*आंगनबाड़ी सहायिका के भरोसे चल रहा आंगनबाड़ी केन्द्र, सहायिका को बैठने को कुर्सी तक नसीब नहीं*
अमृतपुर।फर्रुखाबाद। विकास खंड राजेपुर की ग्राम पंचायत नया गांव हुसैनपुर हड़ाई में आंगनबाड़ी सहायिका सविता के भरोसे केंद्र चल रहा है । सहायिका ने बताया कि केंद्र पर 60 नौनिहाल बच्चों की फीडिंग है लेकिन जाह्नवी, प्रांशी, निशांत, शिवम ,शोभा ,दीपक , आनवी ,मानव, अनन्या, अर्पित, ज्ञानू, गणेश बच्चे ही मौके पर उपस्थित थे। जब गांव में पहुंच कर जानकारी की तो बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनवाड़ी लज्जावती कभी कभी आ जाती है।
सिर्फ आंगनबाड़ी सहायिका ही प्रतिदिन आती हैं। जब गर्भवती महिलाओं और बच्चों से पोषाहार वितरण के बारे में जानकारी की तो बताया गया है कि यहां पर कई माह से कोई पोषाहार का वितरण नहीं किया गया है। हैरत की बात यह है। कि आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनवाड़ी सहायिका को बैठने के लिए कुर्सी तक नसीब नहीं हो रही है। आंगनवाड़ी सहायिका सविता जमीन में बैठकर बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने में लगी हुई है। लेकिन आंगनवाड़ी लज्जावती तो केंद्र पर झांकने तक नहीं आती हैं। इस समय 70% बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है लेकिन जो 30% क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित नहीं है,फिर भी आंगनवाड़ी बच्चों को पढ़ाने के लिए नहीं आ रही हैं।
आंगनबाड़ी केंद्र पर केवल आंगनबाड़ी सहायिका की उपस्थिति मिलती हैं। क्या आंगनवाड़ी पोषाहार में समूह भी बंदर बांट में लगे हुए हैं। इसलिए गरीब नौनिहाल गर्भवती महिलाओं को पोषाहार की प्राप्ति नहीं हो पा रही है। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि सीडीपीओ की मेहरबानी के चलते आंगनबाड़ी केंद्र पर नहीं पहुंच रही हैं l आंगनबाड़ी कार्यकत्री और ना ही वितरित किया जा रहा पोषाहार है। बीते दिनों सीडीपीओ की मेहरबानी से खुले बाजार में बिक्री के लिए पहुंच गया था ।
Aug 07 2023, 16:41