*अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राजमिस्त्री व मकान मालिक की मौत*
अमृतपुर।फर्रुखाबाद ।थाना राजेपुर के तहत हरिहरपुर के सामने फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर आईटीआई कॉलेज के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राजमिस्त्री व मकान मालिक गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी राजेपुर भेजा गया।
जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। ताजपुर निवासी सत्यपाल पुत्र रामभजन उम्र 35 वर्ष जो मंगलवार की सुबह कुतलूपुर सीमेंट लेने के लिए राजमिस्त्री के साथ जा रहे थे। गाड़ी अवधेश उम्र 28 वर्ष पुत्र हरिओम कठेरिया निवासी नगला हूषा चला रहा था आईटीआई कॉलेज के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राजेपुर सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टर प्रमित राजपूत ने दोनों को मृत घोषित कर दिया सूचना पर उपनिरीक्षक जितेंद्र चौधरी ने मृतकों का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। घटना की परिजनों को जानकारी मिलते ही सत्यपाल की पत्नी अंबिका बेटा अजय , जयराम मधू और राजमिस्त्री अवधेश की पत्नी लक्ष्मी परिजनों के साथ चिकित्सालय पहुंची जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था l थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज ने बताया कि मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं l तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Aug 08 2023, 17:02