*नालियों से संक्रमित बीमारियां न फैले, ग्रामीणों ने की सफाई*
फर्रुखाबाद - विकासखंड राजेपुर के गांव कुइया में बजबजाती नालियों से संक्रमित बीमारियों के फैलने के भय से ग्रामीण खुद नाली साफ करने को मजबूर है। गांव कुइया निवासी किशन बहादुर रामनिवास गंगाराम सुधीर श्याम पाल सत्यपाल का कहना है कि जब से हमारे गांव में नाले का निर्माण हुआ है तब से आज तक सफाई कर्मचारी द्वारा नाली नहीं साफ की गई। इसके लिए हम ग्रामीणों ने कई बार लिखित मौखिक शिकायत ब्लॉक मुख्यालय पर की ग्रामीणों ने सफाई कर्मी संजू निवासी गांधीनगर से जब गांव में सफाई के लिए कहा तो उसका कहना है जहां चाहो वहां शिकायत करो जाकर मैं सफाई नहीं करता हूं जबकि ए डी ओ अजीत पाठक ने कई बार सफाई कर्मियों को सख्त चेतावनी दी कि कोई भी सफाई कर्मी अपनी ग्राम सभा में लेबर द्वारा सफाई नहीं करवाएगा और जिस गांव में गंदगी पाई गई या सफाई कर्मी नहीं जाता तो उसके विरुद्ध विभागीय सख्त कार्रवाई की जाएगी
इसके बाद भी कई सफाई कर्मी बेलगाम है जो वेतन तो हर माह समय से निकाल लेते पर सफाई के नाम पर नियुक्त गांव में जाना पसंद नहीं करते हैं,जब इस संबंध में एडीओ पंचायत अजीत पाठक से संपर्क किया गया तो बताया गया कि जांच कर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
Jul 29 2023, 19:13