*मेवात को नहीं बनने देंगे हिंदुओं का कब्रिस्तान: प्रवीण मौर्य*

मिर्जापुर। हरियाणा के मेवात में कल जो भी हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। बजरंग दल के जिला संयोजक प्रवीण मौर्य ने कहा कि श्रावण में प्रतिवर्ष किसी भी सोमवार पर मेवात के अंदर भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने के लिए महाभारत कालीन पांच मंदिरों में श्रद्धालु जाते हैं। कल लगभग 20 25 हजार लोग पहुंचे हुए थे।

अभी यात्रा शुरू हुए 15 मिनट भी नहीं हुए कि, उन पर उपद्रवियों ने गोलियां और पत्थर बरसाने तथा आगजनी शुरू कर दी। श्रद्धालुओं ने जब देखा कि परिस्थिति नियंत्रण से बाहर जा रही है, तो पीछे हटने का प्रयास किया, तो देखा पीछे से भी पत्थर बरस रहे हैं। उन पर पेट्रोल बम फेंके गए, बहुत मुश्किल से कुछ लोगों को बचाकर हम नलहड़ महादेव के मंदिर में वापिस लेकर आ सके। कुछ ही देर हुई थी वहां गए हुए कि उस मंदिर के सामने से भी दंगाई आ गये। कारों, बसों और अन्य वाहनों को आग लगानी और जो सामने दिखा उन पर गोलियां बरसनी शुरू हो गई। दो लोगों को गोलियां लगीं।

लगभग सारे वाहन जला दिए या तोड़ दिए गए। जब पुलिस आती है तो पुलिस को देखकर उपद्रवी भागते हैं और पहाड़ियों पर चढ़कर तीनों तरफ से मंदिर में शरण लिए हुए महिलाओं, बच्चों और अन्य भक्तों पर गोलियां बरसाना शुरू कर देते है। एक भक्त बलिदान हो जाता है। कुछ अन्य लोगो को भी गोलियां लगती हैं। बहुत मुश्किल से प्रशासन ने उन पर नियंत्रण किया और उसके बाद वहां से निकाल करके पुलिस लाइन में लेकर आए। लेकिन तब तक यह दृश्य हम देख चुके थे कि पूरा मेवात मानो मिनी पाकिस्तान बन गया है।

चारों तरफ से घेराबंदी हो गई है, जगह जगह यात्री घिरे पड़े हैं। कहीं मंदिरों, तो कहीं पुलिस चौकियों में शरण ली और उन मंदिरों में और चौकियों पर भी हमले किए गए।

जिला संयोजक ने आरोप लगाते हुए कहा की इस घटना के जिम्मेदार वे लोग हैं जो इन दंगाइयों को भड़काते हैं उनके भड़काने के कारण से ही मुहर्रम व रामनवमी पर हमले होते हैं। अन्य कितने लोग बलिदान हुए है उनका पता लगाया जा रहा है, प्रशासन से भी इस बारे में सही आंकड़े नहीं मिल पा रहे हैं।

घायलों की चिंता और उनके उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है।

लेकिन यह गंभीर आत्म विश्लेषण का अवसर है कि कल नूह में डायरेक्ट एक्शन की तरह का वातावरण बना था। मैं उन मोलवियों से भी कहना चाहूंगा जो किसी भी बहाने से भड़काने की कोशिश करते हैं, उसका ही यह दुष्परिणाम दिखाई दिया है। यह उचित नहीं है। यह आत्मघाती प्रवृत्ति है।

उन्होंने पूछा कि छोटे छोटे बच्चों को आगे लाकर तुम आगजनी करवा कर, उनका कैसा भविष्य निर्माण कर रहे हो? वहां आप भले ही मेजोरिटी में होंगे, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप उसको हिंदुओं का कब्रिस्तान बना दोगे? यह दुष्कृत्य किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

