*विद्युत लाइन खिंचवाने की मांग, ग्रामीणों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन*
फर्रुखाबाद l विकासखंड कमालगंज की ग्राम पंचायत हुसैनगंज कुतुबपुर बघार निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि मोहल्ले में विद्युत नहीं है l सर्वे कराकर विद्युत लाइन खिंचवाने की गुहार लगाई है l
इस दौरान ग्राम पंचायत जीरागौर की प्रधान अजरा बेगम पुत्र सीबू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा है कि गांव में विद्युत आ रही है ,मोहल्ले में कनेक्शन होते हुए भी बिजली विभाग द्वारा विद्युत लाइन नहीं खींची गई जिसके चलते गली में रहने वाले लोग विद्युत कनेक्शन न होने से वंचित हैं l
यह सभी लोग विद्युत कनेक्शन लेना चाहते हैं ग्रामीणों ने कहा कि जो केवल पड़ी हुई है उसे गांव के लोग कुछ लोग घरों से निकलने पर केवल को काट डालते हैं जिससे विद्युत कई कई घंटे तक बंद हो जाती है इस पर भी कार्रवाई की जाने की मांग की है l इस मौके पर सुबोध कुमार रवि कुमार ओंकार सिंह केशव कुमार सुभाष चंद्र मुकेश आदि लोग मौजूद रहे l
Aug 07 2023, 17:59