saraikela

Aug 05 2023, 16:07

जमशेदपुर 108 एंबुलेंस कर्मचारीयों को पिछले 5 महीनों से नही मिला वेतन, आज उपायुक्त कार्यालय के समक्ष दिया धरना


सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के 108 एंबुलेंस कर्मचारीयों को पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण, भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है, कई बार विभाग और प्रशासन को भी अवगत कराया लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई।

वहीं आज सभी नाराज एंबुलेंस 108 कर्मचारियों ने जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर अपने गाड़ियों को खड़ा कर धरना दिया, कहा जब तक हमलोगों की बकाया मानदेय नहीं मिलेगा तब तक हमलोग काम नहीं करेंगे और हड़ताल जारी रहेगा।

saraikela

Aug 05 2023, 12:27

सरायकेला: जिले के सरकारी विद्यालयों में पहली से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए साप्ताहिक जांच परीक्षा आज

सरायकेला. जिले के सरकारी विद्यालयों में पहली से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए साप्ताहिक जांच परीक्षा शनिवार से होगी. इसके लिए झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची ने प्रथम छमाही(एसए 1) तक के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि परीक्षा के लिए डायट की ओर से प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये जाएंगे. व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी विद्यालयों के प्रधान को उपलब्ध करा दिया जाएगा.

saraikela

Aug 04 2023, 20:21

टाटा रांची मुख्य मार्ग पर चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर ट्रक को टक्कर मारकर पलटी ,स्कार्पियो पर

सरायकेला : टाटा रांची मुख्य राजमार्ग एन एच 33 चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा के पास तेज रफ्तार काले रंग का स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक को टक्कर मारते हुए पलट गई. जिससे स्कॉर्पियो में सवार दो युवक व एक यवती गंभीर रूप से घायल हो गये. 

वही स्कार्पियो चालक घंटों कार के अंदर फंसा रहा. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और चांडिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हाइड्रा के मदद से दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को उठाया और स्कॉर्पियो के अंदर फंसे चालक युवक को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. 

वहीं उठाने के तुरंत बाद तीनों घायलों को एंबुलेंस एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया. वही तीनों की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है.  

जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो में भाजपा नेता बास्को बेसरा का छोटा बेटा था. स्कॉर्पियो में सवार तीनों सोनारी की ओर से तेज रफ्तार से चांडिल की ओर आ रहा था. वही कांदरबेड़ा चौक से तेज रफ्तार में चांडिल की ओर गाड़ी को घुमाया. जिसे कार अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो सड़क के डिवाइडर को टकराते हुए सड़क के उस पार में खड़े एक ट्रक को टक्कर मारते हुए पलट गई.

saraikela

Aug 04 2023, 19:01

सप्ताहिक जनता दरबार में आये फरियादियों की समस्यायों को उपायुक्त ने सुना, दिया सम्बंधित अधिकारियों को निष्पादन का आदेश


सरायकेला : जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा आज समाहरणालय में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार मे जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से दर्जनों लोग समाजिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर आए लोगो से उपायुक्त क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए। 

जिनमे मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, नाली निर्माण, शिक्षा विभागीय सम्बन्धित मामले, राशन कार्ड मे नाम जोड़ने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। 

उक्त मामलो के निष्पादन हेतू उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित करते हुए नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित कर कार्यालय को सूचित करने के निदेश दिए। 

इस क्रम मे उपायुक्त ने फरियादियों को आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जांचोपरांत समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

इस क्रम मे उपायुक्त ने कहा कि सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय समेत विभिन्न कार्यालयों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहकर लोगों की शिकायतों को सुने तथा प्राप्त आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कर निष्पादन करें, ताकि लोगों को विभिन्न कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े।

इस क्रम में उपायुक्त ने समस्त जिलेवासियो से अपील करते हुए कहा कि जनता दरबार मे अपनी समस्याओं को आवेदन के माध्यम से पदाधिकारियों के समक्ष रखें ताकि कार्यालयवार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर लंबित आवेदन का नियमानुसार ससमय निष्पादन सुनिश्चित की जा सके।

saraikela

Aug 04 2023, 18:56

सरायकेला : उपायुक्त की अध्यक्षता मे मिशन इंद्रधनुष एवं फलेरिया उन्मूलन को लेकर बैठक संपन्न

जिले मे संचालित कार्यों की समीक्षा कर प्रखंड स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार कर कार्यक्रम को सफल बनाने के दिए गए निदेश

