मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, मनाया जश्न
कटिहार : सुप्रीम कोर्ट ने मोदी उपनाम को लेकर की गई कथित विवादित टिप्पणी के संबंध में 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाते हुए आज उनकी लोकसभा की सदस्यता बहाल कर दी हैं।
इसी को लेकर कटिहार शहर के शहीद चौक पर कोग्रेसियो ने जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में मोदी उपनाम से संबंधित टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने का स्वागत करते हुए जश्न मनाया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर और पटाखे जलाते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए जश्न मनाया।
मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि यह न्याय की जीत हुई हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत हैं। उन्होंने कहा कि हम राहुल गांधी जी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने वाले माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं। यह राहुल गांधी जी का दृढ़ विश्वास है,न्याय की जीत हुई हैं ।कोई भी ताकत जनता की आवाज को दबा नहीं सकती हैं।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने एक बार फिर आम लोगों का सुप्रीम कोर्ट में, लोकतंत्र, संवैधानिकता और सत्य की जीत के सिद्धांत में विश्वास बहाल कर दिया है। वहीं जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा की कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के अलावा देश के आम आवाम में भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर काफी खुशी हैं ।उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने साजिश रचते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सदस्यता को रद्द करवाने का काम किया था आने वाले चुनाव में उसका जवाब पुरजोर तरीके से जनता देगी।
कटिहार से श्याम
Aug 05 2023, 16:30