. 2023) के बीच यदि किसी मतदान केंद्र पर आपत्ति है तो संबंधित प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, मोतिहारी को दिया जा सकता है ।

 नियत अवधि के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय अपने संबोधन में कहा कि माननीयों द्वारा दिए गए उचित सुझावों पर ध्यान दिया जाएगा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता , विधायक मोतिहारी प्रमोद कुमार , विधायक गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र सुनील मणि त्रिपाठी, विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष /सचिव, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें।

9 सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने निकाला प्रतिरोध मार्च

मोतिहारी : अखिल भारतीय किसान सभा एवं किसान महासभा के संयुक्त तत्वाधान मे एसपी को कानूनी दर्जा देने ,सभी तरह के कृषि ऋण माफ करने, 60 उम्र पूरा करने वाले किसानो को 5000 रुपया मासिक पेंशन देने,पिपरा थाना कांड संख्या 213/2023 जितेन्द्र हत्याकांड के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने,मोतिहारी-चकिया चिन्नी मिल चालू करने एवं किसानो मजदूरों का बकाया रुपया भुगतान करने, सुगौली हाजीपुर रेलवे परियोजना के लिए किसानों को सुलभ तरीके से अनुदान मुहैया कराने,पूर्वी चंपारण जिला को अभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने सहित 9स्त्री मांगों के समर्थन मे किसान मोर्चा ने प्रतिरोध मार्च निकाला।

किसान नेता राज मंगल प्रसाद,ध्रुव त्रिवेदी,अशोक पाठक,हरेन्द्र सिह राज किशोर सिंह, रूपलाल शर्मा,जीतलाल सहनी,संजीव कुमार दुबे के नेतृत्व में सैकड़ों के तादाद मे समर्थन मे मंगल सेमिनरी छात्रावास के फील्ड से सैकड़ों की तादाद में मुफस्सिल थाना,लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय,सदर अस्पताल बलुआ,राजाबाजार, कचहरी चौक होते हुए जिला समाहरणालय पहुंचा घनघोर बारिश के बावजूद किसान नेताओं के समर्थन में सीपीआईएम के जिला सचिव सत्येंद्र कुमार मिश्र एवं भाकपा माले के जिला सचिव प्रभूदेव यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उपरोक्त मांग जब तक पूरा नहीं हो अनवरत लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। 

वहीं पर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर पहुंचकर उपरोक्त मांगों का ज्ञापन लेकर इसे अविलंब पूरा करने का घोषणा किया।

मौके पर मुकेश कुमार,ठाकुर प्रसाद कुशवाहा,अजय यादव, शंभू दास, जमालदिन अंसारी,अनिल प्रसाद, भैरव दयाल सिंह,दीपक कुमार शर्मा, दिलीप कुमार,विजय चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

डीएम-एसपी ने बाढ़ नियंत्रण हेतु पताही प्रखंड में बेलवा घाट का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

मोतिहारी : आज 9 अगस्त 2023 को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिला आपदा प्रबंधन अंतर्गत बाढ़ नियंत्रण हेतु पताही प्रखंड में बेलवा घाट का निरीक्षण करने पहुंचे।

निरीक्षण के क्रम में भारी वर्षापात को देखते हुए बाढ़ नियंत्रण हेतु निबंधित नावों की व्यवस्था करने, सामुदायिक किचन की तैयारी रखने, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर सतत निगरानी करने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता , अनुमंडल पदाधिकारी ढाका/ पकड़ीदयाल ,अंचलाधिकारी ,थानाध्क्ष ,आपदा कर्मी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

अगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता मे कार्यक्रम का हुआ आयोजन, देश के लिए बलिदान देनेवालों को दी गई श्रंद्धांजली

मोतिहारी : आज 09 अगस्त को जिला कांग्रेस कार्यालय,बंजरिया पंडाल में जिलाध्यक्ष ई० शशिभूषण राय ऊर्फ गप्पु राय के द्वारा अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की स्मृति में "अगस्त क्रांति दिवस" पर देश की आजादी के लिए सर्वस्व बलिदान करने वाले अमर स्वतंत्रता सेनानियों एवं आजादी के महानायकों को बंजरिया पंडाल स्थित शहीद स्मारक में दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

