*मिर्जापुर की साहित्य और संस्कृति इतिहास के परिप्रेक्ष्य में विषय आधारित संगोष्ठी का आयोजन*

मिर्जा़पुर। डा. काशी प्रसाद जायसवाल विद्वत परिषद के तत्वाधान में बाजीराव कटरा स्थित एक सभागार में डा. जायसवाल जी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर मीरजापुर की साहित्य और संस्कृति इतिहास के परिप्रेक्ष्य में विषय आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य वक्ता दिल्ली के इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम समन्वयक सर्वेश दत्त त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से काशी प्रसाद जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि समर्पित की।

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मीरजापुर की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि मीरजापुर अनूठा जनपद है यह सहजता का प्रतीक है सबको अपना बना लेना यह खूबी देश के किसी और जनपद में नहीं है इन एक बरस में एक अधिकारी के रूप में नहीं यहां की बेटी बन कर जो काम करने का अवसर मुझे मिला है व जीवनपर्यंत नहीं भूल पाऊंगी। देवी के आशीर्वाद से संचित यह जनपद जरूर काशी प्रयाग के बीच है लेकिन यह यहां की बेबसी नहीं बल्कि गर्व है।

ऐतिहासिक धरोहरों, प्राकृतिक सौंदर्य, अनोखी और मीठी भाषा की खूबसूरती, साहित्य और संस्कृति का संगम यह मीरजापुर की पहचान है। यहां अनेको साहित्य, इतिहास और संस्कृति की अलख जगाने वाले विद्वान पैदा हुए। जिनमें विश्वपटल पर जिन्हे विशेष नाम और सम्मान मिला वे डा. काशी प्रसाद जायसवाल थे।

गोष्ठी के मुख्य वक्ता गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम समन्वयक डा. सर्वेश दत्त त्रिपाठी ने कहा कि महान विचारक-लेखक और अर्थशास्त्री डाक्टर काशी प्रसाद का जन्म 27 नवम्बर 1881 को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक धनी व्यापारी परिवार में हुआ था। डा. काशी प्रसाद जायसवाल मिर्जापुर के प्रसिद्ध रईस साव महादेव प्रसाद जायसवाल के पुत्र थे। उनके जीवन के कई आयाम हैं और कई क्षेत्रों में उनका असर रहा है। उनकी मृत्यु 4 अगस्त 1937 को हुई। अपने छोटे से जीवनकाल में डा0 काशीप्रसाद जायसवाल ने बड़ी ऊंचाई हासिल की। श्री जायसवाल के जीवन दर्शन को लेकर उनके शिष्यों, मित्रों की न केवल अनेक संकलित रचनाएं प्रकाशित हुईं, बल्कि उन पर न जाने कितने शोध-प्रबंध और किताबें और लेख लिखे गए। अनगिनत सभाएं, संगोष्ठी, कार्यक्रम बदस्तूर जारी हैं।

श्री जायसवाल युग-निर्माताओं में से एक थे और अपने कृतित्व के आधार पर आज भी बेजोड़ हैं। तमाम विद्याओ में निपुण डाक्टर काशीप्रसाद जायसवाल सामाजिक रूप से हिन्दू-मुस्लिम-एकता को जरूरी समझते थे। उनका मत था कि ताली एक हाथ से नहीं, बल्कि दोनों हाथ से बजती है। क्योंकि अधिकांश हिन्दू साहित्यकार अपने उपन्यासों में मुसलमानों को अत्याचारी और हिन्दुओं को सदाचारी के रूप में चित्रित कर रहे थे, इसलिए काशी प्रसाद इस कृत्य को राष्ट्रीय एकता में बाधक के रूप में देख रहे थे। काशी प्रसाद कई भाषाओं के जानकार थे। वह संस्कृत, हिंदी, इंग्लिश, चीनी, फ्रेंच, जर्मन और बांग्ला भाषा पर पूरा कमांड रखते थेे। लेकिन अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार वे हिंदी और अंग्रेजी में ही लिखते थे। अंग्रेजी बाह्य जगत के पाठकों और प्रोफेशनल इतिहासकारों के लिए तथा हिंदी,स्थानीय पाठक और साहित्यकारों के लिए काशीप्रसाद ने लेखन से लेकर संस्थाओं के निर्माण में कई कीर्तिमान स्थापित किए।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष अरूण कुमार मिश्र ने कहा कि महापुरूषों को किसी जातीय बंधन में नहीं बांधना चाहिए उनकी स्मृतियों को हम सबको ऐसी विद्वत गोष्ठियों में याद करने की जरूरत है। जिससे भविष्य बहुत कुछ सीखे।

