Delhincr

Aug 09 2023, 11:26

सावन में क्यों नहीं खाना चाहिए मांस ये सिर्फ आस्था है या इसके पीछे हैं कोई वैज्ञानिक कारण आइए जानते है...


दिल्ली:- सावन का महीना चल रहा है अभी शिवालयों में हर सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ महाकाल को जल चढ़ाने के लिए पहुंच रही है । बाकी पंथ को मानाने वाले लोगों के लिए यह सिर्फ एक मानसूनी मौसम है लेकिन सनातनियों के लिए यह भगवान शिव को समर्पित माह है।

आपने बहुत से लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि 'चलो आज टंगड़ी चबा लेते हैं क्योंकी कल से सावन शुरू होने वाला है' बहुत से लोग सावन मास में मांस और मदिरा का त्याग कर देते हैं और उनके हिसाब से यही त्याग उनकी आस्था का प्रतीक है.

लोगों को लगता है कि सावन के महीने में मांस-मदिरा का सेवन इसी लिए नहीं करना चाहिए क्योंकी यह माह भगवान शिव की अर्चना के लिए होता है. ऐसा लॉजिक देने वालों को यह मालूम नहीं होता कि वो शिव की पूजा 12 महीने कर सकते हैं. शिव को अगर आपके मांस खाने से आपत्ति है तो वह बाकी महीनों में भी रहेगी।

देखा जाए तो सावन के महीने में मांस का त्याग करना आस्था से अधिक वैज्ञानिक है. आस्था अपनी जगह है और विज्ञान अपनी जगह. कहा जाता है कि सावन में पाचन शक्ति भी कमजोर होने लगती है और मांस पचने में समय लगता है, अगर सही समय पर मांस नहीं पचता है तो वो आंतो में सड़ने लगता है जो फ़ूड पॉइजनिंग का कारण बनता है. इस मौसम में सूर्य का प्रकाश भी कम पड़ता है इसी लिए चीज़ें जल्दी खराब होने लगती हैं.

वातावरण में कीड़े-मकोड़ों की तादात बढ़ जाती है, कई विषैले कीट पैदा होते हैं. वो घांस-फूस के माध्यम से भेड़-बकरियों के शरीर में जाकर उन्हें बीमार कर देते हैं, मांस के लिए इस्तेमाल होने वाले पक्षी जैसे मुर्गा, बत्तख, तीतर भी बीमार पड़ने लगते हैं. इसी मौसम में बर्ड फ्लू फैलने का खतरा सबसे ज्यादा होता है।

बीमार जानवर का मांस खाना इंसान के लिए जहर सामान होता है. इसी महीने में मछलिया अंडे देती हैं, उनके शरीर में हार्मोनल बदलाव होता है, वो बीमार भी पड़ती हैं. इसी लिए मछली का मांस भी नहीं खाना चाहिए मुर्गी के अंडों से भी परहेज करना चाहिए।

Delhincr

Aug 08 2023, 22:18

दिल्ली:कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर निकालेंगे भारत जोड़ो यात्रा, गुजरात से मेघालय तक करेंगे सफर


नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसदी वापस आने के बाद पार्टी एक्शन मोड पर आ गई है। राहुल जल्द अपनी दूसरी भारत जोड़ो यात्रा पर निकलेंगे। ये यात्रा गुजरात से शुरू होकर मेघालय में समाप्त होगी।

भारत जोड़ो यात्रा के बारे में जानकारी महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने दी। उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी की पहली भारत जोड़ो यात्रा को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब दूसरी भारत जोड़ो यात्रा निकालने की तैयारी है।पटोले ने कहा कि जब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकालेंगे। तब महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता ऐसी ही यात्रा निकालेंगे।

राहुल गांधी 136 दिन पैदल चले थे

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू की थी। ये यात्रा 12 प्रदेशों से होते हुए जम्मू-कश्मीर पहुंची थी। इस दौरान राहुल ने चार हजार किमी का सफर पैदल तय किया था। इसमें उन्हें 136 दिन लगे थे। 

