Delhincr

Aug 06 2023, 17:19

IRCTC ने सस्ते टूर पैकेज किया लॉन्च,आप देश ही नहीं विदेश घूमने का आंनद भीउठा सकते हैं आइये जानते हैं क्या है पैकेज

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) आपको सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि अब विदेश में भी सैर करने के लिए सस्ते टूर पैकेज लॅान्च कर रहा है।

 इसका फायदा उठाकर भारत के पडोसी देशों को भी नजदीक से जान सकते हैं। हाल ही में दिल्ली से काठमांडू एक टूर पैकेज लॅान्च किया गया है। इसमें आपको विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन के बाद श्रीलंका (Sri Lanka) की सैर भी कराई जाएगी। यही नहीं अन्य पैकेज की तरह आपको ठहरने व खाने-पीने की सभी सुविधाएं आईआरसीटीसी की ओर से ही मुहैया कराई जाएंगी। साथ ही आपकी सुरक्षा व गाइड की चिंता करने की भी आपको जरूरत नहीं है।

21 अगस्त से शुरू कर सकते हैं सैर

आपको बता दें कि दिल्ली से पोखरा के बीच की यात्रा 21 अगस्त को दिल्ली से शुरू होगी। जिसमें आप दिल्ली हवाई अड्डे से काठमांडू के लिए फ्लाइट से प्रस्थान करेंगे। काठमांडू में आपके ठहरने की व्यवस्था 3 स्टार होटल में की गई है। जितने दिन का भी टूर है प्रतिदिन आपको ब्रेकफास्ट लंच और डिनर कराया जाएगा, क्योंकि इनका पैसा पैकेज में इंक्लूड किया गया है। काठमांडू में आपको पशुपतिनाथ के दर्शन कराए जाएंगे। इसके अलवा पाटन और तिब्बत रिफ्यूजी कैंप आदि घूमने को मिलेगा। इसके अलावा भी यहां की प्रचलित जगहों को आप नजदीक से देख पाएंगे।

एसी बस से यात्रा का प्रबंध

आपको बता दें कि काठमांडू में घूमने के लिए आपको एसी डीलेक्स बस की व्यवस्था की गई है. साथ ही आपको हर जगह की जानकारी देने के लिए हिन्दी व अंग्रेजी में गाइड की व्यवस्था भी की गई है. आपको बता दे कि इस टूर की अवधि 6 दिन और 5 रात रखी गई है. खर्च की अगर बात करें तो प्रति व्यक्ति 48000 रुपए निर्धारित किया गया है. दो लोगों के कंबाइंड टिकट पर ये खर्च घटकर 38900 रुपए रह जाएगा. वहीं तीन लोगों के साथ सिर्फ 38000 रुपए में आपका टूर पूरा हो जाएगा. टूर का खर्च आप किस्तों में भी चूका सकते हैं।

Delhincr

Aug 06 2023, 16:23

आज पीएम मोदी ने रखी देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की नींव, कहा- भारत की गौरवशाली विरासत के बनेंगे प्रतीक


 नयी दिल्ली : एक ऐतिहासिक पहल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 24,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इन स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा

आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की नींव रखी. पीएम मोदी अक्सर अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन के साधनों के विकास पर जोर देते रहे हैं.

 यह देखते हुए कि रेलवे देश भर में लोगों के परिवहन का पसंदीदा साधन है, उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया है.

इस नजरिये से प्रेरित होकर देश भर में 1309 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत 24,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इन स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा. शहरों के दोनों किनारों के उचित विकास के साथ इन स्टेशनों को ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं. यह एकीकृत नजरिया रेलवे स्टेशन के आसपास केंद्रित शहर के पूरे विकास को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं.

