*एक जनपद एक उत्पाद के तहत 10 दिवसीय प्रशिक्षण आज से शुरू*
फर्रूखाबाद । एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम" योजना के तहत जनपद के लिए चयनित उत्पाद "ब्लाक प्रिंटिंग" एवं "जरी जरदोजी" ट्रेड में 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के लिए 7-8 अगस्त 2023 को ब्लाक प्रिंटिंग व 09-10 अगस्त, 2023 को जरी जरदोजी ट्रेड में पात्र प्रशिक्षार्थियों के चयन के लिए ऑनलाइन https://msme.up.gov.in पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों के सापेक्ष आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार किया जाएगा ।
साक्षात्कार कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, में आहूत किया गया है। आवेदन कर्ता स्वयं प्रातः 10:30 बजे कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र पर वांछित अभिलेखों सहित साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो।आवश्यक प्रपत्र जो आवेदक को साथ में लाना है l साक्षात्कार के दौरान पोर्टल पर किये गये समस्त प्रपत्रों की छाया प्रति कार्यालय में जमा करानी है ।
Aug 06 2023, 17:36