उन्होंने कहा कि काशी प्रसाद ने हिंदी भाषा और साहित्य तथा प्राचीन भारत के इतिहास और संस्कृति पर तकरीबन दो सौ मौलिक लेख लिखे जो प्रकाशित हुए। भारतीय दर्शन, इतिहास, भाषा-साहित्य, सभ्यता-संस्कृति व धर्म के गौरवशाली अतीत को काशीप्रसाद ने जिस प्रखरता से उभारा है, उस तरह की प्रखरता अभी तक कोई दूसरा साहित्यकार या इतिहासकार नहीं उजागर कर पाया है। उनके सभी शोध लेखन इतिहास में अमिट हैं।

आयोजक संस्था की अध्यक्ष डा. रीता जायसवाल ने कहा कि भारत सरकार ने सन् 1981 में कुछ विशिष्ट महापुरूषों के सम्मान में विशेष डाक टिकटों को जारी करने का निर्णय लिया। उन महापुरूषों में एक नाम प्रसिद्ध इतिहासकार डा.काशी प्रसाद जायसवाल का भी था।

मीरजापुर के लिए वे सदैव मान व सम्मान का प्रतीक रहेंगे। हमें गर्व है कि वे इस धरती के लाल थे।

संचालन कर रहे कार्यक्रम संयोजक व महामंत्री शैलेंद्र अग्रहरि ने कहा कि डा.काशी प्रसाद जायसवाल विद्वत परिषद की मांग है कि डा. काशी प्रसाद जी की मूर्ती शहर के किसी चौराहे पर लगायी जाय, सिटी क्लब स्थित नवनिर्मित प्रेक्षागृह का नाम डा. काशी प्रसाद जायसवाल के नाम पर हो साथ ही मीरजापुर में आने वाला विश्वविद्यालय भी उनके नाम से जाना जाय।

साथ ही साथ नवीन संसद के सेंट्रल हाल में उनका चित्र लगाया जाय जिससे देश के भविष्य को उनकी पवित्र स्मृतियों से उनके राष्ट्रवादी विचारों के योगदान के प्रति उच्चतर जानकारी मिलती रहे।

इस दौरान साहित्यिक विचारक बृजदेव पाण्डेय, डा. अम्बुज पाण्डेय, डा. धर्मजीत सिंह, मनोज श्रीवास्तव, अश्फाक अहमद, शरद मेहरोत्रा, गुलाब चंद त्रिपाठी, संजय सिंह गहरवार, ज्ञान चंद्र गुप्ता, डीबीए के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह, नित्यानंद, ताराचंद अग्रहरि, आयुष सिंह, शंकर चौधरी, नयन जायसवाल, डा. मंजूलता, पूजा केशरी, नीता जायसवाल, साधना जायसवाल, प्रधानाचार्य श्याम शंकर उपाध्याय, अतिन गुप्ता, अमित श्रीनेत, आशीष बुधिया, मनोज खण्डेलवाल, शत्रुघ्न केशरी, आफाक अहमद, डा. जे.के. जायसवाल, समीर रिजवी, डा. रमाशंकर शुक्ला, अमृत लाल मौर्या, उमेश तिवारी, कन्हैया तिवारी, सुभ्रत अग्रहरि, विवेक राजपूत, हरिहर सिंह, मोहन अग्रवाल, पंकज सिंह, अंकित अग्रहरि, हिमांशु आदि उपस्थित रहे।

