*पूर्व विधायक की देखरेख में जिला कॉंग्रेस कार्यकारिणी गठन पर हुई चर्चा*
फर्रुखाबाद। सोमवार को पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद के कायमगंज स्थित आवास जाकिर महल पर जिला कार्यवाहक जिला अध्यक्ष शकुंतला देवी,प्रकाश प्रधान प्रदेश महासचिव, अरुण यादव प्रदेश सचिव की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी कमेटी का गठन किया गया।मणिपुर की घटना पर मौन किया और उसके बाद राहुल गांधी की संसद की सदस्यता बहाल होने की खुशी में कार्यकर्ताओं को मिठाइयां खिलाकर मुंह मीठा किया।खुर्शीद ने कहा कि मणिपुर की घटना बहुत ही निंदनीय और दिल को झकझोर देने वाली घटना है।
भारतीय जनता पार्टी इस पर बात नहीं करना चाहती है। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा बाढ़ पीड़ितों की मदद पहुंचाने के बाद ही यहां के सांसद और विधायक को बाढ़ पीड़ितों का दुख दर्द याद आया।
लुईस खुर्शीद ने बताया राहुल गांधी से प्रेणा लेकर मेरे पुत्र उमर ख़ुर्शीद 2 अक्टूबर को ग्रह इलाक़े कायमगंज मे जाकिर महल से ध्वजारोहण करने के बाद फर्रुखाबाद जोड़ो यात्रा का आग़ाज़ ! किया जाएगा l
इस बात को सुन कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिला। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा,पुन्नी शुक्ला,उज़ैर ख़ान ,अनिल मिश्रा ,मास्टर त्रिवेदी,अंकुर मिश्रा,वासिउज्जमा ख़ान खुशहाल मियां , पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी, धर्मेंद्र शाक्य , पूर्व चेयरमैन उम्मीदवार वसीम मिर्जा , मोहम्मद सहीम आदि , कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
Aug 07 2023, 18:02