अमृत रेलवे स्टेशनों के पु​नर्विकास की नींव रखने के दौरान अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से पहले देश में 6000 से भी कम रेलवे ओवरब्रिज और अंडरब्रिज थे. हालांकि अब यह बढ़कर 10,000 से अधिक हो गया है. जल्द ही सभी रेल ट्रैकों का विद्युतीकरण कर दिया जाएगा. पिछले नौ साल में सौर पैनलों से बिजली पैदा करने वाले रेलवे स्टेशनों की संख्या 1,200 से अधिक हो गई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि पुनर्विकसित किए जा रहे ये सभी रेलवे स्टेशन भारत की गौरवशाली विरासत के प्रतीक बनेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश में विपक्ष का एक धड़ा आज भी पुराने ढर्रे पर चल रहा है. देश ने आज की और भविष्य की जरूरतों की चिंता करते हुए संसद की आधुनिक ईमारत बनवाई. लेकिन विपक्ष के इस धड़े ने नई संसद का भी विरोध किया. हमने कर्तव्यपथ का भी विकास किया, तो इन्होंने उसका भी विरोध किया. उन्होंने कहा, ‘9 अगस्त वह तारीख है, जब ऐतिहासिक क्विट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत हुई थी. महात्मा गांधी ने यह मंत्र दिया था और क्विट इंडिया मूवमेंट ने स्वतंत्रता की तरफ भारत के कदमों में नई ऊर्जा पैदा कर दी थी. इसी से प्रेरित होकर आज पूरा देश हर बुराई के लिए कह रहा है क्विट इंडिया. चारों तरफ एक ही गूंज है भ्रष्टाचार क्विट इंडिया. 

परिवारवाद क्विट इंडिया, तुष्टिकरण क्विट इंडिया. आओ इस क्रांति के महीने में हम सभी हिंदुस्तानी 2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प लें.’

Delhincr

Aug 06 2023, 16:24

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में हुए आतंकियों से हुई मुठभेड़ में राजस्थान के बाबूलाल हुए शहीद, सीएम ने जताई संवेदना


जयपुर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए तीन जवानों में से एक जवान राजस्थान से है. आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में राजस्थान के जयपुर जिले के शाहपुरा क्षेत्र के निवासी व भारतीय सेना की 8 जाट रेजीमेंट के जाबांज बाबूलाल जाट शहीद हो गए।

आपको बता दें कि आतंकियों के खिलाफ सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. कुलगाम जिले के हलान वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में आतंकियों के होने की सूचना पर सेना ने सर्च अभियान चलाया था. इसमें कुलगाम पुलिस भी शामिल थी. इस दौरान आतंकियों से हुए मुठभेड़ में शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खोरा लाडखानी के हनुतपुरा निवासी बाबूलाल जाट ने अपनी शहादत दी. बता दें कि इस मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए थे. इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई. इसमें जयपुर के शाहपुरा क्षेत्र निवासी बाबूलाल जाट भी शामिल हैं.

सीएम ने ट्वीट कर जताई संवेदनाः सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि देश की रक्षा के लिए आतंकियों से लड़ते हुए जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शहीद हुए राजस्थान के वीर सपूत हवलदार बाबूलाल हरितवाल को सादर श्रद्धांजलि. दुःख की इस घड़ी में हम सभी उनके परिजनों के साथ पूर्ण संवेदना से खड़े हैं. आपके इस अदम्य साहस व सर्वोच्च बलिदान का देश सदा ऋणी रहेगा.

Delhincr

Aug 06 2023, 16:19

अनुपस्थिति या अमान्य मंजूरी के आधार पर भ्रष्टाचार के मामले की सुनवाई बीच में नहीं रोका जा सकता : सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली :सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अनुपस्थिति या अमान्य मंजूरी के आधार पर भ्रष्टाचार के किसी मामले की सुनवाई को बीच में नहीं रोका जा सकता है. 

न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने कहा कि मुकदमे के बीच में आरोपमुक्त करने की मांग करने वाली अंतरिम अर्जी सुनवाई योग्य नहीं है.बेंच ने कहा कि 'एक बार विशेष न्यायाधीश द्वारा संज्ञान ले लिया गया और आरोपी के खिलाफ आरोप तय कर दिया गया, तो उक्त अधिनियम की धारा 19(3) के मद्देनजर मुकदमे में न तो टॉयल को रोक जा सकता था और न ही बीच में रोका जा सकता है.