*ग्राम चौपाल में प्राप्त 82 शिकायतो में से मौके पर ही 81 का किया निस्तारण*

मिर्जापुर। आयुक्त, ग्राम्य विकास, उ०प्र० के निर्देश के क्रम में जनपद के 05 विधान सभाओं के कुल 12 विकास खण्डों के 24 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।

विधान सभा क्षेत्र मझवां के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत अकसौली व रामनगर सिकरी, विकास खण्ड- मझवां में रामापुर व लवक, विकास खण्ड- सीटी में ग्राम पंचायत लेडू व मसारी विधान सभा क्षेत्र नगर के विकास खण्ड- कोन के ग्राम पंचायत गहिया व करेरूआ, विकास खण्ड- छानबे में ग्राम पंचायत गोड़सर पाण्डेय व गैपुरा विधान सभा क्षेत्र छानबे के विकास खण्ड- लालगंज में ग्राम पंचायत लालगंज कटाई व नरैना कला, विकास खण्ड- हलिया में ग्राम पंचायत तेन्दुई व खुटहां विधान सभा क्षेत्र मड़िहान के विकास खण्ड पटेहरा कला के ग्राम पंचायत गढ़वा व बसही, विकास खण्ड राजगढ़ के ग्राम पंचायत रामपुर - 38 व चौखड़ा, विधान सभा क्षेत्र चुनार के विकास खण्ड- नरायनपुर में ग्राम पंचायत जलालपुर माफी व बरेवां, विकास खण्ड- सीखड़ में ग्राम पंचायत कुशहां व मंगरहा, विकास खण्ड जमालपुर के ग्राम पंचायत में कुण्डाडीह व मीरजापुर खुर्द में ग्राम चौपाल आयोजित हुई।

जनपद के 24 ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम चौपाल की अध्यक्षता सम्बन्धित खण्ड

विकास अधिकारी द्वारा की गयी। आयोजित ग्राम चौपाल में मा0 प्रमुख क्षेत्र पंचायत / सदस्य जिला पंचायत / ग्राम प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

प्रत्येक ग्राम चौपाल में उपस्थित विकास विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के खण्ड

स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों द्वारा मौके पर जनता की समस्याओं /

शिकायतों को सुनकर तत्काल निराकरण कराने का प्रयास किया गया।

ग्राम चौपाल में कुल 82

शिकायतें प्राप्त हुयी जिसमें से मौके पर ही 81 शिकायतों का निस्तारण उपस्थित अधिकारियों द्वारा की गयी तथा अवशेष 01 शिकायतों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर एक सप्ताह के अन्दर प्रकरण का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।

विकास खण्डों में आयोजित ग्राम चौपाल में उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण, आवास, पंचायत भवन, इण्टर लाकिंग एवं नाली खड़ंजा आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायतों में जन प्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम चौपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ।

*मिर्जापुर: देसी तमंचा लहराना पड़ा महंगा*

मिर्जापुर। शुक्रवार को थाना पड़री क्षेत्रांतर्गत ग्राम बर्जी मुकुन्दपुर में एक व्यक्ति द्वारा जमीनी विवाद को लेकर अवैध तमंचा लहराने के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ । उक्त वायरल वीडियो का पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर व थानाध्यक्ष पड़री को अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी व अवैध असलहे की बरामदगी के निर्देश दिये गये ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर अवैध तमंचा बरामद कर लिया गया है, नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

*शास्त्री ब्रिज मरम्मत कार्य का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण*

मिर्जापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने आज दोपहर लगभग 01ः30 बजे गंगा नदी पर स्थित शास्त्री ब्रिज पर चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार कार्य की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि लेबरो की संख्या बढ़ाते हुये दो शिफ्टो में कार्य कराये तथा कार्य में प्रगति लाते हुये 15 अगस्त 2023 तक मरम्मत कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि काफी दिनो से शास्त्री ब्रिज पर भारी वाहनो का आवागमन बन्द किया गया हैं।

