दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में आज भी होगी बारिश कैसा रहेगा मौसम आइए जानते है ताजा अपडेट


दिल्ली:- राजधानी दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोगो का हाल बेहाल था।बारिश होने से लोगो को कुछ राहत मिली शुक्रवार देर रात और शनिवार सुबह कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। सुबह साढ़े आठ बजे के बाद भी कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। इससे तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा। इससे उमस भरी गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली।

मौसम विभाग ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी कर रात में मध्यम स्तर की बारिश होने संभावना जताई थी। इसके अलावा रविवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद सोमवार और मंगलवार को बारिश होने की खास संभावना नहीं है।

अगले सप्ताह कैसा रहेगा मौसम?

अगले सप्ताह बुधवार से शुक्रवार के बीच हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 24 घंटे (शुक्रवार सुबह साढ़े आठ से शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे) में 53.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस दौरान आया नगर में सबसे अधिक 69.6 मिलीमीटर दर्ज हुई।

इसके अलावा मयूर विहार में 43.5 मिलीमीटर, पूसा में 34.5 मिलीमीटर, दिल्ली विश्वविद्यालय में 32.5 मिलीमीटर व रिज एरिया में 32.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सुबह साढ़े आठ बजे के बाद भी सफदरजंग में 2.2 मिलीमीटर बारिश हुई।

अगले सप्ताह कैसा रहेगा मौसम?

अगले सप्ताह बुधवार से शुक्रवार के बीच हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 24 घंटे (शुक्रवार सुबह साढ़े आठ से शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे) में 53.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस दौरान आया नगर में सबसे अधिक 69.6 मिलीमीटर दर्ज हुई।

इसके अलावा मयूर विहार में 43.5 मिलीमीटर, पूसा में 34.5 मिलीमीटर, दिल्ली विश्वविद्यालय में 32.5 मिलीमीटर व रिज एरिया में 32.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सुबह साढ़े आठ बजे के बाद भी सफदरजंग में 2.2 मिलीमीटर बारिश हुई।

इस दौरान पालम में सबसे अधिक दस मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा आया नगर में 5.2 मिलीमीटर, नजफगढ़ में पांच मिलीमीटर, पीतमपुरा में 4.5 मिलीमीटर और दिल्ली विश्वविद्यालय में 3.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस वजह से दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस से कम है।

इस बार अगस्त में पांच दिन में ही पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक बारिश

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में इस माह अगस्त के शुरुआती पांच दिनों में ही 69.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो सामान्य (42.6 मिलीमीटर) से 62 प्रतिशत अधिक है। इस लिहाज से इस बार अगस्त में शुरुआती पांच दिनों में ही अधिक बारिश हो चुकी है।

हवा की गुणवत्ता में हुआ सुधार

बारिश होने के कारण दिल्ली के एयर इंडेक्स में भी सुधार हुआ है। इस वजह से शनिवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 85 रहा, जो संतोषजनक श्रेणी में है। एक दिन पहले दिल्ली का

एयर इंडेक्स मध्यम श्रेणी में था।

फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 64, गाजियाबाद का 82 और नोएडा का एयर इंडेक्स 88 दर्ज किया गया जो संतोषजनक श्रेणी में है। एनसीआर के शहरों में ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में एयर इंडेक्स क्रमश: 108 और 116 रहा। इस वजह से इन दोनों शहरों में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही।

दिल्ली:एनसीआर में कल देर रात भूकंप के झटके किए गए महसूस 5.8 रही तीव्रता,अफगानिस्तान का हिंदुकुश रहा केंद्र

दिल्ली-दिल्ली एनसीआर में शनिवार रात करीब 9.34 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के ये झटके फरीदाबाद, गुरुग्राम, जम्मू-कश्मीर समेत पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कई इलाकों में महसूस हुए। 

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकुश पर्वत रहा, जहां रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई। झटकों से घबराकर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जा पहुंचे। 

भूकंप के झटके न केवल दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए बल्कि जम्मू-कश्मीर, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के भी कुछ इलाकों में महसूस हुए। हालांकि अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।

 

क्यों आता है भूकंप?