बेंच ने कहा कि 'मौजूदा मामले में हालांकि मंजूरी की वैधता का मुद्दा पहले भी उठाया गया था, लेकिन इसके लिए दबाव नहीं डाला गया था.उस स्थिति में प्रतिवादी-अभियुक्त के लिए खुला एकमात्र चरण कानून के अनुसार मुकदमे में अंतिम बहस में उक्त मुद्दे को उठाना था.

शीर्ष अदालत ने 16 अगस्त, 2018 के उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली कर्नाटक लोकायुक्त द्वारा दायर अपील को स्वीकार कर लिया. जिसमें आरोपी को भ्रष्टाचार निवारण की धारा 13 (2) के साथ धारा 13 (1) (ई) के तहत लगाए गए अपराधों से मुक्त कर दिया गया.शीर्ष अदालत ने कहा कि विशेष न्यायाधीश के उक्त आदेश को चुनौती देने वाली प्रतिवादी की याचिका में विशेष न्यायाधीश द्वारा दर्ज किए गए निष्कर्षों को उच्च न्यायालय द्वारा पलटा या बदला नहीं जा सकता था और न ही धारा 19 की उपधारा (3) में निहित विशिष्ट रोक को ध्यान में रखते हुए बदला जाना चाहिए था.बेंच ने कहा कि 'वह भी इस बारे में कोई राय दर्ज किए बिना कि वास्तव में प्रतिवादी-अभियुक्त को न्याय की विफलता कैसे हुई, जैसा कि उक्त उपधारा (3) में दर्शाया गया है.

शीर्ष अदालत ने कहा कि न तो प्रतिवादी ने दलील दी है और न ही उच्च न्यायालय ने यह राय दी है कि प्राधिकरण द्वारा मंजूरी देने में हुई त्रुटि के कारण प्रतिवादी को न्याय में कोई विफलता हुई है या नहीं. शीर्ष अदालत ने इस बात पर जोर दिया कि मंजूरी की वैधता के मुद्दे को जल्द से जल्द उठाना हमेशा वांछनीय होता है.उच्च न्यायालय ने पाया था कि कर्नाटक शहरी जल आपूर्ति और ड्रेनेज बोर्ड में कार्यकारी अभियंता के रूप में कार्यरत ए सुब्बेगौड़ा के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी अवैध और अधिकार क्षेत्र के बिना थी. यह आरोप लगाया गया कि सुब्बेगौड़ा ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की.

शीर्ष अदालत ने कहा कि यह नहीं कहा जा सकता है कि यदि मंजूरी अमान्य पाई जाती है, तो ट्रायल कोर्ट आरोपी को बरी कर सकता है और पार्टियों को उस चरण में धकेल सकता है जहां सक्षम प्राधिकारी कानून के अनुसार अभियोजन के लिए नई मंजूरी दे सकता है.पीठ ने इस बात पर जोर दिया कि उच्च न्यायालय विशेष अदालत के इस निष्कर्ष में हस्तक्षेप नहीं कर सकता था कि मंजूरी उचित और वैध थी, बिना कोई राय दर्ज किए कि वास्तव में आरोपी के साथ न्याय की विफलता हुई थी.

Delhincr

Aug 06 2023, 14:48

दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में आज भी होगी बारिश कैसा रहेगा मौसम आइए जानते है ताजा अपडेट


दिल्ली:- राजधानी दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोगो का हाल बेहाल था।बारिश होने से लोगो को कुछ राहत मिली शुक्रवार देर रात और शनिवार सुबह कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। सुबह साढ़े आठ बजे के बाद भी कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। इससे तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा। इससे उमस भरी गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली।

मौसम विभाग ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी कर रात में मध्यम स्तर की बारिश होने संभावना जताई थी। इसके अलावा रविवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद सोमवार और मंगलवार को बारिश होने की खास संभावना नहीं है।

अगले सप्ताह कैसा रहेगा मौसम?