श्रद्धांजलि अर्पित करतें हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि साल 1942 में अगस्त के महीने में 8 तारीख को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने बंबई अधिवेशन में महात्मागांधी के नेतृत्व में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन शुरू करने का संकल्प पारित किया था। इसके अगले दिन 9 अगस्त के देश भर के लोग इससे जुड़ गए थे और इस आंदोलन ने तुरंत ही जोर पकड़ लिया था।

इसी दिन महात्मा गांधी ने मशहूर "करो या मरो" का नारा दिया था और महात्मा गांधी जी के इस आंदोलन से ब्रिटिश सरकार में दहशत का माहौल बन गया था।

आगे जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस आंदोलन की शुरुआत होते ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि महात्मा गांधी को अहमदनगर किले में नजरबंद कर दिया गया था। साथ ही अंग्रेजों ने कांग्रेस को गैर सरकारी संस्था भी घोषित कर दिया था और अहिंसा के इस आंदोलन में अंग्रेजों की निर्ममता से करीब 940 लोगों की मौत हुई थी। 

जबकि 1630 लोग घायल हुए थे। वहीं 60 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन इस आंदोलन ने पुरे देश को एकजुट कर दिया था।

वही आगे ई० गप्पु राय ने कहा कि आज इसी अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों के साथ गाँव गाँव आमजनों के बीच जाने का करूंगा। जैसे अंग्रेजों के तानाशाही और जूर्म के खिलाफ इसी कांग्रेस पार्टी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में अगस्त क्रांति दिवस कि शुरूआत किया गया।  

वैसे हि अंग्रेजों की तरह यह मोदी सरकार  आमजनता पर तानाशाही और जूर्म कर रहा हैं। गैस,पेट्रोल, डिजल, खाद्य पदार्थ, दवा महंगाई की असमान छू रहा हैं। 70 साल में में जो भी देश की पूंजी बनी मोदी जी उसे बेच रहे है। 

आजादी के बाद से 2014 तक 14 प्रधानमंत्री द्वारा देश पर 55 लाख करोड़ रूपये का कर्ज था और अकेले मोदी सरकार के 09 साल में देश पर 155 लाख करोड़ रूपया का कर्ज हो गया है। मतलब आजादी के बाद से 2014 तक हर भारतीय पर 42 हजार रूपये का कर्ज था मोदी सरकार के 09 सालो में हर भारतीय पर 1.30 लाख रूपया कर्ज है। 25 हवाई अड्डे अपने करीबियो को बेंचे। 400 रेलवे स्टेशन अपने करीबी मित्रो को बेचे। 150 से भी ज्यादा रेल गाड़ी करीबी को बेच दिये।

आगे पूर्व जिलाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जिलाध्यक्ष ई० गप्पु राय जी ने प्रखंडों में "प्रखंड भ्रमण सह सदस्यता अभियान कार्यक्रम" का शुरूआत कर हर पंचायत से कम से कम एक हजार सदस्य एवं पूरे प्रखंड से कम से कम पच्चीस हजार सदस्यों को कांग्रेस पार्टी में जोडने का जो संकल्प लिया हैं उसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूँ।

उक्त मौके पर कांग्रेस नेता श्री विजयशंकर पाण्डेय, मो० मुमताज अहमद, डॉ० ज्याउल हक,डॉ० कुमकुम सिन्हा, श्री जग्गा राम,श्री रंजन शर्मा,श्री धनंजय तिवारी, श्री ऋषि सिंह, श्री बैद्यनाथ दास,श्री रामप्रवेश तिवारी,मो० एकबाल जफिर, मो० ओसैदुर रहमान खाँ एवं समाजसेवी श्री अखीलेश्वर प्रसाद यादव(भाई जी) सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थें।

9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कर्मियों का 28वें दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, थाली बाजाकर किया गया विरोध प्रदर्शन

मोतिहारी : शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आज थाली बाजार बिहार सरकार का विरोध प्रदर्शन किया गया है। वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बाधित हुआ कार्य।  

