गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में हिंडन बैराज में कल रात को एक छात्र हरनंदी नदी में कूदा, अभी तक नही चला उसका पता
साहिबाबाद, इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में हिंडन बैराज पर बृहस्पतिवार रात को एक छात्र हरनंदी नदी में कूद गया। साथ आए बुआ के बेटे हर्ष ने शोर मचाकर जब तक लोगों को एकत्र किया, तब तक वह गहरे पानी में चला गया। गोताखोरों ने उसकी तलाश की, लेकिन नहीं मिला।
बाइक से लौट रहा था छात्र
जानकारी के मुताबिक, अर्थला के पाल रोड पर नानक चंद परिवार के साथ रहते हैं। उनके चार बेटी और एक बेटा दीपक थे। दीपक बीए का छात्र था। बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे वह काशीराम योजना प्रताप विहार में रहने वाली बुआ के यहां गया था। वहां से रात करीब आठ बजे बुआ के बेटे हर्ष के साथ बाइक से घर लौट रहा था।
हरनंदी बैराज पर कूदा छात्र
हर्ष ने बताया कि रास्ते में हिंडन बैराज पर लघुशंका आने की बात कहकर दीपक ने बाइक रुकवाई। बेचैनी होने की बात कहकर कुछ दूर पैदल चला और फिर बैराज पर लगे लोहे के तार को पकड़कर नीचे उतरा और पानी में कूद गया। वह शोर मचाते हुए पीछे दौड़ा। राहगीर भी रूक गए। बैराज से गोताखोरों को बुलाया गया।
सूचना पर इंदिरापुरम एसएचओ और तहसीलदार रवि सिंह भी पहुंचे। गुरुवार को तीन घंटे तक गोताखोरों ने तलाश की, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण वह नहीं मिला। अंधेरे के कारण तलाशी अभियान को रात करीब 11 बजे बंद किया गया।
5 घंटे की तलाश पर नहीं पता चला
एसएचओ इंदिरापुरम योगेंद्र सिंह का कहना है कि छात्र बैराज से कूदा है। कारण क्या रहा। इसका पता अभी नहीं चल सका है। शुक्रवार को एक बार फिर से एनडीआरएफ और पीएसी के गोताखोर छात्र की तलाश में जुटे। करीब 5 किलोमीटर तक टीम ने नदी में तलाश की, छात्र का पता नहीं चला।
एकलौता था बेटा, माता-पिता हुए बेसुध
घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन में कोहराम मच गया। चार बहनों में दीपक इकलौता भाई था। स्वजन हिंडन बैराज पर पहुंचे। उनका रो रोकर बुरा हाल था। माता और पिता बेसुध हो गए। वह बार बार बस एक ही बात बोल रहे थे। जल्द घर आ जा। आसपास के लोग उनका ढांढस बांधते रहे।
Aug 05 2023, 11:51