*सिद्ध दोष 5 बंदियों की मजिस्ट्रियल जांच शुरू*
फर्रुखाबाद l सिद्ध दोस के 5 बंदियों की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है l उप जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि जिस किसी व्यक्ति को इन बंदियों के बारे में जो भी सबूत या कुछ जानकारी हो तो 8 से16 अगस्त तक उप जिला मजिस्ट्रेट सदर के न्यायालय में उपस्थित होकर सबूत पेश कर सकते हैं l
उन्होंने बताया कि सिद्ध दोष बंदी अनोखेलाल पुत्र मुंडे जमादार कबीरपुर थाना सौरीख कन्नौज,अयोध्या उर्फ अज्जूदी पुत्र सोनी बलीपुर थाना कंपिल फर्रुखाबाद, अब्दुल सत्तार पुत्र अलाउद्दीन कटरा साहब खा कोतवाली जनपद इटावा, राजेश पुत्र कुंवर पाल हकीम गंज थाना पटियाली एटा कासगंज और शिव कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद कस्बा व थाना औरास जनपद उन्नाव बंदी है जिनके बारे में न्यायालय में पेश होकर जानकारी दे सकते हैं l
Aug 07 2023, 18:43