भूकंप तब आता है जब पृथ्वी की सबसे बाहरी परत के बड़े टुकड़े अचानक एक दूसरे के पीछे चले जाते हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक, तुर्किये का भूकंप एक स्ट्राइक-स्लिप भूकंप था। इसे समझने से पहले हमें पृथ्वी की संरचना को समझना होगा। पृथ्वी अलग-अलग हिस्सों में बंटी हुई है। ये हिस्से एक फॉल्ट लाइन पर मिलते हैं, जहां प्लेटें आमतौर पर एक-दूसरे से टकराती हैं। लेकिन कभी-कभी तनाव बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, तब प्लेटें बड़ी मात्रा में ऊर्जा निकालते हुए एक-दूसरे को तेजी से पार करती हैं। इस स्थिति में, दो प्लेटें एक-दूसरे को झटके देते हुए दो अलग-अलग दिशाओं में चली जाती हैं। यही प्रक्रिया भूकंप आने का कारण बनती है

फरीदाबाद में तेजी से बढ़ रहे है आई फ्लू अब तक 70 प्रतिशत आ चुके है आई फ्लू के मरीज,बरते ये सावधानियां

फरीदाबाद:- मानसून के साथ कई बीमारियां भी साथ आती है वायरल फीवर के बाद जिले में आइ फ्लू तेजी से फैल रहा है। निजी एवं सरकारी दाेनों अस्पताल में आंखों की ओपीडी में 70 प्रतिशत रोगी आइ फ्लू की समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं।

इनमें से दो से चार रोगी ऐसे भी होते हैं, जो घरेलू उपचार से राहत नहीं मिलने पर पहुंच रहे हैं। ऐसे लोगों को फ्लू अधिक परेशान कर रहा है। आइ फ्लू की समस्या स्कूल जाने वाले बच्चों में अधिक मिल रही है।

उल्लेखनीय है कि मानसून में लोग संक्रमण और बीमारियों से परेशान रहते हैं। ह्यूमिडिटी (आर्द्रता) के कारण कई तरह की बीमारियों और इन्फेक्शन का जोखिम बढ़ जाता है। इस मौसम में वायरल बुखार, त्वचा, पेट, आइ फ्लू की समस्या बढ़ने की आशंका रहती है।

इन दिनों में आंखों में संक्रमण तेजी से बढ़ रही हैं। लोग आंखों में दर्द, लालपन, पानी आना और आंखों में चिपचिपी की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। अकेले नागरिक अस्पताल की आंखों की ओपीडी में 150 से में 70 से 80 रोगी आइ फ्लू की समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं।

इसी प्रकार निजी अस्पताल में 50 रोगियों की ओपीडी में 30 रोगी आइ फ्लू के ही हैं। बता दें कि आइ फ्लू को कंजेटिवाइटिस भी कहा जाता है।

नागरिक अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता गोयल के अनुसार आंखों में हल्के दर्द और पानी निकलने से आइ फ्लू की समस्या की शुरुआत होती है और एक दिन में ही आंखों से चिपचिपा पदार्थ निकलने लगता है। इसके चलते लोगों को धुंधला दिखाई देना शुरू हो जाता है। इनके अनुसार कई लोग तो ऐसे भी आ रहे हैं, जिनका आई फ्लू घरेलू उपचार से ठीक नहीं हुआ। ऐसे लोगों में अधिक समस्या हो रही है।

आई फ्लू के लक्षण

आंखें लाल होना और सूजन आना।

आंखों से खून भी आ सकता है।

खुजली, दर्द और गड़न महसूस होना।

आंखों से लगातार पानी आना।

पलकों पर सूजन व खुजली होना।

धुंधला नजर आना।

पलकें आपस में चिपक जाती हैं।

तेज रोशनी चुभती है।

यह सावधानी बरतें 

- आइ फ्लू पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना चाहिए।

- आइ फ्लू के व्यक्ति को काला चश्मा पहनकर रखना चाहिए।

- आइ फ्लू होने पर आंखों की ठंडे पानी या बर्फ से सिकाई करनी चाहिए।

- बार-बार आंखों को छूने से बचना चाहिए।

- तेज धूप या रोशनी में निकलने से परहेज करें।

- गुलाब जल सहित अन्य घरेलू उपचार से आंखों को हानि पहुंचती है।

दिल्ली:दिल्ली से रांची जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 2172 तकनीकी खराबी के चलते वापस लौटी


दिल्ली:- दिल्ली से रांची जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 2172 तकनीकी खराबी के चलते दिल्ली लौट आई।

