IRCTC ने सस्ते टूर पैकेज किया लॉन्च,आप देश ही नहीं विदेश घूमने का आंनद भीउठा सकते हैं आइये जानते हैं क्या है पैकेज
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) आपको सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि अब विदेश में भी सैर करने के लिए सस्ते टूर पैकेज लॅान्च कर रहा है।
इसका फायदा उठाकर भारत के पडोसी देशों को भी नजदीक से जान सकते हैं। हाल ही में दिल्ली से काठमांडू एक टूर पैकेज लॅान्च किया गया है। इसमें आपको विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन के बाद श्रीलंका (Sri Lanka) की सैर भी कराई जाएगी। यही नहीं अन्य पैकेज की तरह आपको ठहरने व खाने-पीने की सभी सुविधाएं आईआरसीटीसी की ओर से ही मुहैया कराई जाएंगी। साथ ही आपकी सुरक्षा व गाइड की चिंता करने की भी आपको जरूरत नहीं है।
21 अगस्त से शुरू कर सकते हैं सैर
आपको बता दें कि दिल्ली से पोखरा के बीच की यात्रा 21 अगस्त को दिल्ली से शुरू होगी। जिसमें आप दिल्ली हवाई अड्डे से काठमांडू के लिए फ्लाइट से प्रस्थान करेंगे। काठमांडू में आपके ठहरने की व्यवस्था 3 स्टार होटल में की गई है। जितने दिन का भी टूर है प्रतिदिन आपको ब्रेकफास्ट लंच और डिनर कराया जाएगा, क्योंकि इनका पैसा पैकेज में इंक्लूड किया गया है। काठमांडू में आपको पशुपतिनाथ के दर्शन कराए जाएंगे। इसके अलवा पाटन और तिब्बत रिफ्यूजी कैंप आदि घूमने को मिलेगा। इसके अलावा भी यहां की प्रचलित जगहों को आप नजदीक से देख पाएंगे।
एसी बस से यात्रा का प्रबंध
आपको बता दें कि काठमांडू में घूमने के लिए आपको एसी डीलेक्स बस की व्यवस्था की गई है. साथ ही आपको हर जगह की जानकारी देने के लिए हिन्दी व अंग्रेजी में गाइड की व्यवस्था भी की गई है. आपको बता दे कि इस टूर की अवधि 6 दिन और 5 रात रखी गई है. खर्च की अगर बात करें तो प्रति व्यक्ति 48000 रुपए निर्धारित किया गया है. दो लोगों के कंबाइंड टिकट पर ये खर्च घटकर 38900 रुपए रह जाएगा. वहीं तीन लोगों के साथ सिर्फ 38000 रुपए में आपका टूर पूरा हो जाएगा. टूर का खर्च आप किस्तों में भी चूका सकते हैं।
Aug 07 2023, 11:12