*आई जी आर एस की रैंकिंग प्रभावित करने वाले विभागों से मांगा जाए स्पष्टीकरण :डीएम*
फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आई जी आर एस निस्तारण से सम्बंधित समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी प्रतिदिन ऑफिस पहुंचकर सर्वप्रथम आईजीआरएस चेक करें। निस्तारण भी अपनी निगरानी में ही कराना सुनिश्चित करे। शिकायत डिफाल्टर होने से तीन दिन पूर्व ही आईजीआरएस पर गुणवत्तापूर्ण/ सुस्पष्ट निस्तारण आख्या अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए, ताकि श्रेणी में शिकायत वापस ना आए।
जिलाधिकारी ने अपर जिला अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण डिफाल्टर संदर्भ का निस्तारण नहीं हो सका और जिले की रैंकिग प्रभावित हुई उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाए और सही जवाब ना मिले तो कठोर/ दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होने कहा कि आई जी आर एस शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही/ शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Aug 07 2023, 19:12