आज 28 वे दिन भी हड़ताल लगातार अपनी मांगों को लेकर चालू है रोज की तरह आज सुबह आठ बजे से ही सैकड़ो की संख्या में आशा कार्यकर्ता और आशा फैसिलेटर ने स्वास्थ्य केंद्रों के कार्यो को ठप कर दिया है। 

पारितोषिक के बदले मानदेय की मांग सहित अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने आंदोलन शुरू किया है। जिससे इलाज कराने आने वाले मरीजो को काफी परेशानी हो रही है। 

आशा कार्यकर्ता ने बताया कि राज्यव्यापी तालाबंदी हड़ताल लगातार 28वे दिन हम लोगों ने थाली बाजार का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं अभी तक कोई भी पदाधिकारी हम लोगों से मिलने नहीं आए इसलिए हम लोग थाली बजाकर बिहार सरकार और केंद्र सरकार के कानों में डाल रहे हैं की आशा हड़ताल पर है। वही अभी पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मात्र 25% ही यह अभियान सफल रहा जो हम लोग 100% सरकार का कार्य सफल बनाकर देते थे। सरकार को दिखाई नहीं दे रही है। वही हम लोगों की मांग पूरी होने तक अनिश्चितकालीन जारी रहेगा। 

उन्होंने बताया कि हमे पारितोषिक नही मानदेय चाहिये। साथ ही आशा फैसिलेटर और कार्यकर्ताओं के मानदेय जो सरकार 20 दिनों का देती है उसे 30 दिनों का किया जाय। इसके अलावे नौ सूत्री मांगों को सरकार पूरा करे। तभी हड़ताल समाप्त किया जाएगा।

10 अगस्त को जिला नियाजनालय कैंपस मे एक दिवसीय जॉब सह कैरियर मार्गदर्शन कैम्प का होगा आयोजन


मोतिहारी : जिला नियोजनालय, पूर्वी चम्पारण, द्वारा जिला नियाजनालय के कैंपस में दिनांक - 10.08.2023 को प्रातः 11:00 बजे एक दिवसीय जॉब कैंप सह कैरियर मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है| 

इस जॉब कैम्प में अडानी ग्रुप (आमधने प्राइवेट लिमिटेड) द्वारा भाग लिया जाएगा और अभ्यर्थियों का चयन ट्रेनी, हेल्पर, मेसन, सुपरवाइजर पद के लिए किया जाएगा। विभिन्न पदों के लिए योग्यता 10वीं, 12वीं, एवम आई टी आई पास और उम्र 18-40 वर्ष निर्धारित है। 

जॉब का कार्यस्थल गुजरात होगा और मानदेय 18000 से 24000, प्रति माह निर्धारित किया गया है साथ में रियाती सुविधाएं भी होगी जैसे परिवहन, भोजनालय, छात्रावास, चिकत्सा है। इस जॉब कैंप मे कुल - 200 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है।

अभ्यर्थी अपने रिज्यूम बॉयोडाटा, मूल प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो के साथ जिला नियाजनालय कैंपस में रोजगार कैम्प में प्रातः 11:00 उपस्थित हो सकते हैं।

मोतिहारी मे बेखौफ अपराधियो का तांडव, निबंधन कार्यालय के ताईद की गोली मारकर कर दी हत्या

मोतिहारी : जिले से एक बड़ी खबर है। जहां बेखौफ अपराधियों ने तांडव मचाया हैं। 

अपराधियों ने केसरिया निबंधन कार्यालय के ताईद मुन्ना पांडेय को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। 

ताईद मुन्ना पांडेय को मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गोली मारी है। भागने के क्रम में दूसरा घायल बताया जा रहा है। केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर की घटना है। 

बता दें दो माह पहले भी कल्याणपुर थाना क्षेत्र में दो ताईद को गोली मारी गई थी। पुलिस के हाथ खाली है। 

आशंका है कि कही राममन्दिर निर्माण को लेकर बढ़े जमीन के दाम के कारण इस क्षेत्र में भू माफिया की एंट्री तो नहीं हो गई है।

