Motihari

Aug 06 2023, 15:11

अमृत भारत स्टेशन योजना से जुड़ा मोतिहारी स्टेशन, अब होगा वर्ल्ड क्लास का बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन

मोतिहारी - बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना से जुड़ गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल मूड में पुनर्विकास का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर रेलवे प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन पूर्व केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री सांसद राधा मोहन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि रेलवे जीवन की लाइफ लाइन है। और जब से नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में आई है तब से लगातार रेलवे मे नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं। रेल के लिए किए गए कई कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज पूरे भारत के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास प्रधानमंत्री के हाथों हो रहा है। इसी में बापूधाम मोतिहारी भी शामिल है।इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया। 

उन्होंने कहा कि मोतिहारी रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण में 2 सौ 5 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। कुल 21 एकड़ में स्टेशन का इंफ्रास्ट्रक्चर होगा, जो बिल्कुल ही अत्याधुनिक एवं सभी सुविधाओं से लैस रहेगा। आगामी 40 वर्षों की आबादी को ध्यान में रखकर बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। जो अपने आप में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के स्वरूप में दिखेगा। 

इस अवसर पर राज्य सरकार के पूर्व मंत्री एवं नगर विधायक प्रमोद कुमार, गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, हरसिद्धि विधायक कृष्ण नंदन पासवान, पूर्व विधायक सचिंदर प्रसाद सिंह, नगर निगम निगम के डिप्टी मेजर डॉ लाल बाबू प्रसाद, समस्तीपुर के रेलवे अधिकारी के अलावा स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार सहित भारी संख्या में रेल अधिकारी वह भाजपा नेता सहित लोग मौजूद थे।

Motihari

Aug 05 2023, 16:28

स्तनपान सप्ताह: चौपाल लगाकर महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक

मोतिहारी:

विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जिले के मधुबन,फेन्हारा,सुगौली, रक्सौल, हरसिद्धि प्रखंडों में चौपाल लगाकर, दीवाल लेखन व बच्चों के साथ रैली निकाल कर स्तनपान के महत्वपूर्ण बातें बताते हुए जागरूकता फैलाई जा रही है।इस सम्बन्ध में जिले के आईसीडीएस के डीपीओ कविता कुमारी ने बताया कि बाल विकास परियोजना द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह मनाते हुए गतिविधि के तौर पर स्तनपान संबंधी दीवाल लेखन, चौपाल के साथ अन्य कार्यक्रमों के द्वारा जन जागरूकता फैलाई जा रही है। ताकि महिलाओं को स्तनपान का महत्व बताया जा सकें। नवजात व छोटे शिशुओं के लिए माता का स्तनपान अमृत के समान है। स्तनपान कराए जाने से शिशुओं में बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता,वहीँ डायरिया, दस्त जैसे कई प्रकार की बीमारियों के खतरों से बचाव होता है। 

- स्तनपान सप्ताह पर महिलाओं को किया जाता है जागरूक-

सीडीपीओ मधुबन कुमारी रेखा एवं आईसीडीएस के जिला समन्वयक अमृता श्रीवास्तव ने बताया कि

विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान मधुबन के विभिन्न आंगनवाड़ी  सेविकाओं द्वारा चौपाल लगाकर जानकारी दी जा रही है की नवजात को छः माह तक केवल और केवल स्तनपान कराए,एक बूंद पानी भी नही दें इस विषय मे विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए उन्हें इनके फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अमृता श्रीवास्तव ने कहा की बदलते परिवेश में अधिकांश महिलाएं अपने नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने में थोड़ा परहेज करती हैं ,यह बच्चों के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है।

- दो वर्षों तक कराए स्तनपान : 

शिशु को जन्म के पश्चात छः माह तक तो सिर्फ माँ का दूध ही सेवन कराना जरूरी है ही, इसके बाद भी कम से कम दो वर्षों तक ऊपरी आहार के साथ स्तनपान भी जरूरी है। तभी शिशु का सर्वांगीण शारीरिक व मानसिक विकास और स्वस्थ शरीर का निर्माण होगा। साथ ही रोग-प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूती मिलेगी और संक्रामक रोग से भी दूर रहेगा। इसलिए, स्तनपान कराने वाली सभी माताओं को पुराने ख्यालातों और अवधारणाओं से बाहर आकर दो वर्षों तक अपने शिशु को स्तनपान कराना चाहिए। 

- स्तनपान से लाभ :