बताया जा रहा है कि फ्लाइट ने सुबह 7:40 पर उड़ान भरी और 8:20 पर प्लेन को वापस लौटना पड़ा। 

एयरलाइन कंपनी का कहना है कि दिल्ली से रांची तक चलने वाली इंडिगो की उड़ान 6E 2172 में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते फ्लाइट को वापस दिल्ली लौटना पड़ा।

दिल्ली:1984 सिख विरोधी दंगे में आरोपित कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को कोर्ट में किया गया पेश, पीड़ितों का प्रदर्शन जारी


दिल्ली: 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में आरोपित कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को शुक्रवार को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर अग्रिम जमानत मिलने के बाद शनिवार को राउज एवेन्यू स्थित मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया.

जमानत मिलने के बाद अब टाइटलर को गिरफ्तारी का खतरा नहीं है. दोपहर 12 बजे एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) विधि गुप्ता आनंद की कोर्ट में टाइटलर को पेश किया गया. टाइटलर की पेशी को देखते हुए कोर्ट परिसर के गेट से लेकर दूसरी मंजिल पर स्थित कोर्ट रूम तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है. यहां बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं.

दरअसल, जगदीश टाइटलर के खिलाफ सीबीआई द्वारा 20 मई को दायर की गई सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए 26 जुलाई को एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विधि गुप्ता आनंद ने टाइटलर को समन जारी किया था. समन जारी कर कोर्ट ने टाइटलर को पांच अगस्त को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था. 

आज टाइटलर की पेशी के दौरान कोर्ट परिसर के बाहर दिल्ली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने प्रदर्शन का ऐलान किया है. बता दें कि 1984 के सिख दंगा पीड़ितों का केस डीएसजीएमसी ही लड़ रही है.दंगा पीड़ितों ने टाइटलर को कोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने का विरोध करते हुए शुक्रवार को भी कोर्ट परिसर के बाहर प्रदर्शन किया था.

जगदीश टाइटलर को सजा और खुद के लिए न्याय की मांग को लेकर आज भी पीड़ित की तरफ से प्रदर्शन करने की तैयारी है।

दिल्ली:राजधानी में मौसम ने फिर ली करवट एनसीआर समेत कई इलाकों में हुई बारिश


दिल्ली:- दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। दिल्ली में झमाझम बारिश हो रही है। दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली में कई दिनों से बारिश का दौर थम गया था, जिसके बाद तापमान में वृद्धि हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को आकाश में बादल छाए रहेंगे। दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के भी कुछ इलाकों में बारिश हुई है। 

फरीदाबाद और पलवल में भी हुई बारिश

दिल्ली से सटे फरीदाबाद और पलवल में भी तेज बारिश हुई है, जिससे चिपचिपी गर्मी से जूझ रहे लोगों राहत की सांस ली। बता दें कि दिल्ली और नोएडा के कुछ इलाकों में शुक्रवार सुबह भी बारिश हुई थी। 

दस दिन बाद दिल्ली में मध्यम स्तर में रही हवा की गुणवत्ता

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर थोड़ा बढ़ने के कारण दस दिन बाद शुक्रवार को हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में पहुंच गई। लेकिन एनसीआर के शहरों में हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में बरकरार रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार हल्की वर्षा होने के कारण शनिवार और रविवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स संतोषजनक श्रेणी में रहने की संभावना है। इसके बाद सोमवार को हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में पहुंच सकती है।

सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 105 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में है। इससे पहले 25 जुलाई को दिल्ली का एयर इंडेक्स मध्यम श्रेणी में 102 था। इसके बाद 26 जुलाई से तीन अगस्त तक हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में थी। शनिवार को फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 65, गाजियाबाद का एयर इंडेक्स 90, ग्रेटर नोएडा का 98 और नोएडा का एयर इंडेक्स 98 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में है।

शनिवार को भी हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, कई इलाकों में शनिवार को हल्की वर्षा हो सकती है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।

शौक : किताबों से भरा बैग और यूनिफॉर्म... 78 साल के बुजुर्ग ने लिया 9वीं में दाखिला, 3 किमी करते हैं ट्रैवल


नयी दिल्ली : सीखने और शौक पूरे करने की कोई उम्र नहीं होती. जब जो दिल करे, तभी कर लेना चाहिए. मिजोरम में रहने वाले 78 साल के लालरिंगथारा की कहानी से यही पता चलता है. वो चम्फाई जिले के ह्रुआइकोन गांव में रहते हैं.