निरीक्षण के दौरान कार्य धीमा चल रहा हैं जो कार्य अभी तक कार्ययोजना के अनुसार हो जाना चाहिये था अभी तक नही हो पाया है कार्यदायी संस्था व सम्बन्धित कांट्रैक्टर को कड़ी हिदायत देते हुये कहा कि अपने कार्य में तेजी लाते हुये 15 अगस्त 2023 तक ससमय कार्य पूर्ण करा ले अन्यथा इन दोनो के ऊपर कार्यवाही करनी पड़ेगी। कार्यदायी संस्था के अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को आश्वस्त किया गया कि दो दिन बाद लेबरो की संख्या बढ़ाते हुये दिन एवं रात्रि कार्य करते हुये ससमय कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि शास्त्री ब्रिज मीरजापुर शहर के लिये लाइफ लाइन है इस लिये मरम्मत कार्य अन्यंत महत्वपूर्ण है इसमें किसी भी स्तर लेट लतीफी व लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी। इस अवसर पर परियेाजना प्रबन्धक सेतु निगम आर0एस0 उपाध्याय के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

*एक एएनएम के विरुद्ध वॉइस वीडियो प्रसारित मामले को लेकर सीएमओ के निर्देश पर लालगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत*

लालगंज(मीरजापुर): क्षेत्र के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लहंगपुर पर तैनात एक एएनएम के विरुद्ध वॉइस वीडियो प्रसारित मामले को लेकर सीएमओ के निर्देश पर लालगंज थाने में गुरुवार को मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

लहंगपुर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम पूनम देवी एवं एक आशा कार्कर्ती के बीच हुए वार्ता से संबंधित वीडियो प्रसारित हुई है।जिसपर बुधवार को लहंगपुर पहुंचकर सीएमओ डॉक्टर सीएल वर्मा ने जांच पड़ताल की थी। हालांकि प्रसारित वीडियो में एनम द्वारा किसी का नाम नहीं लिया गया था एनम और आशा के बीच हो रहे वार्तालाप कुछ जाति सूचक अंश के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने लालगंज थाने में तहरीर दिए और तहरीर के आधार पर एएनएम पूनम देवी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ज्ञान मुखिया ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ संजय सिंह की तहरीर पर इनाम के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है।

*शौच के लिए गये श्रमिक की नहर में डूबने से हुई मौत, परिजनों में कोहराम*


मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवरी पूरब गांव में बुधवार दोपहर में शौच के लिए गये श्रमिक की पैर फिसलने से नहर में डूबकर मौत हो गई। श्रमिक का शव डेढ़ किलोमीटर दूर नहर में उतराया देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर शाम घटना की जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवरी पूरब गांव निवासी 40 वर्षीय श्रमिक स्वामी शरण बुधवार को गांव में पत्नी तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ धान की रोपाई करने गया था कि दोपहर में शौच करने के लिए समीप स्थित सुखड़ा नहर की तरफ चला गया काफी देर तक श्रमिक के नही लौटने पर साथ में गये परिजन खोजबीन करने लगे जहां देवरी पूरब से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर शाम पांच बजे के करीब श्रमिक का शव नहर में उतराया मिला।

श्रमिक की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह एस आई अवधेश कुमार सिंह ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृत श्रमिक को दो पुत्र हैं पत्नी निर्मला देवी का रो रोकर बुरा हाल है। स्वजनों व ग्रामीणों ने शौच के दौरान पैर फिसलने से नहर में डूबने की आशंका जताई है।इस संबंध में थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शौच के दौरान श्रमिक की नहर में पैर फिसलने से डूबकर मौत हो गई है।शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

*प्रदेश अध्यक्ष युवजन सभा का गर्मजोशी से हुआ स्वागत*

मीरजापुर। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरि का बुधवार को पार्टी के जिला कार्यालय पर भव्य सम्मान समारोह में स्वागत किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाला 2024 का लोकसभा चुनाव इतिहास बदलने का है।