- 05 वर्ष तक की उम्र के बच्चों की मृत्यु दर में कमी लाता है। 

- दस्त के प्रकरणों को रोकता है। 

- निमोनिया के प्रकरणों को रोकता है। 

- बच्चों की बौद्धिक क्षमता में सुधार करता है। 

- स्तन कैंसर से बचाव करता है। 

- मोटापा कम करता है।

Motihari

Aug 05 2023, 16:16

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रशिक्षिका सोनी राज द्वारा ग्रामीण 100 युवा लड़कियों को प्रशिक्षण हुआ संपन्न

मोतिहारी: आज दिनांक 5 अगस्त 2023 को पूर्वी चंपारण जिला में पहल परियोजना के अंतर्गत मोतिहारी प्रखंड के 100 युवा किशोरियों को आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कैंप का दूसरे दिन का आयोजन नव युवक पुस्तकालय, मोतिहारी में सेंटर फॉर कैटलाईजिग चेंज के द्वारा किया गया। पूर्वी चंपारण जिंला के मोतिहारी प्रखंड में पहल प्लस परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा हैl 

इस परियोजना के अंतर्गत पंचायत के महिला जनप्रतिनिधियों को महिलाओं एवं ल़डकियों से जुड़े विभिन्न सामाजिक मुद्दों यथा बाल विवाह, ल़डकियों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य, लिंग आधारित भेदभाव, दहेज, महिलाओं एवं ल़डकियों की सुरक्षा आदि पर जागरूक किया जा रहा है ताकि वे इन मुद्दों पर प्रमुखता से आवाज उठा सकें l इसी कड़ी में 4 और 5 अगस्त 2023 को ल़डकियों का दो दिवसीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कैंप का दूसरे दिन आयोजित किया जा रहा है ।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से जय जय मंडल, अग्नि शामक पदाधिकारी, मोतिहारी, सुषमा कुमारी, महिला थाना अध्यक्ष, मोतिहारी, राजकुमार झा, थाना प्रभारी नाका नंबर, संदीप ओझा, सी थ्री,राज्य प्रमुख, सोनी कुमारी, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सह आत्म सुरक्षा प्रशिक्षिका आदि ने मिलकर किया.

प्रशिक्षण का आखरी दिन समापन में महिला थाना अध्यक्ष सुषमा कुमारी ने लड़कियों को अपना नंबर देते हुए कहा की अगर किसी भी प्रकार का हिंसा या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें सूचना दे, आपका परिचय गोपनीय रहेगा। को अगर ना पड़े तो बेहिचक अपना हमें कॉल कर सकते हैं।

राजकुमार झा,थाना प्रभारी ने लड़कियों को संबोधित करते हुए कहा की पुलिस से डरने की जरूरत नहीं, हम सब आपके सहयोग के लिए है, आत्म सुरक्षा की गुर सीखिए और अपने गांव की लड़कियों को भी सीखिए ताकि वो सभी में आत्म विश्वास।

 जय जय मंडल, अग्नि शामक पदाधिकारी, मोतिहारी ने लड़कियों को देश का भविष्य बताया और सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस प्रशिक्षण को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया।

सी थ्री के राज्य प्रमुख संदीप ओझा ने प्रतिभागियों को सी थ्री के कार्यों के बारे मे बताया और इस प्रशिक्षण के बाद ल़डकियों को अपने क्षेत्र के अन्य ल़डकियों को भी इस गुण को बताने कहा और हौसला बढ़ाते हुए किसी भी प्रकार के हिंसा का विरोध करने को कहा गया। 

इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक सोनी राज ने ल़डकियों को अपने आत्मरक्षा हेतु प्रयोग किए जाने वाले टेक्निक के बारे मे बताया l प्रशिक्षण के बाद ल़डकियों के आत्मविश्वास में वृद्धि देखी गई।जिला समन्वयक आदित्य राज एवं परियोजना से जुड़े अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे l

Motihari

Aug 05 2023, 16:12

जिलाधिकारी ने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मधुबन प्रखंड एवं पकडीदयाल अनुमंडल कार्यालय का किया निरीक्षण


मोतिहारी: आज दिनांक 05 अगस्त 2023 को जिलाधिकारी, मोतिहारी द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मधुबन प्रखंड एवं पकडीदयाल अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण किया गया ।

 निरीक्षण के क्रम मे कार्यालय परिसर में उपस्थित आमजन से बातचीत कर उनकी समस्या से वे अवगत हुए, साथ ही कार्य को ससमय निष्पादन हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी पकड़ीदयाल, PGRO पकड़ीदयाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाअधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे ।