लालरिंगथारा इस उम्र में भी रोज राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) हाई स्कूल में क्लास अटेंड करने के लिए तीन किलोमीटर की दूरी तय करते हैं. वो अपनी शिक्षा पूरी करने के अपने लंबे समय के सपने को पूरा करने के लिए स्कूल की वर्दी पहनते हैं और किताबों से भरा बैग लेकर जाते हैं.

नॉर्थईस्ट लाइव टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, टेलीविजन समाचार रिपोर्ट्स को समझने और एप्लिकेशन लिखने के लिए लालरिंगथारा ने अपनी अंग्रेजी में सुधार करने के लिए कक्षा 9 में दाखिला लेने का फैसला किया. उनका जन्म साल 1945 में भारत-म्यांमार सीमा के पास खुआंगलेंग गांव में हुआ था. अपने पिता की असामयिक मृत्यु के बाद उन्हें कक्षा 2 के बाद स्कूल छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने खेतों में अपनी मां की मदद करके परिवार का पेट भरा. गरीबी और लगातार स्थानांतरण के कारण वो अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख सके. हालांकि, अब वो अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए स्कूल जाते हैं.

2018 में खबरों में छाए थे

ऐसा पहली बार नहीं है, जब लालरिंगथारा खबरों में छाए हों. इससे पहले साल 2018 में उन्होंने न्यू ह्रुआइकॉन मिडिल स्कूल में कक्षा 5वीं में दाखिला लिया था. उन्होंने 2018 में एक इंटरव्यू में द नॉर्थईस्ट टुडे को बताया था, 'मुझे मिजो भाषा में पढ़ने या लिखने में कोई समस्या नहीं होती. हालांकि, शिक्षा के प्रति मेरी इच्छा अंग्रेजी भाषा सीखने के मेरे जुनून से प्रेरित हुई है. आजकल, साहित्य में भी कुछ अंग्रेजी शब्द आते हैं, जो अकसर मुझे कन्फ्यूज कर देते हैं, इसलिए मैंने अपने ज्ञान को बेहतर बनाने के लिए स्कूल वापस जाने का फैसला लिया है, खासकर अंग्रेजी भाषा को सीखने के लिए.'

हेडमास्टर ने की थी काफी तारीफ

न्यू ह्रुइकावन मिडिल स्कूल, वनलालकिमा के हेडमास्टर इंचार्ज ने लालरिंगथारा के इस समर्पण और दृढ़ संकल्प की काफी तारीफ की थी. उन्होंने साल 2018 में एक न्यूज आउटलेट से कहा था, 'लालरिंगथारा छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए समान रूप से प्रेरणा और चुनौती दोनों है. सीखने का जुनून रखने वाला शख्स उस सभी तरह के समर्थन का हकदार होता है, जो उसे प्रदान किया जा सकता है.'

गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में हिंडन बैराज में कल रात को एक छात्र हरनंदी नदी में कूदा, अभी तक नही चला उसका पता

साहिबाबाद, इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में हिंडन बैराज पर बृहस्पतिवार रात को एक छात्र हरनंदी नदी में कूद गया। साथ आए बुआ के बेटे हर्ष ने शोर मचाकर जब तक लोगों को एकत्र किया, तब तक वह गहरे पानी में चला गया। गोताखोरों ने उसकी तलाश की, लेकिन नहीं मिला।

बाइक से लौट रहा था छात्र

जानकारी के मुताबिक, अर्थला के पाल रोड पर नानक चंद परिवार के साथ रहते हैं। उनके चार बेटी और एक बेटा दीपक थे। दीपक बीए का छात्र था। बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे वह काशीराम योजना प्रताप विहार में रहने वाली बुआ के यहां गया था। वहां से रात करीब आठ बजे बुआ के बेटे हर्ष के साथ बाइक से घर लौट रहा था।

हरनंदी बैराज पर कूदा छात्र

हर्ष ने बताया कि रास्ते में हिंडन बैराज पर लघुशंका आने की बात कहकर दीपक ने बाइक रुकवाई। बेचैनी होने की बात कहकर कुछ दूर पैदल चला और फिर बैराज पर लगे लोहे के तार को पकड़कर नीचे उतरा और पानी में कूद गया। वह शोर मचाते हुए पीछे दौड़ा। राहगीर भी रूक गए। बैराज से गोताखोरों को बुलाया गया।