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में आज मिशन इंद्रधनुष एवं फाइलेरिया उन्मूलन 2023 को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। गूगल मीट के माध्यम से आयोजित वर्चुअल बैठक मे मुख्य रुप से सिविल सर्जन डॉक्टर अजय कु. सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र कु. सिन्हा एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील सिंह, डीपीएम निर्मल दास, WHO से डॉ अभिषेक कुमार, डॉ मनोज कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी एमओआईसी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहें।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने मिशन इंद्रधनुष एवं फ्लेरिया उन्मूलन 2023 के तहत संचालित कार्यों का समीक्षा कर प्रखंड स्तर पर कोऑर्डिनेशन बैठक आयोजित कर माइक्रो प्लान तैयार करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा मिशन के तहत शत प्रतिशत योग्य लोगो को मलेरिया उन्मूलन की दवा खुराक, तथा 5 साल से कम उम्र के बच्चों को छूते हुए सभी टीका लगाना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को अपने-अपने स्तर से आवश्यक सहयोग प्रदान करने (जैसे- विभिन्न माध्यम से लोगों में जागरूकता लाना , कार्यक्रम के उद्देश्य सम्बन्धित जानकारी देना, रोग से बचाव हेतु टिका एवं दवा का सेवन की आवश्यकता इत्यादि के प्रति लोगो को प्रेरित करना) तथा विभागीय पदाधिकारी कार्यालय कर्मी एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी/कर्मियों को स्वम् भी फलेरिया उन्मूलन की दवा खाने तथा लोगों को भी प्रेरित करने के निदेश दिए।

उपायुक्त ने कहा विभिन्न प्रखंड के ऐसे संभावित क्षेत्र जहां विशेष समुदाय के लोग दवा खाने से हिचक रहे हैं या डर रहें है वैसे क्षेत्रों में प्रखंड स्तरीय टीम के उपस्थिति में विशेष कैंप लगाकर लोगों को प्रेरित करे ताकि शत प्रतिशत लोगों को फलेरिया उन्मूलन की दवा खिलाई जा सके। उपायुक्त ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में अति संवेदनशील होकर दवा दस्ता की टीम अपने उपस्थिति में लोगों को दवा खिलाए, खाली पेट ने दवा नहीं खिलाए तथा यह सुनिश्चित करें कि गर्भवती महिला एवं 5 साल से कम उम्र के बच्चों को यह दवा ना दिया जाए।

saraikela

Aug 04 2023, 18:47

सरायकेला: चौका में घर के अन्दर चल रहा तीन शराब भट्टी, मद उत्पाद विभाग ने मारा छापा


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चुटियाखाल गांव स्थित एक मकान में देशी महुआ शराब का कुटीर उद्योग चल रहा था । आज जिला मद उत्पाद विभाग के अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई में इसका पर्दाफाश हुआ। मद उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक त्रिपुरारी कुमार के नेतृत्व में चौका थाना अंतर्गत चुटियाखाल गांव में की गई छापामारी के दौरान बड़ी मात्रा में जावा महुआ ,देशी शराब और शराब बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले सामग्री बरामद की गई। 

इस संबंध में मद उत्पाद अवर निरीक्षक त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि चुटियाखाल के एक ही मकान में तीन-तीन शराब भट्टी चलाया जा रहा था। छापामारी की भनक लगते ही शराब बनाने वाले लोग मौके पर फरार हो गए ।

 फिलहाल घर मालिक का पता लगाया जा रहा है । घर मालिक और भट्टी संचालक का पता चलते ही उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी

30 ड्रम में मिला भीगा हुआ जावा महुआ,जिसे बनने हे देशी शराब

उत्पाद अवर निरीक्षक ने बताया कि छापामारी अभियान के दौरान चुटियाखाल के एक घर से 30 ड्रम में फुला हुआ जावा महुआ जो लगभग छह हजार किलोग्राम होगा, जो बरामद किया गया ।

 इसके साथ ही 400 लीटर चुलाई देशी शराब भी बरामद की गई। इस अभियान के दौरान उक्त घर में चलने वाले तीन-तीन भट्टियों के पास शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाली सामग्री भी बरामद हुई है । इस अभियान छापामारी दल में शामिल अखिलेश कुमार जिला बल के जवान और गृह रक्षा बल के जवानों ने भट्टी को ध्वस्त किया और शराब बनाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले सामग्री को बहा दिया ।

saraikela

Aug 04 2023, 17:38

सरायकेला :आदिवासी दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का नही होगा आयोजन