अगले सप्ताह बुधवार से शुक्रवार के बीच हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 24 घंटे (शुक्रवार सुबह साढ़े आठ से शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे) में 53.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस दौरान आया नगर में सबसे अधिक 69.6 मिलीमीटर दर्ज हुई।

इसके अलावा मयूर विहार में 43.5 मिलीमीटर, पूसा में 34.5 मिलीमीटर, दिल्ली विश्वविद्यालय में 32.5 मिलीमीटर व रिज एरिया में 32.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सुबह साढ़े आठ बजे के बाद भी सफदरजंग में 2.2 मिलीमीटर बारिश हुई।

अगले सप्ताह कैसा रहेगा मौसम?

अगले सप्ताह बुधवार से शुक्रवार के बीच हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 24 घंटे (शुक्रवार सुबह साढ़े आठ से शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे) में 53.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस दौरान आया नगर में सबसे अधिक 69.6 मिलीमीटर दर्ज हुई।

इसके अलावा मयूर विहार में 43.5 मिलीमीटर, पूसा में 34.5 मिलीमीटर, दिल्ली विश्वविद्यालय में 32.5 मिलीमीटर व रिज एरिया में 32.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सुबह साढ़े आठ बजे के बाद भी सफदरजंग में 2.2 मिलीमीटर बारिश हुई।

इस दौरान पालम में सबसे अधिक दस मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा आया नगर में 5.2 मिलीमीटर, नजफगढ़ में पांच मिलीमीटर, पीतमपुरा में 4.5 मिलीमीटर और दिल्ली विश्वविद्यालय में 3.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस वजह से दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस से कम है।

इस बार अगस्त में पांच दिन में ही पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक बारिश

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में इस माह अगस्त के शुरुआती पांच दिनों में ही 69.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो सामान्य (42.6 मिलीमीटर) से 62 प्रतिशत अधिक है। इस लिहाज से इस बार अगस्त में शुरुआती पांच दिनों में ही अधिक बारिश हो चुकी है।

हवा की गुणवत्ता में हुआ सुधार

बारिश होने के कारण दिल्ली के एयर इंडेक्स में भी सुधार हुआ है। इस वजह से शनिवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 85 रहा, जो संतोषजनक श्रेणी में है। एक दिन पहले दिल्ली का

एयर इंडेक्स मध्यम श्रेणी में था।

फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 64, गाजियाबाद का 82 और नोएडा का एयर इंडेक्स 88 दर्ज किया गया जो संतोषजनक श्रेणी में है। एनसीआर के शहरों में ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में एयर इंडेक्स क्रमश: 108 और 116 रहा। इस वजह से इन दोनों शहरों में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही।

Delhincr

Aug 06 2023, 14:12

दिल्ली:एनसीआर में कल देर रात भूकंप के झटके किए गए महसूस 5.8 रही तीव्रता,अफगानिस्तान का हिंदुकुश रहा केंद्र

दिल्ली-दिल्ली एनसीआर में शनिवार रात करीब 9.34 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के ये झटके फरीदाबाद, गुरुग्राम, जम्मू-कश्मीर समेत पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कई इलाकों में महसूस हुए। 

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकुश पर्वत रहा, जहां रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई। झटकों से घबराकर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जा पहुंचे। 

भूकंप के झटके न केवल दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए बल्कि जम्मू-कश्मीर, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के भी कुछ इलाकों में महसूस हुए। हालांकि अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।

 

क्यों आता है भूकंप?

भूकंप तब आता है जब पृथ्वी की सबसे बाहरी परत के बड़े टुकड़े अचानक एक दूसरे के पीछे चले जाते हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक, तुर्किये का भूकंप एक स्ट्राइक-स्लिप भूकंप था। इसे समझने से पहले हमें पृथ्वी की संरचना को समझना होगा। पृथ्वी अलग-अलग हिस्सों में बंटी हुई है। ये हिस्से एक फॉल्ट लाइन पर मिलते हैं, जहां प्लेटें आमतौर पर एक-दूसरे से टकराती हैं। लेकिन कभी-कभी तनाव बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, तब प्लेटें बड़ी मात्रा में ऊर्जा निकालते हुए एक-दूसरे को तेजी से पार करती हैं। इस स्थिति में, दो प्लेटें एक-दूसरे को झटके देते हुए दो अलग-अलग दिशाओं में चली जाती हैं। यही प्रक्रिया भूकंप आने का कारण बनती है

