*गंगा मार्ग पर स्ट्रीट लाइट का पोल गिरने से बाइक सवार की मौत, आनन फानन में सीएचसी में कराया भर्ती*
फर्रुखाबाद ।बूढ़ी गंगा मार्ग पर नगर पंचायत की स्ट्रीट लाईट का पोल लगा हुआ था l पोल अचानक गंगा घाट से वापस आ रहे बाईक सवार युवक के ऊपर गिरने पर गभीर रूप से घायल हो गया । आस पास के लोगों ने बाइक सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
थाना शमशाबाद के शाहजहांपुर मुख्य मार्ग पर बूढ़ी गंगा घाट पर रिश्तेदारी में एक महिला के अंतिम संस्कार में शामिल होने युवक आया था । महिला का अंतिम संस्कार कर ढाईघाट से युवक वापस लौट रहा था । बरसात होने के कारण स्ट्रीट लाइट का पोल बाईक सवार के ऊपर आ गिरा ।अचानक पोल गिरने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया ।
घटना देखकर राहगीरों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में भर्ती कराया ,जहाँ डॉक्टर ने बाईक सवार युवक को मृत घोषित कर दिया । जनपद एटा के नयागांव थाना क्षेत्र के गांव खिरिया निवासी सरजू को मृत घोषित किया l मृतक सरजू अपने मामा नबाबगंज थाना क्षेत्र के गांव घमुईया रसूलपुर में आया था ।
Aug 06 2023, 16:43