इस दौरान कांग्रेस नेता तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब से होकर गुजरे थे। राहुल गांधी की पहली भारत जोड़ो यात्रा दक्षिण से उत्तर की तरफ थी। अब दूसरी यात्रा पश्चिम से पूर्व की तरफ होगी। फिलहाल अगली यात्रा कब से शुरू होगी। इसका एलान नहीं किया गया है।

Delhincr

Aug 08 2023, 21:26

दिल्ली:राजधानी एक्सप्रेस पर गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाना क्षेत्र में युवकों ने किया पथराव,आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की

l

 

दिल्ली:- गौतमबुद्ध नगर जिले की दादरी कोतवाली क्षेत्र में बोड़ाकी गांव के पास रविवार शाम राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए। पत्थर ट्रेन के इंजन पर लगे। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ट्रेन चालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। आरपीएफ मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर पटना जा रही 2309 राजधानी एक्सप्रेस जब बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो कुछ युवकों ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। 

सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Delhincr

Aug 08 2023, 16:44

फरीदाबाद:दो भाईयों के पेट में हमलावरो ने घोपी बीयर की बोतल,1.05 लाख रुपये लूटकर फरार


फरीदाबाद:- पुलिस थाने से चंद कदम दूरी पर दो युवकों ने दो भाईयों के ऊपर हमला कर दिया। आरोप है कि उन्होंने बीयर की बोतल तोड़कर दोनों के पेट में घोंप दी। उनसे 1.05 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।

पुलिस ने पीड़ितों की बहन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसी नगर की रहने वाली ज्योति ने पुलिस को बताया कि उसका भाई प्रदीप एसी नगर चौक के पास नितिन उर्फ काशी और पवन उर्फ पकौड़ा के पास खड़ा हुआ था। यह दोनों बदमाश प्रवृत्ति के युवक हैं।

पेट में टूटी बोतल घोंपी

इस बारे में जब बड़े भाई संदीप को पता चला तो वह प्रदीप को वहां से घर लेकर जाने लगा। आरोप है कि नितिन और पवन ने अन्य साथियों के साथ दोनों भाईयों के ऊपर हमला कर दिया। उनके हाथ में बीयर की बोतल थी। वह तोड़कर बारी-बारी दोनों भाईयों के पेट में घोंपकर उन्हें घायल कर दिया।

रुपये लूटकर हमलावर फरार

संदीप के पास 1.05 लाख रुपये थे, जो उसने किसी काम से लोन लिया था। वे रुपये भी हमलावरों ने लूट लिए। जाते हुए जान से मारने की धमकी देकर गए। दोनों घायलों को लोगों ने बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया।

यहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सफदरजंग अस्पताल दिल्ली रेफर कर दिया। फिलहाल दोनों वहीं उपचाराधीन है। जांच अधिकारी राजेंद्र कसाना का कहना है कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Delhincr

Aug 08 2023, 13:08

दिल्ली:अब दिल्ली में घर बनाना हुआ फिर से महंगा सरकार ने किसान के हित में फैसला लेते हुए सर्किल रेट 10 गुणा तक बढ़ाए


दिल्ली :दिल्ली में अब घर बनाना हुआ और महंगा दिल्ली सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए कृषि भूमि के सर्किल रेट 10 गुणा तक बढ़ा दिए हैं। लगभग 15 वर्ष बाद बढ़ाए गए सर्किल रेट में दिल्ली में अलग-अलग इलाकों के लिए अलग-अलग राशि तय की गई है।इसमें सर्वाधिक दक्षिणी दिल्ली जिला और नई दिल्ली जिला के लिए पांच करोड़ रुपये प्रति एकड़ सर्किल रेट तय किए गए हैं।

मंजूरी के लिए एलजी के पास भेजी जाएगी फाइल

अन्य जिलों के लिए तीन करोड़ रुपये प्रति एकड़ से लेकर सवा दो करोड़ रुपये प्रति एकड़ तक सर्किल रेट तय किए गए हैं। नए रेट कृषि भूमि और यमुना बांध से सटी यमुना खादर की कृषि भूमि के लिए भी मान्य होंगे। दिल्ली सरकार द्वारा प्रस्तावित सर्किल रेट की फाइल जल्द ही मंजूरी के लिए एलजी वीके सक्सेना के पास भेजी जाएगी। वहां से मंजूरी मिलते ही नए रेट लागू हो जाएंगे।

क्या होता है सर्किल रेट?