सूचना पर इंदिरापुरम एसएचओ और तहसीलदार रवि सिंह भी पहुंचे। गुरुवार को तीन घंटे तक गोताखोरों ने तलाश की, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण वह नहीं मिला। अंधेरे के कारण तलाशी अभियान को रात करीब 11 बजे बंद किया गया।

5 घंटे की तलाश पर नहीं पता चला

एसएचओ इंदिरापुरम योगेंद्र सिंह का कहना है कि छात्र बैराज से कूदा है। कारण क्या रहा। इसका पता अभी नहीं चल सका है। शुक्रवार को एक बार फिर से एनडीआरएफ और पीएसी के गोताखोर छात्र की तलाश में जुटे। करीब 5 किलोमीटर तक टीम ने नदी में तलाश की, छात्र का पता नहीं चला।

एकलौता था बेटा, माता-पिता हुए बेसुध

घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन में कोहराम मच गया। चार बहनों में दीपक इकलौता भाई था। स्वजन हिंडन बैराज पर पहुंचे। उनका रो रोकर बुरा हाल था। माता और पिता बेसुध हो गए। वह बार बार बस एक ही बात बोल रहे थे। जल्द घर आ जा। आसपास के लोग उनका ढांढस बांधते रहे।

हरियाणा में स्थिति हो रही सामान्य ,नूह के तीनों मस्जिद में पढ़े गए आज जुम्मे का नमाज,कोई अप्रिय घटना नही हो इसके लिए तैनात किए गए पुलिस बल


हरियाणा के नूंह हिंसा के बाद फैले तनाव के बीच शुक्रवार को दोपहर एक से दो बजे के बीच जुमे की नमाज पुलिस सुरक्षा के बीच शुरू हुई। किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए शहर की तीनों मस्जिद के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। 

दो डीएसपी व चार थाना प्रभारियों सहित 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं। डीएसपी मुख्यालय डॉक्टर रवींद्र ने बताया कि माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण है, लेकिन पुलिस प्रशासन किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहता। इसलिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

डीएसपी बोले, माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण 

हिंदू संगठनों की तरफ से मेवात के नूंह स्थित नल्हड़ में सोमवार को धार्मिक यात्रा निकाली जा रही थी। आगजनी व तोड़फोड़ के बाद हिंसा भड़क गई थी। ऐसे में जिला पुलिस प्रशासन हालात को लेकर सतर्क है। हर शुक्रवार को मस्जिदों में जुमे की नमाज पढ़ी जाती है। ऐसे में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसलिए शहर की तीनों मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। 

एएसपी की लगी नूंह में ड्यूटी, एएसपी ने संभाली की कमान

एसपी हिमांशु गर्ग ने हिंसा के बाद नूंह में ड्यूटी लगी हुई है। इसके अलावा रोहतक से पुलिस बल भी भेजा गया है। सीआईए प्रथम व सीआईए द्वितीय की टीमें भी गई हुई हैं। 

पुलिस पूरी तरह अलर्ट, कानून व्यवस्था भंग की तो सख्ती से निपटेगी पुलिस

शुक्रवार को मस्जिदों में जुमे की नमाज होती है। इसके लिए किला रोड स्थित लाल मस्जिद, चमेली मार्केट स्थित शीशे वाली मस्जिद व जींद रोड स्थित मस्जिद पर पुलिस तैनात की है। -डॉक्टर रवींद्र कुमार, डीएसपी मुख्यालय।

पीएम मोदी राजग के 48 सांसदों से मिले, कहा सबसे बड़ी जाति गरीब है उसके लिए काम करो


दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार रात को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के 48 सांसदों के साथ मीटिंग की। रिपोर्ट्स के मुताबिक संसद की एनेक्सी बिल्डिंग में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा है कि गरीब ही सबसे बड़ी जाति है, उनके लिए काम करो। 

उन्होंने यह भी कि केंद्र सरकार ने आम लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। सरकार का लक्ष्य गैर-बीजेपी शासित राज्यों में राज्य मशीनरी की मदद के बिना इन योजनाओं का लाभ जनता को देना है।