दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में आज भी होगी बारिश कैसा रहेगा मौसम आइए जानते है ताजा अपडेट
दिल्ली:- राजधानी दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोगो का हाल बेहाल था।बारिश होने से लोगो को कुछ राहत मिली शुक्रवार देर रात और शनिवार सुबह कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। सुबह साढ़े आठ बजे के बाद भी कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। इससे तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा। इससे उमस भरी गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली।
मौसम विभाग ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी कर रात में मध्यम स्तर की बारिश होने संभावना जताई थी। इसके अलावा रविवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद सोमवार और मंगलवार को बारिश होने की खास संभावना नहीं है।
अगले सप्ताह कैसा रहेगा मौसम?
अगले सप्ताह बुधवार से शुक्रवार के बीच हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 24 घंटे (शुक्रवार सुबह साढ़े आठ से शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे) में 53.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस दौरान आया नगर में सबसे अधिक 69.6 मिलीमीटर दर्ज हुई।
इसके अलावा मयूर विहार में 43.5 मिलीमीटर, पूसा में 34.5 मिलीमीटर, दिल्ली विश्वविद्यालय में 32.5 मिलीमीटर व रिज एरिया में 32.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सुबह साढ़े आठ बजे के बाद भी सफदरजंग में 2.2 मिलीमीटर बारिश हुई।
अगले सप्ताह कैसा रहेगा मौसम?
अगले सप्ताह बुधवार से शुक्रवार के बीच हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 24 घंटे (शुक्रवार सुबह साढ़े आठ से शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे) में 53.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस दौरान आया नगर में सबसे अधिक 69.6 मिलीमीटर दर्ज हुई।
इसके अलावा मयूर विहार में 43.5 मिलीमीटर, पूसा में 34.5 मिलीमीटर, दिल्ली विश्वविद्यालय में 32.5 मिलीमीटर व रिज एरिया में 32.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सुबह साढ़े आठ बजे के बाद भी सफदरजंग में 2.2 मिलीमीटर बारिश हुई।
इस दौरान पालम में सबसे अधिक दस मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा आया नगर में 5.2 मिलीमीटर, नजफगढ़ में पांच मिलीमीटर, पीतमपुरा में 4.5 मिलीमीटर और दिल्ली विश्वविद्यालय में 3.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस वजह से दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस से कम है।
इस बार अगस्त में पांच दिन में ही पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक बारिश
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में इस माह अगस्त के शुरुआती पांच दिनों में ही 69.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो सामान्य (42.6 मिलीमीटर) से 62 प्रतिशत अधिक है। इस लिहाज से इस बार अगस्त में शुरुआती पांच दिनों में ही अधिक बारिश हो चुकी है।
हवा की गुणवत्ता में हुआ सुधार
बारिश होने के कारण दिल्ली के एयर इंडेक्स में भी सुधार हुआ है। इस वजह से शनिवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 85 रहा, जो संतोषजनक श्रेणी में है। एक दिन पहले दिल्ली का
एयर इंडेक्स मध्यम श्रेणी में था।
फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 64, गाजियाबाद का 82 और नोएडा का एयर इंडेक्स 88 दर्ज किया गया जो संतोषजनक श्रेणी में है। एनसीआर के शहरों में ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में एयर इंडेक्स क्रमश: 108 और 116 रहा। इस वजह से इन दोनों शहरों में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही।
Aug 07 2023, 15:48