कार्यकर्ता मंहगाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर उतरने के लिए तैयार हो जाय। उन्होने कहा आपके मान सम्मान पर ऑच आने नहीं दूॅगा। जहां आपका पसीना बहेगा वहां हमारा आपके लिए खून बहाने से पीछे नहीं हटूॅगा। लगे हाथ उन्होने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में किये गये कार्यो का बखान भी किया।

स्वागत करने वालो मे सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, अशोक यादव, सतीश मिश्रा, कीर्ति कोल, महिमा मिश्रा, आदर्श यादव, रामगोपाल बिन्द, सत्यप्रकाश यादव, बलराम यादव, चन्दन यादव, जमाल अहमद, श्याम मोहन यादव, अरशद अली, नागेन्द्र तिवारी, रमाकांत यादव, राजकुमार यादव, श्याम अचल यादव, विजय मौर्या, सुरेश यादव, रामजी यादव, रामजी बिन्द, जितेन्द्र एस बिन्द आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

*किसी भी कर्मचारी द्वारा यदि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में शिथिलता बरती गई तो वह क्षम्य नहीं होगा:डॉक्टर अनिल कुमार ओझा*

मिर्जापुर। जनपद के नए जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ओझा द्वारा दिनांक 2 अगस्त 2023 को सीएमओ कैंपस में स्थिति स्वामी विवेकानंद हाल में जनपद के वर्तमान क्षय विभाग की वास्तविक स्थिति जानने हेतु आहूत बैठक में बुलाए गए समस्त टीबी कर्मचारियों के पद और उनसे संबंधित जुड़े जिम्मेदारियों के प्रगति के संदर्भ में समीक्षा बैठक किए।

डॉक्टर ओझा द्वारा उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि आप सभी अपने से जुड़े दायित्वों को स समय निर्वहन करें जिससे कि विभाग के सभी इंडिकेटर अच्छी स्थिति में बरकरार रहे, उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी कर्मचारी द्वारा यदि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में शिथिलता बरती गई तो वह क्षम्य नहीं होगा। अतः आप सभी पूरी तन्मयता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का समय से निर्वहन करते रहे, किसी भी असुविधा की स्थिति में आप अभिलंब मुझे अवगत कराते हुए समस्या समाधान करा लें।

वहीं विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा जनपद के समस्त टीयू के संबंधित कर्मचारियों को टीबी जागरूकता कार्यक्रम हेतु विभागीय स्तर से भेजे गए बजट की सूचना देते हुए कहा गया कि आप लोग अपने अपने कार्य क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीबी के समक्ष लक्षणों व उसके नि:शुल्क उपचार सुविधा के साथ-साथ मरीज के खाते में दिए जा रहे प्रतिमाह ₹500 पूरे इलाज अवधि तक की जानकारी देकर लोगों को जागरूक करते हुए क्षय रोग जैसे गंभीर बीमारी से उन्हें बचाने में अपनी अहम भूमिका अदा करें।

आयोजित बैठक में संध्या गुप्ता, दुर्गेश रावत, अजीत कुमार, शमीम अहमद, प्रदीप कुमार, अखिलेश यादव, अवध बिहारी कुशवाहा, अवनीश दुबे, रामजीत, राजनाथ, पंकज सिंह, अंशुमान द्विवेदी के साथ डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट डॉ श्रीराम आदि उपस्थित रहे।

*आनंद अमित को दौसा, जयपुर और आगरा में किया गया सम्मानित*

मिर्ज़ापुर। मिर्ज़ापुर के साहित्यकार आनंद अमित को साहित्य में योगदान के लिए राजस्थान के दौसा और जयपुर में तथा उत्तर प्रदेश के आगरा में सम्मानित किया गया। लगातार 3 सम्मानों से सम्मानित होने पर उन्हें चाहने वालों में खुशी व्याप्त है। मिर्ज़ापुर के साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा, गणेश गंभीर, लल्लू तिवारी, केदारनाथ सविता, शुभम श्रीवास्तव, अनुराधा ओस, इरफान कुरैशी आदि ने आनंद अमित को बधाई दी।

