*पुड़िया बना- बना कर गांजा बेचने वाली महिला गिरफ्तार*
फर्रूखाबाद l महिला उपनिरीक्षक ड्यूटी पर तैनाती थीं तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक महिला दुकान में पुड़िया बनाकर गांजा बेच रही है l
पुलिस को देख कर हड़बड़ा गई और गांजे को छुपाने के प्रयास में लग गई तभी पुलिस ने उसे गांजे के छैला सहित गिरफ्तार कर लिया है l गिरफ्तार महिला के पास से पुलिस ने 420 ग्राम गांजा बरामद किया है l
उप निरीक्षक नीतू यादव व नूतन आर्या म0का0 मेघा गश्त व शांति व्यवस्था व चैकिंग मे थे l डियूटी के दौरान गांजा भाग वाली गली कस्बा कायमगंज में थे कि मुखविर ने सूचना दी कि एक महिला अपनी दुकान पर गांजा रखा है उसी गाजा में से पुडिया बना बना कर बेच रही है।
जल्दी की जाये तो पकड़ी जा सकती है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके पुलिस वालो ने मुखबिर के इशारा करके बताया कि जो दाहिनी तरफ तीन मंजीला घर बना है, इसी के नीचे वाले भाग में दुकान मे एक महिला बैठी है यही बगल मे स्टील के एक बड़े डब्बे में एक थैले में गांजा रखा है और गांजे की पुडिया बना बनाकर बेच रही है l
पुलिस को देख कर सपना पत्नी हरिओम नि0 मो० गंगादरवाजा कस्वा व थाना कायमगंज उम्र 29 वर्ष है, हाथ मे जो थैला है इसमे गाजा है। आप लोगो को देखकर डर की वजह से स्टील के डब्बे मे छुपाकर रखना चाह रही थी कि आप लोग आ गये। महिला ने कहा कि मुझे हाथ मे लिये गाजा के थैला सहित पकड़ ही लिया है l जब महिला से अधिकार पत्र व लाईसेन्स दिखाने की कहा तो नहीं दिखा सकी l
महिला की दुकान मो0 गंगादरवाजा कस्बा व थाना कायमगंज पर ही हिरासत पुलिस में लिया गया तथा बरामद गाजा नमूना को अलग अलग कपड़े में सीलकर रखा गया l
बरामद स्टील के डब्बे में रखकर पुलिस ने कब्ज में ले लिया l अभियुक्ता की गिरफ्तारी की सूचना मौके पर ही अभियुक्ता सपना की लडकी अल्पना को दी गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का पूर्णतः पालन किया व कराया गया।
Jul 30 2023, 17:31