सरायकेला : संयुक्त आदिवासी समाजिक संगठन चांडिल अनुमंडल एक आपातकालिन बैठक श्री जयराम सिंह सरदार जी के अध्यक्षता में जामडीज स्थित तील्ला पंचायत भवन परिसर में संपन्न हुई।

बैठक में निर्णय लिया गया की संगठन द्वारा नीमडीह प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में विश्व आदिवासी दिवस के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पर विगत 90 दिनों से मणिपुर में आदिवासी समाज के साथ हिंसा हो रही है। व आदिवासी युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। इस घृणित कार्य से आदिवासी समाज काफी आहत व आक्रोशित हैं।

साथ ही नीमडीह प्रखंड अंतर्गत कांठालडीह गांव के आदिवासी समाज के ही दो आदिवासी बेटीयों का विगत तीन दिन पहले सर्प दंश से मृत्यु हुई है।

जिसके कारण संयुक्त आदिवासी समाजिक संगठन चांडिल अनुमंडल विश्व आदिवासी दिवस के दिन कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नाच गान का कार्यक्रम का आयोजन नही करेगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के बजाय आदिवासी समाज के बीच एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें आदिवासी समाज के पारंपरिक व्यवस्था के पदाधिकारी गण जैसे मानकी ,मुंडा, लाया , पाहन,पारगाना, माझी बाबा , गड़ेत पाराणिक समाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े आदिवासी नेता गण ,विभिन्न आदिवासी समाजिक संगठन के प्रतिनिधि गणों सादर आमंत्रित होंगे। विचार गोष्ठी में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा होगी। वर्तमान एवं भविष्य में आदिवासियों की अस्तित्व हक अधिकार एवं कर्तव्य। दुसरा वन संरक्षण संशोधन विधेयक -2023,समान नागरिक संहिता(UCC ) मणिपुर घटना इत्यादि।

saraikela

Aug 04 2023, 11:42

सरायकेला : पशु ले जा रहे पांच लोग पकड़ाए

सरायकेला :- जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चौका थाना अंतर्गत बडामटांड के आसपास पुलिस वल ने मवेशी लदे दो वाहनों को जब्त किया है। 

साथ ही वही पुलिस बल ने पांच लोगों को पकड़ा है।उन लोगो से गहन पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार रात्रि में गश्ती करने की दौरान पुलिस को दो पिकअप वैन गाड़ी नो० (बीआर03जीबी 2754 और बीआर03जीबी 6897) पर मवेशी लदा मिला , पूछताछ के क्रम में मवेशी का कागजात मांगे जाने पर वाहन पर सवार लोग नहीं दिखा पाए इसके बाद पुलिस वाहन समेत मवेशियों को थाना ले गई।

वाहन पर मिले कुल 18 मवेशी थे

दोनों वाहनों पर कुल 18 मवेशी लदे थे. इनमें पांच गाय व चार बछड़ा और पांच भैंस व चार भैंस का बछड़ा था । 

पुलिस के अनुसार इनमें से एक गाय का बछडा़ मर गया. संदेह जताया जा रहा है कि एक पिकअप वैन पर पांच गाय और चार बछड़ा लदा रहने के कारण घुटन से बछड़ा मर गया होगा।

वाहन पर सवार लोगों ने पुलिस को बताया कि वे बिहार से मेवशी लेकर पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर जा रहे थे। वे मवेशी तस्कर नहीं हैं। सभी मवेशियों को खटाल में पहुंचाना था।आगे की अनुसंधान जारी हे।

saraikela

Aug 04 2023, 11:28

दलमा बूढ़ा बाबा का प्रसिद्ध मंदिर झारखंड राज्य के साथ पड़ोसी राज्यों के लोगों के आस्था का है केंद्र,सावन में लगती है यहां श्रद्धालुओं की भीड़


सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के चोटी पर बिराजमान है दलमा बूढ़ा बाबा का प्रसिद्ध मंदिर ! पत्थर के गुफा के अंदर स्थित यह मंदिर झारखंड राज्य के साथ पश्चिम बंगाल ,उड़ीसा, बिहार,छत्तीसगढ़ के लोगों का आस्था का केंद्र है। इन राज्यों से श्रद्धालु मन्नत मांगने और पूजा अर्चना करने यहां पहुंचते हैं।श्रावण के महीना और शिव रात्रि में यहां लाखो की तादात से भक्तो जलाभिशेषक ओर पूजा अर्चना करते हैं।

साथ हीं 365 दिन देश विदेश से पर्यटक आते रहते हैं। दलमा भ्रमण के साथ बाबा का दर्शन के लिए लोगो का हुजूम लगा रहता है।

