गैस सिलेंडर के रेगुलेटर में लगी आग,फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर पाया काबू
अमृतपुर।फर्रुखाबाद।थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर हुसैनपुर निवासी कमलेश कुमार त्रिवेदी की पत्नी दुर्गा सुबह लगभग 6:30 बजे गैस चूल्हे पर चाय बनाने गयीं थी। उसी दौरान गैस जलाते ही सिलेंडर में लगे रेगुलेंटर के पास से आग लगने लगी ।जिसे देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया ।
![]()
मौके पर परिजन और ग्रामीण एकत्रित हो गए आग बुझानें का प्रयास किया लेकिन फरजानाबाद ग्रामीणों ने आग पर काबू नहीं पा सके। जिसकी जानकारी कोटेदार रमाकान्त त्रिवेदी नें फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पंहुची। सिलेंडर को बाहर निकाला गया फिर आग पर काबू पाया।सिलेंडर की आग से रसोईघर में रखी सामग्री भी जल गई।
Aug 06 2023, 18:34