Delhincr

Aug 05 2023, 17:36

फरीदाबाद में तेजी से बढ़ रहे है आई फ्लू अब तक 70 प्रतिशत आ चुके है आई फ्लू के मरीज,बरते ये सावधानियां

फरीदाबाद:- मानसून के साथ कई बीमारियां भी साथ आती है वायरल फीवर के बाद जिले में आइ फ्लू तेजी से फैल रहा है। निजी एवं सरकारी दाेनों अस्पताल में आंखों की ओपीडी में 70 प्रतिशत रोगी आइ फ्लू की समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं।

इनमें से दो से चार रोगी ऐसे भी होते हैं, जो घरेलू उपचार से राहत नहीं मिलने पर पहुंच रहे हैं। ऐसे लोगों को फ्लू अधिक परेशान कर रहा है। आइ फ्लू की समस्या स्कूल जाने वाले बच्चों में अधिक मिल रही है।

उल्लेखनीय है कि मानसून में लोग संक्रमण और बीमारियों से परेशान रहते हैं। ह्यूमिडिटी (आर्द्रता) के कारण कई तरह की बीमारियों और इन्फेक्शन का जोखिम बढ़ जाता है। इस मौसम में वायरल बुखार, त्वचा, पेट, आइ फ्लू की समस्या बढ़ने की आशंका रहती है।

इन दिनों में आंखों में संक्रमण तेजी से बढ़ रही हैं। लोग आंखों में दर्द, लालपन, पानी आना और आंखों में चिपचिपी की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। अकेले नागरिक अस्पताल की आंखों की ओपीडी में 150 से में 70 से 80 रोगी आइ फ्लू की समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं।

इसी प्रकार निजी अस्पताल में 50 रोगियों की ओपीडी में 30 रोगी आइ फ्लू के ही हैं। बता दें कि आइ फ्लू को कंजेटिवाइटिस भी कहा जाता है।

नागरिक अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता गोयल के अनुसार आंखों में हल्के दर्द और पानी निकलने से आइ फ्लू की समस्या की शुरुआत होती है और एक दिन में ही आंखों से चिपचिपा पदार्थ निकलने लगता है। इसके चलते लोगों को धुंधला दिखाई देना शुरू हो जाता है। इनके अनुसार कई लोग तो ऐसे भी आ रहे हैं, जिनका आई फ्लू घरेलू उपचार से ठीक नहीं हुआ। ऐसे लोगों में अधिक समस्या हो रही है।

आई फ्लू के लक्षण

आंखें लाल होना और सूजन आना।

आंखों से खून भी आ सकता है।

खुजली, दर्द और गड़न महसूस होना।

आंखों से लगातार पानी आना।

पलकों पर सूजन व खुजली होना।

धुंधला नजर आना।

पलकें आपस में चिपक जाती हैं।

तेज रोशनी चुभती है।

यह सावधानी बरतें 

- आइ फ्लू पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना चाहिए।

- आइ फ्लू के व्यक्ति को काला चश्मा पहनकर रखना चाहिए।

- आइ फ्लू होने पर आंखों की ठंडे पानी या बर्फ से सिकाई करनी चाहिए।

- बार-बार आंखों को छूने से बचना चाहिए।

- तेज धूप या रोशनी में निकलने से परहेज करें।

- गुलाब जल सहित अन्य घरेलू उपचार से आंखों को हानि पहुंचती है।

Delhincr

Aug 05 2023, 17:01

दिल्ली:दिल्ली से रांची जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 2172 तकनीकी खराबी के चलते वापस लौटी


दिल्ली:- दिल्ली से रांची जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 2172 तकनीकी खराबी के चलते दिल्ली लौट आई।

