*तीन बाल अपचारी चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक भी बरामद*
फर्रूखाबाद । कोतवाली सदर पुलिस द्वारा तीन बाल अपचारी चोरों को चोरी की मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार, , प्र0नि0 कोतवाली सदर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चोरी गयी मोटर साइकिल की घटना का खुलासा किया है ।
कार्यालय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर पुलिस द्वारा रविवार को हर्षित साध पुत्र सनी साध निवासी 2/100 जगत नारायण स्ट्रीट अपनी मोटर साइकिल चोरी होने के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली सदर मे अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई l विवेचना के दोरान मुखविर कि सूचना पर उप निरीक्षक ने मय पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुए मुखबिर द्वारा बताये स्थान डीपीवीपी ग्राउण्ड से तीन बाल अपचारियों को समय करीब 03.10 बजे चोरी की गयी मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान तीनों बाल अपचारियों ने बताया कि साहब हम लोग एक साथ भीड़-भाड़ वाले इलाके में मोटर साइकिल को टार्गेट करते है जैसे ही कोई व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल सड़क पर खड़ी करके चला जाता है तो हम लोग उसकी मोटर साइकिल को चुरा लेते है। साहब यह हम लोगों की पहली गलती है, आज हम लोग चोरी की मोटर साइकिल को बेचने की योजना के तहत डीपीवीपी ग्राउंड पहुँचे थे तभी पुलिस आ गयी और हम लोग भाग भी नहीं पाए और मौके पर ही पकड़ लिया । साहब गलती हो गयी माफ कर दो भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं होगी। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद कर ली है । इस दौरान सदर कोतवाली पुलिस के उ0नि0 सुबोध यादव,का0 अंकित पंवार,का0 हिमांशु मौजूद रहे ।
Aug 06 2023, 17:32