अमृत भारत स्टेशन योजना से जुड़ा मोतिहारी स्टेशन, अब होगा वर्ल्ड क्लास का बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन

मोतिहारी - बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना से जुड़ गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल मूड में पुनर्विकास का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर रेलवे प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन पूर्व केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री सांसद राधा मोहन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि रेलवे जीवन की लाइफ लाइन है। और जब से नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में आई है तब से लगातार रेलवे मे नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं। रेल के लिए किए गए कई कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज पूरे भारत के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास प्रधानमंत्री के हाथों हो रहा है। इसी में बापूधाम मोतिहारी भी शामिल है।इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया। 

उन्होंने कहा कि मोतिहारी रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण में 2 सौ 5 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। कुल 21 एकड़ में स्टेशन का इंफ्रास्ट्रक्चर होगा, जो बिल्कुल ही अत्याधुनिक एवं सभी सुविधाओं से लैस रहेगा। आगामी 40 वर्षों की आबादी को ध्यान में रखकर बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। जो अपने आप में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के स्वरूप में दिखेगा। 

इस अवसर पर राज्य सरकार के पूर्व मंत्री एवं नगर विधायक प्रमोद कुमार, गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, हरसिद्धि विधायक कृष्ण नंदन पासवान, पूर्व विधायक सचिंदर प्रसाद सिंह, नगर निगम निगम के डिप्टी मेजर डॉ लाल बाबू प्रसाद, समस्तीपुर के रेलवे अधिकारी के अलावा स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार सहित भारी संख्या में रेल अधिकारी वह भाजपा नेता सहित लोग मौजूद थे।

स्तनपान सप्ताह: चौपाल लगाकर महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक

मोतिहारी:

विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जिले के मधुबन,फेन्हारा,सुगौली, रक्सौल, हरसिद्धि प्रखंडों में चौपाल लगाकर, दीवाल लेखन व बच्चों के साथ रैली निकाल कर स्तनपान के महत्वपूर्ण बातें बताते हुए जागरूकता फैलाई जा रही है।इस सम्बन्ध में जिले के आईसीडीएस के डीपीओ कविता कुमारी ने बताया कि बाल विकास परियोजना द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह मनाते हुए गतिविधि के तौर पर स्तनपान संबंधी दीवाल लेखन, चौपाल के साथ अन्य कार्यक्रमों के द्वारा जन जागरूकता फैलाई जा रही है। ताकि महिलाओं को स्तनपान का महत्व बताया जा सकें। नवजात व छोटे शिशुओं के लिए माता का स्तनपान अमृत के समान है। स्तनपान कराए जाने से शिशुओं में बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता,वहीँ डायरिया, दस्त जैसे कई प्रकार की बीमारियों के खतरों से बचाव होता है। 

- स्तनपान सप्ताह पर महिलाओं को किया जाता है जागरूक-

सीडीपीओ मधुबन कुमारी रेखा एवं आईसीडीएस के जिला समन्वयक अमृता श्रीवास्तव ने बताया कि

विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान मधुबन के विभिन्न आंगनवाड़ी  सेविकाओं द्वारा चौपाल लगाकर जानकारी दी जा रही है की नवजात को छः माह तक केवल और केवल स्तनपान कराए,एक बूंद पानी भी नही दें इस विषय मे विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए उन्हें इनके फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अमृता श्रीवास्तव ने कहा की बदलते परिवेश में अधिकांश महिलाएं अपने नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने में थोड़ा परहेज करती हैं ,यह बच्चों के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है।

- दो वर्षों तक कराए स्तनपान : 

शिशु को जन्म के पश्चात छः माह तक तो सिर्फ माँ का दूध ही सेवन कराना जरूरी है ही, इसके बाद भी कम से कम दो वर्षों तक ऊपरी आहार के साथ स्तनपान भी जरूरी है। तभी शिशु का सर्वांगीण शारीरिक व मानसिक विकास और स्वस्थ शरीर का निर्माण होगा। साथ ही रोग-प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूती मिलेगी और संक्रामक रोग से भी दूर रहेगा। इसलिए, स्तनपान कराने वाली सभी माताओं को पुराने ख्यालातों और अवधारणाओं से बाहर आकर दो वर्षों तक अपने शिशु को स्तनपान कराना चाहिए। 