उन्होंने घोषणा की कि हिंदू धार्मिक यात्रा पर हुए इस क्रूर हमले के विरोध में कल दो अगस्त को सम्पूर्ण देश में, समस्त जिला स्थानों पर इस जिहादी क्रूरता के विरोध में धरने प्रदर्शन किए जाएंगे और जिहाद का पुतला जलाया जाएगा। इस आतंकी हमले के कारण बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या हुई है और समाज के दो अन्य व्यक्ति भी बलिदान हुए हैं, बजरंग दल की मांग है उन सबके परिवारों को एक एक करोड़ रुपया दिया जाए। जो घायल हुए हैं उनको 20 लाख रुपया तथा जिनकी गाड़ियां और बसें नष्ट हो गई हैं उनको पूरी तरह क्षति पूर्ति की जाए, जिसकी जिम्मेदारी भी सरकार को लेनी चाहिए। पूरे मेवात क्षेत्र को सील करके कांबिंग कराई जाए और एक एक जिहादी को पकड़कर सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए, तो ही मेवात में चल रहे इस हिंदू विरोधी, राष्ट्र विरोधी आतंक को रोका जा सकता है। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल विभाग संगठन मंत्री अमित पाठक, नगर अध्यक्ष राज माहेश्वरी, जिला सह विशेष संपर्क प्रमुख गोपाल केसरवानी जिला जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अरविंद सारस्वत जी सहसंयोजक अशोक सिंह जी जिला सहसंयोजक पवन कुमार जिला विद्यार्थी संपर्क प्रमुख सुब्रत बलोपासना प्रमुख कोमल नगर, उपाध्यक्ष, राजीव नगर उपाध्यक्ष लालजी बम, नगर सह मंत्री आशीष तिवारी, हेमंत, निर्मल, संजीव, सुधीर, प्रिंस, अमित प्रजापति, किशन चौरसिया, किशन, विजय, अनिल के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*मिर्ज़ापुर: एंबुलेंस में जन्मे जुड़वा बच्चे, दोनों सुरक्षित*

मिर्ज़ापुर। प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला ने एंबुलेंस में जुड़वा 2 बच्चों को जन्म दिया है, फिलहाल जच्चा बच्चा जहां स्वस्थ हैं वही इस बात की क्षेत्र में खूब चर्चा है। दरअसल, मामला जिले के ड्रमंडगंज के पंवारी कला गांव का बताया जा रहा है। गांव निवासी राजेश कुमार की पत्नी रीता मंगलवार सुबह प्रसव का समय पूरा होने पर दर्द हुआ तो रीता ने अपने पति राजेश को और परिवार को सूचना दी।

साथ ही साथ गांव की आशा को भी सूचना देकर बुला लिया गया। परिजनों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया 108 एंबुलेंस के ईएमटी संतोष भारतीय चालक अरुण यादव के साथ मौके पर पहुंचे रीता को लेकर के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र हलिया के लिए रवाना हुए एम्बुलेंस वाहन सिकटा गांव के सामने ही पहुंची थी कि अचानक प्रसव पीड़ा तेज हुई और ईएमटी संतोष भारतीया ने बिना देर किए पायलट अरुण यादव को एंबुलेंस सड़क के किनारे रोकने के लिए कहा और एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया पहले बेटी पैदा हुई फिर बेटा। जच्चा बच्चा को हलिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर दो दोनों जच्चा सुरक्षित है रीता के घरवाले एंबुलेंस कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

*मिर्जापुर में पत्नी को कुल्हाड़ी से काटने के बाद खुद खाया जहर, दोनों की मौत से गांव में सनसनी*

मिर्जापुर। जिले के कछवां थाना क्षेत्र के बजहां बजरडीहा गांव में मंगलवार की सुबह दर्दनाक घटना में दो मौत होने से पूरा गांव स्तब्ध हो गया। बजहां के बजरडीहा गांव के रहने वाले राजेश पटेल (43) पुत्र देवनाथ पटेल ने अपनी पत्नी नीतू पटेल (40) को लोहे की कुल्हाड़ी से वार कर के हत्या कर डाली। वहीं पत्नी की हत्या करने के बाद खुद घर में रक्खा जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी भी मौत हो गयी।

बजहां के बजरडीहा गांव का मामला

वरिष्ठ निरीक्षक बजरंग बली चौबे ने बताया कि परिजन के मुताबिक आरोपित मृतक पति लगभग तीन वर्षो से मानसिक रूप से अस्वस्थ था । उसका इलाज भी चल रहा था। सुबह उसके दोनों बच्चों में पुत्री पलक (15) और पुत्र प्रदीप (12) जब पढ़ने स्कूल चले गये तो पति ने अपनी पत्नी पर लोहे के धारदार कुल्हाड़ी से वार कर के हत्या कर दिया और खुद जहरीला पदार्थ खा लिया। आवाज सुनकर आसपास के लोग जब पहुंचे तो देखा कि दोनों लहूलुहान छटपटा रहे है। आनन फानन में परिजन आरोपित पति को कछवां क्रिश्चियन अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । घटना को सुनकर सैकड़ो ग्रामीण समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गयी और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस शव को पोस्टमार्टम को भेजा