बता दें कि सर्किल रेट किसी इलाके में संपत्ति का न्यूनतम रेट होते हैं, यानी उससे कम पर जमीन या संपत्ति की खरीद-बिक्री नहीं हो सकती। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के किसानों की लंबे समय से मांग थी कि उनकी खेती की जमीन के रेट बढ़ाए जाएं।

भूमि अधिग्रहण पर किसानों को मिल सकेगा जायज मुआवजा वहीं, सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर सोमवार को राजस्व मंत्री आतिशी ने सचिवालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि सरकार विभिन्न विकास कार्यों के लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण करती है, तो किसानों को अधिसूचित सर्किल रेट प्रति एकड़ के अनुसार मुआवजा मिलता है, जो मौजूदा मार्केट रेट के हिसाब से बहुत कम है। चूंकि अब सर्किल रेट में नए बदलाव किए गए हैं, इसके बाद अब दिल्ली के किसानों को भूमि अधिग्रहण के दौरान सही और जायज मुआवजा मिल सकेगा।

इसलिए तय किए गए अलग-अलग सर्किल रेट आतिशी ने कहा कि वर्तमान में पूरी दिल्ली में कृषि भूमि का सर्किल रेट हर जिले में एकसमान है, जबकि वास्तविक रूप में दिल्ली के कुछ हिस्सों में जमीन की कीमतें बाकी जगहों की तुलना में काफी ज्यादा हैं और वहां की जमीन की मांग भी काफी ज्यादा है।

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने किसानों के हक में यह फैसला लिया है और कृषि भूमि के सर्किल रेट में जिलों के हिसाब से बदलाव करने का फैसला लिया है। इसके अंतर्गत अलग-अलग जिलों में कृषि-भूमि का अलग-अलग सर्कल रेट तय किया गया है।

दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद किसानों को दो बड़े फायदे होंगे। पहला, किसान जब अपनी जमीन बेचेंगे, तो उन्हें उसका वाजिब दाम मिलेगा। दूसरा, सरकार जब किसी विकासात्मक कार्य के लिए किसानों की भूमि का अधिग्रहण करेगी, तब उन्हें उचित मुआवजा मिलेगा।

Delhincr

Aug 08 2023, 11:05

हेल्थ टिप्स:बढे हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए इन 6 उपायों को अपनाए जिससे आपके कोलेस्ट्रॉल रहेंगे नियंत्रित

दिल्ली:- हार्ट अटैक के लिए जिम्‍मेदार फैक्‍टर्स में से एक कोलेस्‍ट्रॉल भी होता है. आज के समय में कोलेस्‍ट्रॉल बढ़ने की समस्‍या तमाम लोगों में देखी जाती है।कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर के लिए एक आवश्यक तत्व होता है जो हमारी शरीर की सेहत को बनाए रखने में मदद करता है। इसके बावजूद, जब इस तत्व का स्तर अधिक होता है, तब यह हमारी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है।

कोलेस्ट्रॉल दो प्रकार का होता है:

 LDL (बुरा) कोलेस्ट्रॉल और HDL (अच्छा) कोलेस्ट्रॉल। LDL कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर में अधिक होने पर यह हमारी धमनियों में जमा हो जाता है जो ब्लॉकेज का कारण बनता है जो हृदय पर अधिक दबाव बनाता है। वहीं, HDL कोलेस्ट्रॉल शरीर के अन्य भागों से LDL कोलेस्ट्रॉल को हटाने में मदद करता है।

हाई कोलेस्ट्रॉल एक आम स्वास्थ्य समस्या है जो हृदय रोग, स्ट्रोक और अन्य स्वास्थ्य जटिलताओं के खतरे को बढ़ा सकती है। यदि आप 30 या 40 की उम्र में हैं और अपने कोलेस्ट्रॉल लेवल के बारे में चिंतित हैं, तो आपके कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करने के 6 तरीके यहां दिए गए हैं:

कोलेस्ट्रॉल कम करने के आसान उपाय

स्वस्थ आहार खाएं

ऐसा आहार खाने पर ध्यान केंद्रित करें जो फलों, सब्जियों, साबुत अनाज, दुबले प्रोटीन और स्वस्थ वसा जैसे कि नट्स, बीज और वसायुक्त मछली में पाए जाते हैं। ऐसे खाद्य पदार्थों से बचें जिनमें संतृप्त और ट्रांस वसा की मात्रा अधिक हो, जैसे तले हुए खाद्य पदार्थ, प्रसंस्कृत स्नैक्स और वसायुक्त मांस

नियमित व्यायाम करें

नियमित शारीरिक गतिविधि आपके कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने और आपके समग्र स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद कर सकती है। सप्ताह के अधिकांश दिनों में कम से कम 30 मिनट की मध्यम तीव्रता वाला व्यायाम करने का लक्ष्य रखें, जैसे तेज चलना, जॉगिंग, साइकिल चलाना या तैराकी।

स्वस्थ वजन बनाए रखें

अधिक वजन या मोटापा आपके कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ा सकता है और हृदय रोग का खतरा बढ़ा सकता है। यदि आपका वजन अधिक है, तो थोड़ा सा वजन कम करने से भी आपके कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद मिल सकती है।

धूम्रपान छोड़ें

धूम्रपान आपके कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ा सकता है और हृदय रोग और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ा सकता है। यदि आप धूम्रपान करते हैं, तो छोड़ने से आपके कोलेस्ट्रॉल के स्तर और समग्र स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद मिल सकती है।

शराब का सेवन सीमित करें

बहुत अधिक शराब पीने से आपके कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ सकता है और हृदय रोग का खतरा बढ़ सकता है। यदि आप शराब पीते हैं, तो इसे सीमित मात्रा में पीएं, जिसे आम तौर पर महिलाओं के लिए प्रति दिन एक पेय और पुरुषों के लिए प्रति दिन दो पेय तक के रूप में परिभाषित किया गया है।

यदि आवश्यक हो तो दवा लें

कुछ मामलों में, जीवनशैली में बदलाव कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने के लिए पर्याप्त नहीं हो सकता है, और दवा आवश्यक हो सकती है। अपने डॉक्टर से बात करें कि क्या दवा आपके लिए सही है और किस प्रकार की दवा सबसे प्रभावी हो सकती है।

जीवनशैली में ये बदलाव करके और अपने कोलेस्ट्रॉल के स्तर को प्रबंधित करने के लिए अपने डॉक्टर के साथ काम करके, आप हृदय रोग और अन्य स्वास्थ्य जटिलताओं के जोखिम को कम कर सकते हैं और एक स्वस्थ, खुशहाल जीवन जी सकते हैं।

Delhincr

Aug 07 2023, 15:48

दिल्ली: गाली देने के विवाद को लेकर नाबालिक ने शख्स पर चाकू से किए ताबड़तोड़ कई वार

दिल्ली:- दिल्ली में आय दिन कुछ ना कुछ क्राइम होते रहता है अभी हाल में कुछ दिन पहले कुछ पैसे के लिए युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। वही उत्तरी जिले के सब्जी मंडी इलाके में गाली देने को लेकर हुए विवाद में नाबालिग ने नरेंद्र नाम के युवक को चाकू मार दिया। घटना देर रात की है। पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित नाबालिग और उसके पिता अमित को पकड़ लिया है।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि घटना भीम वाली गली में हुई। शुरुआत में झगड़े को आसपास के लोगों ने शांत करा दिया था। बाद में आरोपित अपने पिता और नाबालिग बेटे के साथ आया, इसके बाद नाबालिग ने नरेंद्र पर चाकू से कई वार किए। फिलहाल घायल का उपचार किया जा रहा है।

Delhincr

Aug 07 2023, 13:30

दिल्ली:दिल्ली एम्स में लगी आग दमकल के 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची, कोई हतातत नहीं,सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया


नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयूर्विज्ञान संस्थान (AllMS) अस्पताल में सोमवार सुबह आग लग गई. आग लगने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और कुछ देर के संघर्ष के बाद आग पर काबू पाया।

आग एम्स के एंडोस्कॉपी रूम में लगी थी, जो दूसरी मंजिल पर है. यहां जो मरीज मौजूद थे, उन्हें पुरानी बिल्डिंग में भेजा जा रहा है और यहां आग पर काबू पाने की कोशिश की गई.

दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंच गई हैं. जो मरीज इस जगह पर थे, उन्हें सुरक्षित निकाला जा रहा है और जल्द से जल्द आग बुझाने की कोशिशें चल रही हैं.

सोमवार सुबह 11.54 बजे आग लगने का अपडेट दिया गया था जिसके बाद 6 फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंचीं. यह आग इमरजेंसी वार्ड के पास एंडोस्कॉपी रूम में लगी है. सेकंड फ्लोर के पुराने ओपीडी में मौजूद इस जगह से मरीजों को बाहर निकाल दिया गया है.

बता दें कि एम्स देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक हैं, जहां देश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों की संख्या में मरीज हर रोज पहुंचते हैं. पिछले कुछ वक्त में एम्स में आग लगने की अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं, जो चिंता का विषय हैं.

Delhincr

Aug 07 2023, 11:12

ब्यूटी टिप्स:अगर चाहते बेजान बालों को लंबे और घने बनाना तो उपयोग करे ये 3 होममेड हेयर मास्क जो आपके बालों को लंबा घना और मजबूत बनाए


दिल्ली:वो कहते है ना बाल महिलाओ का गहना होता है जिसके कम बाल होते है वो महिला हो या पुरुष उनमें आत्मविश्वास की कमी आ जाती है वो खुद को दूसरे से कम आंकते बहुत लोगो में बाल के कारण बहुत से इंसान हीन भावना से ग्रस्त रहते है अगर बाल रहे इंसान का सही तो उसमे अलग से कॉन्फिडेंट और इंसान आकर्षक भी लगता है पर आज कल लोगो की खराब जीवनशैली के कारण अधिकतर लोगों को बालों की समस्या का सामना करना पड़ता है आइए जानते है बालो को ठीक करने के कुछ घरेलू उपाय।

बालों को हेल्दी रखने के लिए आपको अपनी डाइट का ख्याल तो रखना ही है ऊपर से आपको ये जानना जरूरी है कि बालों को बढ़ाने के लिए आपको क्या लगाना है. बालों की ग्रोथ के लिए हेयर मास्क काफी फायदेमंद माने जाते हैं. अगर आप कुछ ही महीनों में बालों में ग्रोथ देखना चाहते हैं तो बायोटिन हेयर मास्क का उपयोग करना बेहद लाभकारी हो सकता है।

बाजार में कई तरह के हेयर मास्क मौजूद है, लेकिन इस बार आप घर में बन हेयर मास्क ट्राई करें. बायोटिन आंखों, बालों, त्वचा और ब्रेन के लिए जरूरी है और इसे विटामिन एच या विटामिन बी7 के रूप में भी जाना जाता है. बायोटिन पानी में घुलनशील विटामिन है, इसलिए आपका शरीर इसे स्टोर नहीं कर सकता है. बालों को पोषण देने के लिए बायोटिन एक बेहद जरूरी कॉम्पोनेंट है. यहां बायोटिन वाले हेयर मास्क हैं जिन्हें आप घर पर बना सकते हैं।

बाल बढ़ाने के लिए बायोटीन हेयर मास्क

 

1. केला, नारियल हेयर मास्क

नारियल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों के लिए संजीवनी बूटी की तरह हैं. ये बालों और स्कैल्प को पोषण देने के अलावा बालों की ग्रोथ को बढ़ाते हैं. पोटेशियम से भरपूर केले बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के साथ बालों को टूटने से बचाने में मदद करता है. केले का हेयर मास्क बनाने के लिए नारियल के तेल और एक पके केले को एक साथ ब्लेंड करें. इस मिश्रण को थोड़ी मात्रा में नारियल का दूध मिलाएं. अब बाल धोने से पहले इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें. इस हेयर मास्क से बालों का झड़ना भी रुक सकता है.

