*20 गैस वितरकों को जिला पूर्ति अधिकारी दिया नोटिस*
फर्रूखाबाद l प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 5 अगस्त 2023 को बैठक आहूत की गई थी ।
बैठक में निर्धारित किया गया था कि संबंधित निकटतम बैंक शाखा में अधिकारी कर्मचारी से व्यक्तिगत संपर्क स्थापित करते हुए प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार लिंक करवा कर सूचना प्रतिदिन 5:30 बजे तक विभागीय ग्रुप में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ,परंतु निर्धारित प्रारूप पर सूचना आज तक उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।
इस संबंध में कार्यालय में शुक्रवार को एक बैठक अपराहन 12:00 बजे आहूत की गई थी जिसमें निर्धारित प्रारूपों से संबंधित सूचनाओं सहित प्रतिभा किए जाने के निर्देश दिए गए थे परंतु 20 गैस वितरकों द्वारा बैठक में प्रतिभाग नहीं किया गया और न ही वांछित सूचनाएं कार्यालय में उपलब्ध कराई गई ।
जिससे स्पष्ट है कि गैस वितरकों द्वारा केंद्र सरकार की योजना में किसी भी प्रकार की कोई भी जा रही है एवं प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के बैंक खाते को आधार से लिंक कराने में अनावश्यक रूप से व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है जो कि उच्च अधिकारी के आदेश निर्देशों की अबहेलना परिलक्षित हो रही है l
इस संबंध में जनपद के बीस गैस स्वामियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है l साथ ही निर्देशित किया गया है कि वह अपना लिखित स्पष्टीकरण साक्ष्यों सहित तीन दिवस के अंदर जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करें l
Aug 06 2023, 12:10