*बेटे का शव न मिलने पर परिजनों ने डीएम-एसपी आवास के बाहर काटा हंगामा, पुलिस से हुई नोकझोक*
फर्रुखाबाद । दोहरे हत्याकांड में पिता के बाद पुत्र की मौत होने के बाद शव परिवार को न मिलने पर आक्रोशित परिजनों ने डीएम, एसपी आवास पहुचकर हंगामा काटना शुरू कर दिया । यही नहीं उत्तेजित परिजनों का पुलिस से कई बार नोकझोंक भी हुईं,पुलिस ने उसके शव को परिजनों के सुपुर्द करके एंबुलेंस के जरिए खटिया गांव भेजा गया जहां परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार किया गया।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सरह में हुए दोहरे हत्याकांड के पीड़ित परिजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बीते दिन मिलकर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की गुहार लगा चुके हैं ।पीड़ित परिवार के मुख्यमंत्री दरबार में पहुचने से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया था । गांव सरह में 23 जुलाई को दबंगों ने चौकी के निकट बृजनंदन शुक्ला और उसके बेटे चंदन शुक्ला पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर कर घायल कर दिया था।घटना के दिन ही बृजनन्दन शुक्ला की मौत हो गयी थी,
पिता की मौत के 5 दिन बाद बेटे चंदन ने लखनऊ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । मृतक के परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए चंदन का शव न दिए जाने का पुलिस पर परिजनों ने आरोप लगाया lमृतक चंदन के भाई त्रिपुरारी का कहना है कि वह अंतिम संस्कार करने के लिए शव लेने के लिए दो दिन से भटक रहा हूं lउसके भाई का शव नहीं मिला तो मृतक के परिजनों ने डीएम और एसपी आवास के बाहर हंगामा किया ।
इस दौरान परिजनो ने भी पुलिस को खरी खोटी सुनाई ।जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मृतक के पुत्र त्रिपुरारी शुक्ला को भरोसा दिया है कि आरोपियों पर कठोर कार्यवाही होगी lमृतक के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने व 10 दिन में शस्त्र लाइसेंस जारी किए जाने का अश्वाशन भी दिया है । मृतक के बेटे ने आरोप लगाया कि पुलिस पूरे परिवार और रिश्तेदारों पर दबाब बना रही है lपीड़ित ने कहा कि पुलिस के खौफ की वजह से मेरे साथ कोई आने को तैयार नहीं है ।
Jul 30 2023, 17:15