 यहां हरा-भरा मनोरम 

वादियों की दृश्य मन को मोह लेता है,जिसके कारण इस वादियों में पर्यटक और भक्त बार- बार पहुंचते हैं । क्या बर्षा, ठंडा,गर्मी सभी सीजन में भक्तों का आवागमन यहां बना रहता है।दलमा की हिलटॉप चोटी पर बादल और ठंडा का भी अनुभव रहता है ।

दलमा बाबा के गुफा में पहुंचने के लिए एन एच 33 फदलोगोड़ा टीसीआई होते जंगल में भक्त पहाड़ पर चढ़ते हैं। श्रावण माह और शिव रात्रि में साथ ही नीमडीह थाना के डाहुबेड़ा, गुमांडीह , चालियामा होते पैदल भक्तो जंगल की बिहोड़ो से निडरता से गज परियोजना में हाथी ,रॉयल बंगाल टाईगर,भालू ,निशाचर वन्य जीवजंतु के सांप बिच्छू की भय को दूर किनारे करके बाबा का जयकारा देते हुए भक्तो श्रद्धालु रात्रि में चढ़ना शुरू कर देते हैं,और बाबा के दरबार में पहुंचते हैं।फिर पूजा अर्चना के साथ मन्नत मांगते हैं सभी भक्तो का मन्नत बाबा पूरा करते हैं।

 दलमा वन क्षेत्र के पश्चिम चांडिल के मकुलाकोचा चेकनाका में श्रावण की महीना में दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी 193, 22 वर्ग क्षेत्र में फैले है, जहां विभिन्न प्रकार के वन जीवजंतु से भरे हुए हैं। इस बिहोड़ो को देखने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक पहुंचते हैं।भ्रमण ओर जंगल में सफारी से बाबा के पास लोग जाते हैं। यहां जाने के लिए ,बड़ी गाड़ी 80/100 रुपया वन एवं पर्यावरण विभाग को पर्यटक द्वारा उपलब्ध करा दिया जाता है। वन विभाग द्वारा मंदिर परिसर में बड़े बड़े। वॉच टावर का निर्माण किया जा।रहा है। यहां देवड़ी मंदिर, जयदा शिव मंदिर ,ओर हाथिखेड़ा मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में बढ़ावा दिया गया ।

दलमा में अनेकों देवी देवताओं का मंदिर है

टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग एन एच 33 से महज 30 से 35 किलोमीटर दूरी दलमा बाबा गुफा के अंदर ,राम मंदिर ,मातादुर्गा , ओर चोटी के ऊपर हनुमान जी की मंदिर , तीन किलोमीटर जंगल के नीचे गणेश जी का मंदिर ,एक किलोमीटर दूरी दलमा माता मंदिर है ,जो आदिवासी द्वारा जंगल के बिहोड़ो में माता कोटासिन्नी जहां माता का परम्परागत पूजा अर्चना किया जाता है । इस क्षेत्र में अन्य लोगो का प्रवेश वर्जित रहता है। यह क्षेत्र वन एवं पर्यावरण विभाग और झारखंड पर्यटन विभाग की उपेक्षा की शिकार हुआ दलमा बाबा का मंदिर पर सरकार ध्यान देती तो पर्यटक स्थल के रूप में यह जाना जाता । अब इस मंदिर परिसर में आटा बाबा के अलावा और कोई साधुसंत नही रहता है। दलमा पाठ शिवधाम सेवासमिति द्वारा देखरेख करता है।

saraikela

Aug 03 2023, 21:26

सरायकेला: कपाली में पति को मौत के घाट उतारने वाली पत्नी गिरफ्तार ,भेजी गयी जेल


सरायकेला : जिले के कपाली ओपी की पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला पर अपने पति की हत्या करने का आरोप है।

बताया जा रहा है कि कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत इस्लाम नगर स्थित पहला मोड़ के समीप रहने वाले मोहम्मद शाहबाज (28) ने दो दिन पहले अपने घर के पंखे में दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

मोहम्मद शाहबाज को फंखे से झूलता हुआ देखकर आनन फानन में परिजनों ने उसे जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल ले गया था, जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने उसके शव को घर वापस ले आया था। कपाली पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर छानबीन शुरू कर दी। वहीं, मृतक मोहम्मद शाहबाज की पत्नी जरीन बानो उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस का मानना है कि मोहम्मद शाहबाज की हत्या की गई हैं। उसके हत्या के आरोप में जरीन बानो को जेल भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि मृतक शहबाज मूल रूप से जमशेदपुर के ओल्ड पुरुलिया रोड रोड नंबर 6 जाकिर नगर का निवासी था।