*पांचाल घाट से राजेपुर तक जाम में फंसे रहे सैकड़ों कांवरियां, वाहनों का कई किलोमीटर तक लगी रही लंबी कतारें*
अमृतपुर/फरूर्खाबाद। सावन का महीना चल रहा है और इस समय कावड़ियों द्वारा पांचाल घाट से गंगाजल भरकर शिवालयों के लिए ले जाया जा रहा है। मंगलवार को जनपद के इटावा बरेली हाईवे मार्ग पर पांचाल घाट से राजेपुर थाना क्षेत्र में कई घंटों तक लंबा जाम लगा रहा। जिसमें कई भारी वाहन फंसे रहे।इसमें कई यात्री गण व कावड़िया कई घंटे तक फंसे रहे। घंटों तक लगे भीषण जाम से जनमानस में त्राहि-त्राहि मच गई। हो रही भीषण गर्मी में यात्रीगण भी फंसे रहे।सावन के सोमवार की पूर्णमासी पर लोगों ने भी गंगा में स्नान किया।
![]()
जिसके चलते घंटों तक भीषण जाम लगा रहा। भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया। कई कांवड़ियों ने बताया है कि वह पांचालघाट से जल लेकर गोला गोकरननाथ में भोले बाबा के लिए पैदल जा रहे थे। वह भी भीषण जाम में फंसे हुए हैं। उन्हें काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है।जिसमें शासन-प्रशासन को आदेश दिए गए थे कावड़ियों को सावन में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।इसके लिए शासन प्रशासन को हर प्रयास करना चाहिए। लेकिन शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा दीं गई।पुलिस प्रशासन मौके पर खड़ा होकर तमाशा देखता रहा।
जाम को खुलवाने के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए।कई कांवड़ियों ने बताया है कि इस समय भीषण जाम में खड़े होने के कारण वाटरनेट न होने के कारण गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शासन-प्रशासन जाम को खुलवाने हेतु कोई इंतजाम नहीं कर रहा है।पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्णमासी को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्जन किया गया था। लेकिन पुलिस अधीक्षक क रूट डायवर्जन का कोई पालन नहीं हुआ।इसके कारण घंटों भीषण जाम लगा रहा। इसमें कई यात्रीगण व कावड़ियां फंसे रहे।
Aug 01 2023, 19:31