2. अंडे का हेयर मास्क

इसमें बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन, प्रोटीन और खनिज होता है. इसके अलावा अंडा बालों को वॉल्यूम देता है और नए बालों को बढ़ावा देता है. एक अंडे का हेयर मास्क बनाने के लिए एक अंडे को तोड़े और उसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिलाकर मास्क तैयार करें. अब इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं, फिर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. अंडे की गंध से छुटकारा पाने के लिए अपने बालों को शैम्पू और सुगंधित कंडीशनर से धोने से पहले अच्छी तरह से धो लें.

3. एवोकैडो, शहद, नींबू और ऑलिव ऑयल

ये ड्राई स्कैल्प को ठीक करने और पोषण देने का काम करता है. ये हाइड्रेटिंग हेयर मास्क है. नींबू एक रोगाणुरोधी है और इससे रूसी में मदद मिलती है. शहद के साथ मिलाकर लगाने से बालों में चमक आती है.

Delhincr

Aug 06 2023, 17:19

IRCTC ने सस्ते टूर पैकेज किया लॉन्च,आप देश ही नहीं विदेश घूमने का आंनद भीउठा सकते हैं आइये जानते हैं क्या है पैकेज

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) आपको सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि अब विदेश में भी सैर करने के लिए सस्ते टूर पैकेज लॅान्च कर रहा है।

 इसका फायदा उठाकर भारत के पडोसी देशों को भी नजदीक से जान सकते हैं। हाल ही में दिल्ली से काठमांडू एक टूर पैकेज लॅान्च किया गया है। इसमें आपको विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन के बाद श्रीलंका (Sri Lanka) की सैर भी कराई जाएगी। यही नहीं अन्य पैकेज की तरह आपको ठहरने व खाने-पीने की सभी सुविधाएं आईआरसीटीसी की ओर से ही मुहैया कराई जाएंगी। साथ ही आपकी सुरक्षा व गाइड की चिंता करने की भी आपको जरूरत नहीं है।

21 अगस्त से शुरू कर सकते हैं सैर

आपको बता दें कि दिल्ली से पोखरा के बीच की यात्रा 21 अगस्त को दिल्ली से शुरू होगी। जिसमें आप दिल्ली हवाई अड्डे से काठमांडू के लिए फ्लाइट से प्रस्थान करेंगे। काठमांडू में आपके ठहरने की व्यवस्था 3 स्टार होटल में की गई है। जितने दिन का भी टूर है प्रतिदिन आपको ब्रेकफास्ट लंच और डिनर कराया जाएगा, क्योंकि इनका पैसा पैकेज में इंक्लूड किया गया है। काठमांडू में आपको पशुपतिनाथ के दर्शन कराए जाएंगे। इसके अलवा पाटन और तिब्बत रिफ्यूजी कैंप आदि घूमने को मिलेगा। इसके अलावा भी यहां की प्रचलित जगहों को आप नजदीक से देख पाएंगे।

एसी बस से यात्रा का प्रबंध

आपको बता दें कि काठमांडू में घूमने के लिए आपको एसी डीलेक्स बस की व्यवस्था की गई है. साथ ही आपको हर जगह की जानकारी देने के लिए हिन्दी व अंग्रेजी में गाइड की व्यवस्था भी की गई है. आपको बता दे कि इस टूर की अवधि 6 दिन और 5 रात रखी गई है. खर्च की अगर बात करें तो प्रति व्यक्ति 48000 रुपए निर्धारित किया गया है. दो लोगों के कंबाइंड टिकट पर ये खर्च घटकर 38900 रुपए रह जाएगा. वहीं तीन लोगों के साथ सिर्फ 38000 रुपए में आपका टूर पूरा हो जाएगा. टूर का खर्च आप किस्तों में भी चूका सकते हैं।