बताया जा रहा है कि फ्लाइट ने सुबह 7:40 पर उड़ान भरी और 8:20 पर प्लेन को वापस लौटना पड़ा। 

एयरलाइन कंपनी का कहना है कि दिल्ली से रांची तक चलने वाली इंडिगो की उड़ान 6E 2172 में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते फ्लाइट को वापस दिल्ली लौटना पड़ा।

Delhincr

Aug 05 2023, 16:25

दिल्ली:1984 सिख विरोधी दंगे में आरोपित कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को कोर्ट में किया गया पेश, पीड़ितों का प्रदर्शन जारी


दिल्ली: 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में आरोपित कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को शुक्रवार को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर अग्रिम जमानत मिलने के बाद शनिवार को राउज एवेन्यू स्थित मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया.

जमानत मिलने के बाद अब टाइटलर को गिरफ्तारी का खतरा नहीं है. दोपहर 12 बजे एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) विधि गुप्ता आनंद की कोर्ट में टाइटलर को पेश किया गया. टाइटलर की पेशी को देखते हुए कोर्ट परिसर के गेट से लेकर दूसरी मंजिल पर स्थित कोर्ट रूम तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है. यहां बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं.

दरअसल, जगदीश टाइटलर के खिलाफ सीबीआई द्वारा 20 मई को दायर की गई सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए 26 जुलाई को एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विधि गुप्ता आनंद ने टाइटलर को समन जारी किया था. समन जारी कर कोर्ट ने टाइटलर को पांच अगस्त को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था. 

आज टाइटलर की पेशी के दौरान कोर्ट परिसर के बाहर दिल्ली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने प्रदर्शन का ऐलान किया है. बता दें कि 1984 के सिख दंगा पीड़ितों का केस डीएसजीएमसी ही लड़ रही है.दंगा पीड़ितों ने टाइटलर को कोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने का विरोध करते हुए शुक्रवार को भी कोर्ट परिसर के बाहर प्रदर्शन किया था.

जगदीश टाइटलर को सजा और खुद के लिए न्याय की मांग को लेकर आज भी पीड़ित की तरफ से प्रदर्शन करने की तैयारी है।

Delhincr

Aug 05 2023, 13:45

दिल्ली:राजधानी में मौसम ने फिर ली करवट एनसीआर समेत कई इलाकों में हुई बारिश


दिल्ली:- दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। दिल्ली में झमाझम बारिश हो रही है। दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली में कई दिनों से बारिश का दौर थम गया था, जिसके बाद तापमान में वृद्धि हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को आकाश में बादल छाए रहेंगे। दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के भी कुछ इलाकों में बारिश हुई है। 

फरीदाबाद और पलवल में भी हुई बारिश

दिल्ली से सटे फरीदाबाद और पलवल में भी तेज बारिश हुई है, जिससे चिपचिपी गर्मी से जूझ रहे लोगों राहत की सांस ली। बता दें कि दिल्ली और नोएडा के कुछ इलाकों में शुक्रवार सुबह भी बारिश हुई थी। 

दस दिन बाद दिल्ली में मध्यम स्तर में रही हवा की गुणवत्ता

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर थोड़ा बढ़ने के कारण दस दिन बाद शुक्रवार को हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में पहुंच गई। लेकिन एनसीआर के शहरों में हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में बरकरार रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार हल्की वर्षा होने के कारण शनिवार और रविवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स संतोषजनक श्रेणी में रहने की संभावना है। इसके बाद सोमवार को हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में पहुंच सकती है।

सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 105 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में है। इससे पहले 25 जुलाई को दिल्ली का एयर इंडेक्स मध्यम श्रेणी में 102 था। इसके बाद 26 जुलाई से तीन अगस्त तक हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में थी। शनिवार को फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 65, गाजियाबाद का एयर इंडेक्स 90, ग्रेटर नोएडा का 98 और नोएडा का एयर इंडेक्स 98 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में है।

शनिवार को भी हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, कई इलाकों में शनिवार को हल्की वर्षा हो सकती है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।