Motihari

Aug 05 2023, 11:44

मोतिहारी में PFI के दो सदस्य गिरफ्तार


 चंपारण(मोतिहारी) जिले में प्रतिबंधित PFI के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई हुई है। ATS के सहयोग से NIA ने PFI के ०2 एक्टिव सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी चकिया के ऑफिसर कॉलोनी वार्ड 21 से की गई है। इनके पास से एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ है.जांच एजेंसी दोनों से पूछताछ कर रही है। कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई गई है

पकड़े गए PFI सदस्यों में मोहम्मद कैफ और मोहम्मद शाहिद रजा शामिल हैं। बताया जा रहा है कि PFI के मास्टर ट्रेनर उस्मान सुल्तान की निशानदेही पर NIA ने दोनों को गिरफ्तार किया है। उस्मान सुल्तान की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है। उससे पूछताछ में इन दोनों की गतिविधियों का खुलासा हुआ। उसके बाद जांच एजेंसियों ने मोतिहारी में कार्रवाई की।

जानकारी के मुताबिक मोहम्मद कैफ और शाहिद रजा दोनों बड़े शातिर हैं। PFI की गतिविधियां सुचारू रूप से चलाने और पहचान छुपाने के लिए दोनों आम जनों में जुड़े रहते हैं। 

दोनों ने चकिया में अपना कारोबार भी कर रखा है। मोहम्मद कैफ गिट्टी बालू का कारोबार करता है। उसकी दुकान ऑफिसर्स कॉलोनी में ही है जबकि, शाहिद रजा केसरिया रोड में कपड़े की दुकान चलाता है। यह दोनों गुप्त तरीके से इलाके में PFI की गतिविधियां संचालित करते हैं और नए-नए लोगों को PFI से जोड़ने का काम करते हैं। 

इलाके के लोगों का कहना है कि इन दोनों से गहनता के साथ पूछताछ की गई तो कई और नाम सामने आ सकते हैं

Motihari

Aug 04 2023, 19:53

सुप्रीम कोर्ट राहुल गांधी को मिली राहत पर कांग्रेस में खुशी की लहर, जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

मोतिहारी : आज जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ई० शशिभूषण राय ऊर्फ गप्पु राय जी के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी के पक्ष में आए फैसले से खुश होकर मोतिहारी गांधी चौक पर जश्न मनाया गया।

इस अवसर पे वहां उपस्थित पत्रकार बंधुओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ई० शशिभूषण राय ऊर्फ गप्पु राय ने कहा के सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल जी पर आया फैसला नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है। सच को परेशान किया जा सकता है लेकिन पराजित नहीं किया जा सकता ।

कहा कि राहुल गांधी जी को सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलना सच की जीत है, उनकी सज़ा पर रोक न केवल न्याय की जीत है, बल्कि देश के अरबों न्यायप्रिय सच्चे लोगों की जीत भी है। यह हर एक उस देशवासी की जीत है जिसने नफरत की बजाय मोहब्बत को चुना है। सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला सत्य और न्याय की पुष्टि करने वाला है।

भाजपा की पूरी मशीनरी के निरंतर प्रयासों के बावजूद श्री गांधी ने हार मानने, झुकने या दबने से इंकार करते हुए न्यायिक प्रक्रिया में अपना विश्वास जताया। भाजपा के नेताओं का श्री गांधी के खिलाफ साजिश आज बेनकाब हो गई है। यह फैसला असत्य पर सत्य की जीत का फैसला है।

Motihari

Aug 04 2023, 13:58

जिला प्रशासन के जनता दरबार मे उमड़ी फरियादियों की भीड़,110 आवेदन कर्ताओं की समस्याओं पर हुई सुनवाई

मोतिहारी : आज 04 जुलाई को डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर के विभिन्न प्रखंडों से आए 110 आवेदन कर्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई की गई ।

प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समस्या का विधिसंगत निदान सुनिश्चित किया जाएगा ।

स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, पंचायती राज विभाग, भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व आदि विभाग के आवेदन को शीघ्र निष्पादन हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस नोडल पदाधिकारी जनता दरबार , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Motihari

Aug 03 2023, 20:05

मोतिहारी में अपराध नियंत्रण को ले चार सहायक थाने शीघ्र किए जाएंगे प्रारम्भ

मोतिहारी : जिले में अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु जिले में चार सहायक थाना शीघ्र ही शुरु होगा। 

इसे लेकर आज जिले के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के द्वारा पकड़ीदयाल अनुमंडल अंतर्गत गढ़ैया ओ०पी० प्रारम्भ करने से पूर्व स्थल का निरीक्षण किया गया तथा इसके अतिरिक्त पकड़ीदयाल अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की गई। 