मृतका पत्नी का मायका रैसीपुर हाथी बाजार जनपद वाराणसी था मायके वालो को भी सूचना घटना के बाबत दे दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक पति सूरत जाकर तीन वर्ष पहले परचून की दुकान खोल कर जीविकोपार्जन करता था, लेकिन लाकडाउन के दौरान घर लौट आया था और घर पर ही रहता था। वही परिवार का भरण पोषण कुछ खेती बारी थी उसी से होता था। दोनों की मौत होने के बाद जब स्कूल से बच्चो को ले आया गया तो दोनों का रो रोककर बुराहाल हो गया था और परिजन में कोहराम मच गया दर्दनाक घटना से पूरा क्षेत्र अवाक रह गया।

*संदिग्ध परिस्थितियों में दिव्यांग किशोरी की हुई मौत,परिजनों ने जहरीले जंतु के काटने की जताई आशंका*

मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के गडबडा राजा गांव में पाही के मकान पर अमरनाथ चौरसिया की 17 वर्षीया दिव्यांग पुत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार की देर रात मौत हो गई। दिव्यांग किशोरी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची हलिया पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के पथरही बरेज गांव निवासी अमरनाथ चौरसिया खेती बाड़ी करने के लिए बगल के गांव गड़बड़ा राजा गांव में अपना दूसरा मकान बनाए हैं ।

रविवार की रात नौ बजे के करीब कच्चे मकान में स्थित रसोईघर में 17 वर्षीया दिव्यांग पुत्री वंदना चौरसिया खाना बना रही थी काफी देर तक बेटी के रसोई घर से नही लौटने पर मां ने जाकर देखा तो बेटी रसोई घर में गिरी पड़ी थी किशोरी की मां सुचिता देवी ने बेटी को रसोई घर में मृत देखकर चीख-पुकार करते हुए पति को आवाज लगाई मौके पर पहुंचे किशोरी के पिता ने बेटी को मृत अवस्था में देखकर दहाड़े मारकर रोने लगा। किशोरी के पिता ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान शिव गोविंद चौरसिया को दी ग्राम प्रधान की सूचना पर सोमवार सुबह पहुंचे एस आई श्याम लाल ने घटना की जांच पड़ताल कर किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए भेज दिया।मृत किशोरी का पिता खेती बाड़ी कर परिवार का जीविकोपार्जन करता है।

मृतिका दो भाइयों तथा दो बहनों में तीसरे नंबर पर थी। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। उपनिरीक्षक श्याम लाल ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की गई है परिजनों की तहरीर पर विषैले जंतु के काटने की आशंका पर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

*जिलाधिकारी ने बरौधा तिराहा स्थित आचार्य रामचन्द्र शुक्ल पार्क के जीर्णोद्धार व कजरी स्मारक बनाने के दृष्टिगत किया निरीक्षण*

मीरजापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बरौधा तिराहा स्थित आचार्य रामचन्द्र शुक्ल पार्क के जीर्णोद्धार व कजरी स्मारक बनाने के दृष्टिगत निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि कल तक पार्क की साफ सफाई करा ली जाय ताकि जीर्णोद्धार व कजरी स्मारक समयान्तर्गत बनाया जा सकंे।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका के अधिकारी उपस्थित रहेंे।

*योग कोई मजहबी परंपरा या अभ्यास नहीं, यह जीवन पद्धति है :योगी ज्वाला*

मिर्जापुर- पतंजलि युवा भारत व जिला योगासन खेल संघ के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय औद्योगिक शिक्षण संस्थान गैपुरा छानबे में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना स्किल इंडिया के अंतर्गत योग का कोर्स कर रहे सभी विद्यार्थियों को राज्य महामंत्री योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने समापन अवसर पर सभी योग साधक साधिकाओं को सुखासन सिद्धासन पद्मासन दंडासन वज्रासन भद्रासन वक्रासन चक्की चालन पश्चिमोत्तानासन अर्धमत्स्येंद्रासन आदि आसनों के साथ-साथ सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराते हुए और से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

उन्होने कहा कि सूर्य नमस्कार एक पूर्ण व्यायाम है इसके नित अभ्यास से शरीर के सभी अंग प्रत्यंग बलिष्ठ एवं निरोगी हो जाते हैं। पेट आँत आमाशय अग्नाशय हृदय फेफड़े स्वस्थ रहते हैं। तथा इसका अभ्यास मेरुदंड को लचीला बनाकर इसमें आई हुई विकृतियों को दूर करता है, इसलिए प्रत्येक सुबह उगते हुए सूर्य की किरणों के सामने सूर्य नमस्कार का अभ्यास करना चाहिए उगते हुए सूर्य के सामने अभ्यास करने से किरणें त्वचा पर व शरीर पर पड़ते हैं इससे विटामिन डी का निर्माण होता है, यह विटामिन कैल्शियम फास्फोरस जैसे अति आवश्यक खनिज लवणों को शरीर के लिए अति उपयोगी बनाता है जिसके फलस्वरूप शरीर की हड्डियां भी मजबूत होती हैं इसलिए प्रत्येक मनुष्य को नियमित रूप से तीन से पांच आवृत्ति सूर्य नमस्कार का अभ्यास अवश्य करना चाहिए।

