*विद्युतीकरण कार्य अधूरा छोड़ने पर प्रधान ने की शिकायत*
फर्रुखाबाद- शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में कस्बा अमृतपुर के ग्राम प्रधान सचिन देव तिवारी ने बिजली ठेकेदार द्वारा गांव में हो रहे विद्युतीकरण को अधूरा छोड़ने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। ग्राम प्रधान ने अधिकारियों को अवगत कराया है कि गांव में पंच केबिल बदलने का कार्य चल रहा था ठेकेदार द्वारा केवल 10 दिन कार्य करने के बाद कार्य को बंद कर दिया गया।
गांव के विद्युत तारों की स्थिति खराब होने के कारण लाइट आने में काफी दिक्कत होती है विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है साथ ही साथ गांव के एक मोहल्ले आसमपुर तितरफा में खुले तार नीचे पड़े हैं जिसके नीचे लोग अपने जानवर बांधते हैं। जिससे हादसा होने का खतरा बना हुआ है। इस संबंध में एसडीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि 11 अगस्त के बाद पुनः कार्य शुरू किया जाएगा।
Aug 05 2023, 20:00