*अमृत भारत योजना के तहत फर्रुखाबाद स्टेशन का 17 करोड़ की लागत से होगा विकास*
फर्रुखाबाद । अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत फर्रुखाबाद जंक्शन को पुनर विकसित किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री और रेल मंत्री द्वारा फर्रुखाबाद जंक्शन को अमृत भारत योजना मैं सम्मिलित किए जाने पर सांसद मुकेश राजपूत ने आभार व्यक्त किया है । भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री और रेल मंत्री ने फर्रुखाबाद को अमृत भारत योजना में सम्मिलित करने पर उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फर्रुखाबाद स्टेशन आधुनिक गांव सुविधाओं से लैस किया जाएगा जिससे किसी भी जाति को परेशानी ना हो ।
उन्होंने कहा कि 17 करोड़ की लागत से स्टेशन पर विकास कार्य कराए जाएंगे । उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाई जाएगी स्वचालित सीढ़ियां और वृद्धजनों के लिए लिफ्ट और 12 मीटर चौड़ा परनामी क्षेत्र रहेगा । उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है । उन्होंने कहा कि ट्रेनें और बढ़ाए जाने के संबंध में रेल मंत्री को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा जाएगा जिसमें अमृतसर देहरादून भिंड मुरैना के लिए ट्रेनों का संचालन किया जाए । इस मौके पर विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, विधायक नागेंद्र सिंह, विधायक सुशील शाक्य पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, विधान परिषद सदस्य प्रांशु द्विवेदी, रेल विभाग के अधिकारियों के अलावा संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे ।
Aug 06 2023, 17:04