*एसपी ने एक दर्जन दीवान व सिपाहियो के किए स्थानांतरण*
फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने एक दर्जन दीवान और सिपाहियों के स्थानांतरण किए हैं l पुलिस अधीक्षक ने मीडिया सेल के मुख्य आरक्षी अवधेश कुमार को थाना मऊदरवाजा कौशलेंद्र नारायण को थाना कादरी गेट एवं सत्येंद्र कुमार का कोतवाली सदर मैं स्थानांतरण किया ।
सीओ अमृतपुर कार्यालय के मुख्य आरक्षी नीरज कुमार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वाचक के पद पर भेजा गया है l सीओ मोहम्मदाबाद कार्यालय के आरक्षी मनोज कुमार की पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वाचक पद पर तैनाती की गई। थाना मऊदरवाजा के आरक्षी अजय कुमार व थाना कादरीगेट के आरक्षी अभिषेक कुमार को मीडिया सेल भेजा गया।
पुलिस लाइन के मुख्य आरक्षी मसरूर हसन की सीओ अमृतपुर कार्यालय में तैनाती की गई।
पुलिस लाइन से नेकपाल मुख्य आरक्षी अरविंद, आरक्षी सिद्ध गोपाल, आरक्षी मोहित कुमार एवं आशुतोष कुमार का तबादला यातायात शाखा में किया गया है।
Aug 08 2023, 16:21