इस अवसर पर उन्होंने सभी साधकों को आहार विहार के बारे में बताते हुए कहा कि शुद्ध सात्विक एवं संतुलित आहार से से ही व्यक्ति के स्वस्थ एवं सुंदर शरीर का निर्माण होता है तथा संतुलित आहार का प्रभाव केवल मनुष्य के शरीर पर ही नहीं अपितु उनके मन मस्तिष्क पर भी पड़ता है। इसीलिए कहा गया है कि जैसा खाए अन्न वैसा रहे मन इसलिए हितकारी द्रव्यों का भोजन करने वाला एवं उचित मात्रा में तथा ऋतु के अनुकूल भोजन करने वाला एवं व्यक्ति सदा पूर्ण रूप से स्वस्थ व निरोगी रहता है।

इस अवसर पर जिला योगासन खेल संघ के उपाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य ही संपूर्ण सुखों का आधार है स्वास्थ्य है तो जहान है , उत्तम स्वास्थ्य नहीं तो यह जग शमशान है। मनुष्य को अपने स्वास्थ्य को उत्तम बनाए रखने के लिए वात पित्त एवं कफ को संतुलित बना कर रखना होगा तभी उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति कर सकते हैं।

अनिल कुमार मौर्या ने कहां की योग कोई मजहबी परंपरा या अभ्यास नहीं अपितु योग एक वैज्ञानिक सार्वभौमिक व पंथनिरपेक्ष जीवन पद्धति है रोगियों के लिए योग एक संपूर्ण चिकित्सा तथा योग के लिए एक साधना पद्धति है अतः योग मुक्ति का मार्ग और जीवन में पूर्णता प्राप्त करने का एक साधन है।

समापन अवसर पर राजकीय औद्योगिक शिक्षण संस्थान परिवार ने तीन दिनों तक निशुल्क योग का प्रशिक्षण दे रहे योग गुरु योगी ज्वाला सिंह व सहयोगी अनिल मौर्य को सम्मानित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

मीना रॉय सविता मौर्य सरिता सिंह आशीष कुमार शिवम शुक्ला तनु गुप्ता खुशी संगीता तस्मिया आदि लोग उपस्थित रहे।

*कलाम इनोवेशन लैब अहरौरा के वैज्ञानिक आर्यन प्रसाद ने किसानों का काम किया आसान, कबाड़ से जुगाड़ कर बनाई गोभी उखाड़ने की मशीन*

मिर्ज़ापुर- जिले के जुगाड़ू वैज्ञानिक आर्यन प्रसाद ने कबाड़ से जुगाड़ कर गोभी उखाड़ने की मशीन का नवप्रवर्तन किया। इस मशीन के माध्यम से किसानों को खेत से गोभी उखाड़ने में मदद मिल सकेगी। उनका कार्य सरल हो जाएगा,उनके हाथों में छाले नही पड़ेंगे।

आर्यन प्रसाद के इस नई खोज को राष्ट्रीय नवप्रवर्तन संस्थान अहमदाबाद ने अच्छे नवप्रवर्तन के लिए चिन्हित किया।जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर के समन्यवयक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि इस समय आर्यन प्रसाद राष्ट्रीय नवप्रवर्तन संस्थान अहमदाबाद के लैबोरेटरी में वैज्ञानिको की मदद से अपनी मशीन को अपग्रेड कर रहे है। अब मशीन काफी सरल हो गयी हैं। इसके बाद सस्ते दाम पर ये मशीन किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी।

इस मशीन की लागत लगभग 700 से 800 रुपये के बीच आएगी। इसके लिए कृषि विभाग एवम कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिको से सम्पर्क किया जा रहा है। जिससे इस मशीन को अधिक से अधिक किसानों को इसकी जानकारी देकर उन्हें उपलब्ध कराया जा सके।