बैठक में थानाध्यक्षों को अपराध नियंत्रण एंव विधि- व्यवस्था संधारण हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक के द्वारा चकिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया की नए सहायक थाना को प्रारम्भ करने की दिशा में कार्रवाई करेंगे।

मोतिहारी से सनोज कुमार की रिपोर्ट

Motihari

Aug 03 2023, 19:44

निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत मुकेश सहनी पहुंचे पूर्वी चंपारण, लोगों ने किया भव्य स्वागत

मोतिहारी : वीआईपी सुप्रीमो व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत आज पूर्वी चंपराण के केसरिया पहुंचे। जहाँ चम्पारण सीमा जगिरहाँ पर समाज सेवी वरुण सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया। वही पितांबर चौक, महम्मदपुर, नयागांव होते हुए सेम्भुआपुर पहुंच कर एक जन सभा को संबोधित किया। 

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सहनी ने साफ संदेश दे दिया कि उन्हें निषाद आरक्षण के अलावा कोई शर्त मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नहीं बनना, हमें निषाद आरक्षण चाहिए। 

उन्होंने लोगों को अपने समाज के लिए संघर्ष करने तथा साथ देने की अपील करते हुए कहा कि आज तक आपने अन्य पार्टी को वोट देते आए हैं। लेकिन ये कभी भी आपके परेशानी में नहीं आए। आपके हक अधिकार की बात तक नहीं की। उन्होंने कहा कि आज हम आपके हक और अधिकार के लिए लड़ रहे हैं। 

मुकेश सहनी ने कहा कि आप अपने बेटे को अपने पार्टी को वोट दीजिए, तभी वह आपका हक और आपका अधिकार दिलाएगा। वही पार्टी के जिला सचिव व पार्षद पति विनोद कुमार वेदर्दी ने गाना के माध्यम से पार्टी का गुणगान किया तथा अपने समाज के लोगों को पार्टी मजबूत करने का अवहान किया।

मौके पर सीमा कुशवाहा, जिलाध्यक्ष अशोक सहनी, प्रखंड अध्यक्ष गनु सहनी, अर्जुन सहनी, अजय कुमार चौधरी, मंजय सहनी, साजिद अंसारी, मुखिया चन्देश्वर सहनी समेत कई लोग उपस्थित थे।

Motihari

Aug 03 2023, 16:12

कालाजार उन्मूलन को लेकर गठित छिड़काव दल कर्मियों के प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

मोतिहारी : कालाजार उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छिड़काव दल के गठन के साथ ही कर्मियों को प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। ताकि प्रशिक्षित होकर वे सही मात्रा में दवा छिड़काव कर कालाजार के वाहक बालू मक्खियों को समाप्त कर जिले को कालाजार मुक्त बना सकें।

इस संबंध में जिले के वेक्टर नियंत्रण रोग पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा ने बताया कि जिले के 26 प्रखंडों ( घोड़ासहन को छोड़कर ) बाकी चिह्नित स्थानों पर आईआरएस दूसरे चक्र का छिड़काव प्रारम्भ होगा, जो अगले 60 कार्य दिवस तक चलेगा। इस अभियान की सफलता के लिए बैनर, पोस्टर के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा। 

प्रभावित स्थानों पर छः फीट तक होगा छिड़काव

-भीबीडीसीओ डॉ शर्मा एवं पिरामल के डीपीओ मुकेश कुमार ने बताया कि कालाजार प्रभावित स्थानों में घरों की दीवारों, गौशाला व अन्य स्थानों पर छः फीट तक दलकर्मी छिड़काव करेंगे। उन्होंने लोगों से घरों के आसपास साफ सफाई करने की बातें बताई । वहीं भीडीसीओ धर्मेंद्र कुमार ने कालाजार के लक्षण की जानकारी देते हुए बताया कि बालू मख्खी के काटने से कालाजार होता है। जिसमें 14 दिनों से अधिक बुखार आना, भूख कम लगना, शरीर में पीलापन और वजन घटना, तिल्ली और लिवर का आकार बढ़ना, त्वचा सूखी, पतली होना आदि कालाजार के मुख्य लक्षण हैं। इससे पीड़ित होने पर शरीर में तेजी से खून की कमी होने लगती है। ऐसे रोग के लक्षण होने पर सरकारी अस्पताल में जाँच कराएं। इलाज व दवाओं की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध है। 

मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक संध्या कुमारी,शिविर प्रभारी विनोद राम सहित जिले के मोतिहारी, कल्याणपुर, केसरिया, कोटवा, हरसिद्धि, पकड़ीदयाल, आदापुर, नरकटिया व अन्य प्रखंडों के दलकर्मियों उपस्थित थे।