एम आर पब्लिक स्कूप दौसा में आयोजित राष्ट्रीय कवि चौपाल दौसा की 49 वीं काव्य गोष्ठी में आनंद अमित और प्रयागराज के कवि वेद प्रकाश वेद को "राष्ट्रीय कवि चौपाल सम्मान" से सम्मानित किया गया। यह सम्मान राष्ट्रीय कवि चौपाल दौसा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सैनी, सचिव दिनेश प्रजापति और मुख्य अतिथि जगराम ऐदलपुर ने प्रदान किया। 30 जुलाई, जयपुर में अमृत माटी इंडिया ट्रस्ट के भव्य सम्मान समारोह में देश के कोने कोने से चुनकर बुलाये गए विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले विद्वानों व कलाकारों को सम्मानित किया गया। यहाँ आनंद अमित को "अमृत माटी बुद्धजीवी सम्मान" से समानित किया गया। यह सम्मान राजस्थान माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष व अन्य मंचासीन अतिथियों ने प्रदान किया।

आगरा 31 जुलाई को साहित्य-संस्कृति के लिए समर्पित नगर की संस्था 'चर्वणा' द्वारा काव्यधाम परिसर, सुलभ विहार, आगरा में प्रेमचंद जयंती के उपलक्ष्य में काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मिर्जापुर के सुप्रतिष्ठित साहित्यकार श्री अमित आनंद और विशिष्ट अतिथि प्रयागराज के युवा कवि श्री वेद प्रकाश का सारस्वत सम्मान किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि श्री विमल दीक्षित ने की। संचालन हिंदी और अँग्रेजी के सुप्रतिष्ठित कवि डॉ. आर.एस. तिवारी 'शिखरेश' (पूर्व सहायक निदेशक, आयकर विभाग) ने किया। अतिथि कवियों ने संस्था के कुशल प्रबंधन के लिए संस्थाध्यक्ष ममता वशिष्ठ को सम्मानित किया।

गो

*मेवात को नहीं बनने देंगे हिंदुओं का कब्रिस्तान: प्रवीण मौर्य*

मिर्जापुर। हरियाणा के मेवात में कल जो भी हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। बजरंग दल के जिला संयोजक प्रवीण मौर्य ने कहा कि श्रावण में प्रतिवर्ष किसी भी सोमवार पर मेवात के अंदर भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने के लिए महाभारत कालीन पांच मंदिरों में श्रद्धालु जाते हैं। कल लगभग 20 25 हजार लोग पहुंचे हुए थे।

अभी यात्रा शुरू हुए 15 मिनट भी नहीं हुए कि, उन पर उपद्रवियों ने गोलियां और पत्थर बरसाने तथा आगजनी शुरू कर दी। श्रद्धालुओं ने जब देखा कि परिस्थिति नियंत्रण से बाहर जा रही है, तो पीछे हटने का प्रयास किया, तो देखा पीछे से भी पत्थर बरस रहे हैं। उन पर पेट्रोल बम फेंके गए, बहुत मुश्किल से कुछ लोगों को बचाकर हम नलहड़ महादेव के मंदिर में वापिस लेकर आ सके। कुछ ही देर हुई थी वहां गए हुए कि उस मंदिर के सामने से भी दंगाई आ गये। कारों, बसों और अन्य वाहनों को आग लगानी और जो सामने दिखा उन पर गोलियां बरसनी शुरू हो गई। दो लोगों को गोलियां लगीं।