मिर्जापुर प्रेस क्लब की बैठक संपन्न

मीरजापुर। मिर्जापुर प्रेस क्लब की बैठक स्थानीय कजरहवा का पोखरा स्थित प्रेस क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कोषाध्यक्ष शिव शंकर उपाध्याय के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में अध्यक्षता कर रहे प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष प्रभात मिश्रा द्वारा एजेंडे सभा के समक्ष प्रस्तुत किए गए , एवं कार्यवृत्त संस्था के सचिव अजय शंकर गुप्ता द्वारा संस्था के सम्मुख रखा गया । जिसमें संपन्न हुए कार्यों एवं प्रस्तावों का अनुमोदन उपस्थित सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जल्द ही मिर्जापुर प्रेस क्लब का चुनाव कराया जाएगा।

साथ ही संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रभाकर मिश्र के असामयिक निधन से रिक्त हुए पद को किसी नए सदस्य द्वारा पूर्ति की जाएगी , जिसकी जिम्मेदारी संस्था के सचिव अजय शंकर गुप्ता एवं उप सचिव सुजीत कुमार वर्मा को सौंपी गई । जिसकी सहमति जिला मीडिया प्रभारी विनोद कुमार एवं उपस्थित सदस्यों द्वारा जताई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधक्ष प्रभात मिश्रा एवं संचालन कोषाध्यक्ष शिव शंकर उपाध्याय ने किया ।

*दो साथियों के साथ सुखड़ा नहर में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत*


मिर्जापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के सुखड़ा गांव स्थित सुखड़ा बांध से निकली सुखड़ा नहर में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्र के हथेड़ा गांव निवासी रामलाल कोल का 18 वर्षीय पुत्र प्रमोद दिल्ली से कमाकर गुरुवार को अपने घर पहुंचा जहां दोपहर तीन बजे के बाद अपने चचेरे भाई संदेश व साथी उदय राज के साथ बाइक से पिकनिक मनाने के लिए सुखड़ा बांध पर गये थे।

जहां चार बजे के करीब तीनों साथी स्लूस गेट के पास सुखड़ा नहर में नहाने के लिए कूद पड़े नहाने के दौरान प्रमोद मेन गेट पानी के तेज बहाव के भंवर में फंसकर डूबने लगा युवक का चचेरा भाई व साथी बचाने के लिए आगे बढ़े लेकिन तबतक युवक पानी के तेज बहाव में डूब चुका था नहर से बाहर निकलकर दोनों साथियों ने युवक को बचाने के लिए चीख-पुकार करने लगे चीख पुकार सुनकर अगल बगल के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन नहर में पानी का तेज बहाव होने के कारण नहर में कूदने की हिम्मत नहीं हुई।

आनन-फानन में सिंचाई कर्मी कमलेश तिवारी ने स्लूस गेट को बंद कराया तो ग्रामीण युवक को ढ़ूढने के लिए नहर में उतरे जहां मेनगेट से दो सौ मीटर आगे झाल नंबर दो पास युवक के शव को ढ़ूढ निकाला। युवक के डूबने की खबर पाकर स्वजन भी रोते बिलखते हुए सुखड़ा नहर पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एस आई संजय कुमार राय ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृत युवक दिल्ली में रहकर किसी कंपनी में काम करता था गुरुवार सुबह ही दिल्ली से घर वापस लौटा था जहां साथियों के साथ नहर में नहाते समय डूब गया।

मृतक दो भाइयों तथा एक बहन में दूसरे नंबर पर था। पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन करता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि सुखड़ा नहर में डूबने से युवक की मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है‌‌।

*मिर्जापुर में राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवती की मौत, चार घायल*

मिर्जापुर । जिले के चुनार कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत रेलवे क्रॉसिंग से करीब तीन सौ मीटर डगमगपुर की ओर राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 23 वर्षीय साहिबा पुत्री सुल्ताना निवासिनी बजरडीहा थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी की मौत हो गई। दुर्घटना में चार अन्य घायल हो गए।

प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब चार से पांच बजे की बीच हादसा हुआ। सभी लोग अजमेर शरीफ जियारत करने के लिए गए थे। वापसी में ये सभी ट्रेन से पहले ही उतर गए। रेलवे लाइन क्रॉस करते समय दिल्ली की ओर जा रही तेज रफ्तार राजधानी की चपेट में आने से साहिबा की मौत हो गई।

पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चचेरी मोड़ पहुंचाया। वहीं शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। घायलों में सगनू, मो. इश्तियाक, बानो, रेशमा, कलामुद्दीन सभी निवासी वाराणसी तथा रुदौली निवासी कलामुद्दीन, उसकी मां रसीदा व पुत्री नेहा को भी चोटें आई हैं।