राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की अफवाह से मचा हड़कंप,सोनीपत रेलवे स्टेशन में करीब 3 घंटे चला सर्च अभियान
दिल्ली:- दिल्ली से जम्मू से जा रही राजधानी एक्सप्रेस गाड़ी (12425) में बम होने की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद गाड़ी को सोनीपत स्टेशन पर रोक दिया गया है।
प्रशासनिक अधिकारियों सहित शहर थाना प्रभारी, जीआरपी व आरपीएफ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गया।इसके बाद बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया गया और ट्रेन में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।रेलवे कंट्रोल रूम से सोनीपत कंट्रोल रूम में वीटी कर मामले की सूचना दी गई है।डर के साए में बिते यात्रियों के पांच घंटे
वहीं, ट्रेन की जांच कर रहे बम निरोधक दस्ते को ट्रेन के अंदर से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इस दौरान ट्रेन पांच घंटे स्टेशन पर खड़ी रही। साथ ही अधिकारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर यात्रियों को स्टेशन से बाहर भेज दिया था, जहां यात्री घंटों डर के साए में बैठे रहे।
बता दें कि शुक्रवार रात करीब 09:20 बजे राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली से जम्मू तवी के लिए चली थी। इसी बीच रेलवे कंट्रोल रूम में किसी ने एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर बम होने की सूचना दी। किसी ने हेडक्वार्टर के कंट्रोल रूम में फोन पर सूचना दी कि राजधानी एक्सप्रेस गाड़ी में बम है।
आनन-फानन में गाड़ी को रात 9:38 बजे सोनीपत स्टेशन पर रोकने के बाद आरपीएफ व जीआरपी कर्मियों ने जांच अभियान शुरू किया। सभी यात्रियों को गाड़ी सभी यात्रियों को गाड़ी से निकालकर स्टेशन के बाहर भेज दिया गया।
मामले की जानकारी मिलते ही एसीपी नरसिंह, शहर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, जीआरपी प्रभारी महाबीर सिंह व आरपीएफ थाना प्रभारी युद्धवीर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि सवारी गाड़ी से यात्रियों को नीचे उतारने के बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड टीम ने ट्रेन की जांच शुरू की। कुछ न मिलने पर ट्रेन को सुबह तीन बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।
Jul 29 2023, 14:51