- स्तनपान से लाभ :

- 05 वर्ष तक की उम्र के बच्चों की मृत्यु दर में कमी लाता है। 

- दस्त के प्रकरणों को रोकता है। 

- निमोनिया के प्रकरणों को रोकता है। 

- बच्चों की बौद्धिक क्षमता में सुधार करता है। 

- स्तन कैंसर से बचाव करता है। 

- मोटापा कम करता है।

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रशिक्षिका सोनी राज द्वारा ग्रामीण 100 युवा लड़कियों को प्रशिक्षण हुआ संपन्न

मोतिहारी: आज दिनांक 5 अगस्त 2023 को पूर्वी चंपारण जिला में पहल परियोजना के अंतर्गत मोतिहारी प्रखंड के 100 युवा किशोरियों को आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कैंप का दूसरे दिन का आयोजन नव युवक पुस्तकालय, मोतिहारी में सेंटर फॉर कैटलाईजिग चेंज के द्वारा किया गया। पूर्वी चंपारण जिंला के मोतिहारी प्रखंड में पहल प्लस परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा हैl 

इस परियोजना के अंतर्गत पंचायत के महिला जनप्रतिनिधियों को महिलाओं एवं ल़डकियों से जुड़े विभिन्न सामाजिक मुद्दों यथा बाल विवाह, ल़डकियों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य, लिंग आधारित भेदभाव, दहेज, महिलाओं एवं ल़डकियों की सुरक्षा आदि पर जागरूक किया जा रहा है ताकि वे इन मुद्दों पर प्रमुखता से आवाज उठा सकें l इसी कड़ी में 4 और 5 अगस्त 2023 को ल़डकियों का दो दिवसीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कैंप का दूसरे दिन आयोजित किया जा रहा है ।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से जय जय मंडल, अग्नि शामक पदाधिकारी, मोतिहारी, सुषमा कुमारी, महिला थाना अध्यक्ष, मोतिहारी, राजकुमार झा, थाना प्रभारी नाका नंबर, संदीप ओझा, सी थ्री,राज्य प्रमुख, सोनी कुमारी, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सह आत्म सुरक्षा प्रशिक्षिका आदि ने मिलकर किया.

प्रशिक्षण का आखरी दिन समापन में महिला थाना अध्यक्ष सुषमा कुमारी ने लड़कियों को अपना नंबर देते हुए कहा की अगर किसी भी प्रकार का हिंसा या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें सूचना दे, आपका परिचय गोपनीय रहेगा। को अगर ना पड़े तो बेहिचक अपना हमें कॉल कर सकते हैं।

राजकुमार झा,थाना प्रभारी ने लड़कियों को संबोधित करते हुए कहा की पुलिस से डरने की जरूरत नहीं, हम सब आपके सहयोग के लिए है, आत्म सुरक्षा की गुर सीखिए और अपने गांव की लड़कियों को भी सीखिए ताकि वो सभी में आत्म विश्वास।

 जय जय मंडल, अग्नि शामक पदाधिकारी, मोतिहारी ने लड़कियों को देश का भविष्य बताया और सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस प्रशिक्षण को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया।

सी थ्री के राज्य प्रमुख संदीप ओझा ने प्रतिभागियों को सी थ्री के कार्यों के बारे मे बताया और इस प्रशिक्षण के बाद ल़डकियों को अपने क्षेत्र के अन्य ल़डकियों को भी इस गुण को बताने कहा और हौसला बढ़ाते हुए किसी भी प्रकार के हिंसा का विरोध करने को कहा गया। 

इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक सोनी राज ने ल़डकियों को अपने आत्मरक्षा हेतु प्रयोग किए जाने वाले टेक्निक के बारे मे बताया l प्रशिक्षण के बाद ल़डकियों के आत्मविश्वास में वृद्धि देखी गई।जिला समन्वयक आदित्य राज एवं परियोजना से जुड़े अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे l