संजय दत्त का आज 64वां जन्मदिन,उनका जीवन विवादों से घिरा रहा, जानें उनकी ज़िंदगी से जुड़ी़ कुछ खास बातें
नयी दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त 29 जुलाई को अपना 64वां जन्मदिन मनाएंगे। साल 1981 में एक्टर ने फिल्म 'रॉकी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। अपनी फिल्मों के साथ-साथ संजय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं।
वहीं, संजय की लव लाइफ भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। संजय दत्त ने 308 गर्लफ्रेंड से लेकर तीन शादियां कर काफी सुर्खियां बटोरी।
''यारों में ज़रा बदनाम हो गया, राम कसम मेरा बड़ा नाम हो गया संजय दत्त पर फिलमाया यह गाना उनकी ज़िंदगी पर बिल्कुल ठीक बैठता है। संजय दत्त बॉलीवुड का जाना-माना नाम हैं।
वह मशहूर एक्टर सुनील दत्त के बेटे हैं। संजय दत्त का विवादों से पुराना नाता रहा है। उनके जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आए हैं। आइए एक नज़र डालते हैं उनकी ज़िंदगी के कुछ मुश्किल पलों पर
कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा है संजय दत्त का नाम
संजय दत्त का नाम बॉलीवुड की कई के साथ जोड़ा जाता है। खबरों की मानें तो संजय दत्त और टीना मुनीम करीब 2 सालों तक रिलेशन में रहे थे। लेकिन टीना खुद ही संजय से दूर हो गईं। टीना के अलावा संजय दत्त का नाम रिचा शर्मा के साथ भी जुड़ा़। इनके अलावा धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और लीजा रे के साथ भी रिलेशन में रहे हैं संजय। बाद में संजय की शादी रिया पिल्लई से हुई लेकिन उनका तलाक हो गया। इसके बाद संजय ने दूसरी शादी की और अब वह मान्यता के साथ हैं।
सलमान खान और गोविंदा से लड़ाई
सलमान खान और संजय दत्त का रिश्ता कितना गहरा है यह जग-जाहिर है। दोनों एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं। दोनों के बीच भाईयों जैसा रिश्ता है। लेकिन एक वक्त पर दोनों के रिश्तों के बीच कड़़वाहट आ गई थी परंतु संजय इस बात को स्वीकार नहीं करते हैं। इसी तरह गोविंदा और संजय दत्त भी अच्छे मित्र थे लेकिन कहा जाता है कि उनके रिश्ते भी खराब हो गए।
ड्रग्स लेते थे संजय दत्त, पिता ने की मदद
संजय दत्त को ड्रग्स की आदत लग गई थी और इस आदत से वह खुद भी परेशान रहने लगे थे। ड्रग एडिक्शन की भनक उनके पिता सुनील दत्त को लग गई थी। खबरों के अनुसार सुनील दत्त ने उन्हें अमेरिका के एक रिहैब सेंटर में भेज दिया था जिससे उन्हें काफी हद तक फायदा हुआ था।
कई बार जेल जा चुके हैं संजय दत्त
संजय दत्त कई बार जेल जा चुके हैं। वह पहली बार 19 अप्रैल, 1993 में गिरफ्तार हुए थे और 5 मई को यानि 18 दिन बाद उन्हें ज़मानत मिली थी। इसके बाद संजय की बेल जुलाई, 1994 में कैंसिल हुई और उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया उसके बाद अक्टूबर, 1995 में उन्हें बेल पर रिहा कर दिया गया। फिर एक बार टाडा कोर्ट ने 31 जुलाई, 2007 को संजय दत्त को छह साल की सजा सुनाई थी। आपको बता दें कि 1992 के मुंबई दंगों के दौरान संजय दत्त के पास एके 47 राइफल बरामद हुई थी और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
Jul 30 2023, 10:11