लगभग सारे वाहन जला दिए या तोड़ दिए गए। जब पुलिस आती है तो पुलिस को देखकर उपद्रवी भागते हैं और पहाड़ियों पर चढ़कर तीनों तरफ से मंदिर में शरण लिए हुए महिलाओं, बच्चों और अन्य भक्तों पर गोलियां बरसाना शुरू कर देते है। एक भक्त बलिदान हो जाता है। कुछ अन्य लोगो को भी गोलियां लगती हैं। बहुत मुश्किल से प्रशासन ने उन पर नियंत्रण किया और उसके बाद वहां से निकाल करके पुलिस लाइन में लेकर आए। लेकिन तब तक यह दृश्य हम देख चुके थे कि पूरा मेवात मानो मिनी पाकिस्तान बन गया है।

चारों तरफ से घेराबंदी हो गई है, जगह जगह यात्री घिरे पड़े हैं। कहीं मंदिरों, तो कहीं पुलिस चौकियों में शरण ली और उन मंदिरों में और चौकियों पर भी हमले किए गए।

जिला संयोजक ने आरोप लगाते हुए कहा की इस घटना के जिम्मेदार वे लोग हैं जो इन दंगाइयों को भड़काते हैं उनके भड़काने के कारण से ही मुहर्रम व रामनवमी पर हमले होते हैं। अन्य कितने लोग बलिदान हुए है उनका पता लगाया जा रहा है, प्रशासन से भी इस बारे में सही आंकड़े नहीं मिल पा रहे हैं।

घायलों की चिंता और उनके उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है।

लेकिन यह गंभीर आत्म विश्लेषण का अवसर है कि कल नूह में डायरेक्ट एक्शन की तरह का वातावरण बना था। मैं उन मोलवियों से भी कहना चाहूंगा जो किसी भी बहाने से भड़काने की कोशिश करते हैं, उसका ही यह दुष्परिणाम दिखाई दिया है। यह उचित नहीं है। यह आत्मघाती प्रवृत्ति है।

उन्होंने पूछा कि छोटे छोटे बच्चों को आगे लाकर तुम आगजनी करवा कर, उनका कैसा भविष्य निर्माण कर रहे हो? वहां आप भले ही मेजोरिटी में होंगे, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप उसको हिंदुओं का कब्रिस्तान बना दोगे? यह दुष्कृत्य किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

उन्होंने घोषणा की कि हिंदू धार्मिक यात्रा पर हुए इस क्रूर हमले के विरोध में कल दो अगस्त को सम्पूर्ण देश में, समस्त जिला स्थानों पर इस जिहादी क्रूरता के विरोध में धरने प्रदर्शन किए जाएंगे और जिहाद का पुतला जलाया जाएगा। इस आतंकी हमले के कारण बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या हुई है और समाज के दो अन्य व्यक्ति भी बलिदान हुए हैं, बजरंग दल की मांग है उन सबके परिवारों को एक एक करोड़ रुपया दिया जाए। जो घायल हुए हैं उनको 20 लाख रुपया तथा जिनकी गाड़ियां और बसें नष्ट हो गई हैं उनको पूरी तरह क्षति पूर्ति की जाए, जिसकी जिम्मेदारी भी सरकार को लेनी चाहिए। पूरे मेवात क्षेत्र को सील करके कांबिंग कराई जाए और एक एक जिहादी को पकड़कर सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए, तो ही मेवात में चल रहे इस हिंदू विरोधी, राष्ट्र विरोधी आतंक को रोका जा सकता है। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल विभाग संगठन मंत्री अमित पाठक, नगर अध्यक्ष राज माहेश्वरी, जिला सह विशेष संपर्क प्रमुख गोपाल केसरवानी जिला जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अरविंद सारस्वत जी सहसंयोजक अशोक सिंह जी जिला सहसंयोजक पवन कुमार जिला विद्यार्थी संपर्क प्रमुख सुब्रत बलोपासना प्रमुख कोमल नगर, उपाध्यक्ष, राजीव नगर उपाध्यक्ष लालजी बम, नगर सह मंत्री आशीष तिवारी, हेमंत, निर्मल, संजीव, सुधीर, प्रिंस, अमित प्रजापति, किशन चौरसिया, किशन, विजय, अनिल के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।