*मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में आई फ्लू के मरीजों की जनसंख्या सर्वाधिक,डॉक्टरों द्वारा आई फ्लू बचाव के लिए नहीं दी जा रही मरीज को कोई जानकारी*
अमृतपुर/ फर्रुखाबाद । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगाया गया। जिसमें आंख तथा खाज खुजली के मरीजों की भरमार रही।जिसमे मरीजों की देखभाल कर निशुल्क दवाई वितरित की गई। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया जाता है।जिसमें मरीजों की निशुल्क जांच व देखभाल कर मरीजों को निशुल्क दवा वितरित की जाती है।
वर्तमान में आई फ्लू का कहर बरस रहा है।जिसके चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।डॉ गौरव वर्मा व डॉ. रजत कटियार द्वारा मरीजों की देखरेख कर दवाई दी गई। इसमें लगभग 150 से अधिक मरीजों का पंजीकरण कर दवाई वितरित की गई।डॉ रजत कटियार ने बताया है कि सबसे अधिक आंख व खाज,खुजली के मरीज रहे। आई फ्लू का कहर बढ़ता जा रहा है। आई फ्लू ग्रामीण क्षेत्रों में पनप रहा है। आई फ्लू को लेकर सरकार द्वारा किए गए इंतजाम फेल होते हुए नजर आ रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में सभी लोग चश्मे का इस्तेमाल कर रहे हैं। आई फ्लू ग्रामीण क्षेत्रों में एक घर में प्रत्येक व्यक्ति को है। आई फ्लू वायरस ने 30% ग्रामीण हुए ग्रसित। कहीं-कहीं तो पूरा परिवार ही आई फ्लू वायरस से ग्रस्त मिला। जिसमें डॉ गौरव वर्मा , डॉ. रजत कटियार, ज्ञान पाल फार्मासिस्ट, पवन कुमार एलटी, राकेश कुमार वार्ड बॉय, अमित कुमार काउंसलर, आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।
Aug 06 2023, 16:44