अब दिल्ली के तंग गलियों में दौड़ेगी मोहल्ला बसें,जहां 12 मीटर की बसें नही जा सकती वहां चलेगी 9 मीटर की बसें
(दिल्ली एनसीआर डेस्क)
नई दिल्ली, अब तक दिल्ली सरकार अपने राज्य की जनता को सुविधा पहुंचाने के लिए कई प्रयोग कर चुकी है,जिसकी खासी चर्चा हुई।अब तक तो आप ने मोहल्ला क्लिनिक सुना होगा,अब दिल्ली सरकार मोहल्ला बसें शुरू कर रही है।जो
दिल्ली की तंग गलियों में चलेगी।
अब सरकारी सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर माह से मोहल्ला बसें दौड़ती नजर आएंगी। दिल्ली सरकार के अधिकारियों की मानें तो ये बसे चलाने की योजना पहले बन गयी थी लेकिन इसमें देरी होने के पीछे दो कारण बताए जा रहे हैं। पहला कि मोहल्ला बसों के लिए नई बसों की पहली खेप आने में अभी एक माह से अधिक समय लगेगा। दूसरा बसों के परिचालन के लिए रूट को लेकर बनी समिति ने अभी तक अपनी रिपोर्ट नहीं दी है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बीते दिनों एक बैठक में इसे जल्द तैयार करने का निर्देश दिया था।
तंग गलियों पर जहां 12 मीटर वाली बड़ी बसें नहीं जा सकती है या उनकी वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, दिल्ली सरकार ने वहां नौ मीटर वाली छोटी बसें चलाने की योजना बनाई है।
बजट में इसकी घोषणा के साथ मेट्रो की 200 से अधिक मिनी बसों के साथ मोहल्ला बस सेवा की शुरुआत करनी थी। रूट निर्धारण नहीं होने के कारण वह मामला तब टल गया था। उसके साथ 1900 नई छोटी बसें खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। यह फैसला किया गया कि नई बसों के साथ इसकी शुरुआत की जाएगी।
रूट निर्धारण के लिए 23 तकनीकी टीमें कर रही है काम
नई बसों के आने तक सरकार ने मई में रूट निर्धारण के लिए एक समिति का गठन कर दिया। समिति ने एक से 15 जून के बीच 23 तकनीकी समिति के साथ रूट अध्ययन का सर्वे भी शुरू कर दिया। सर्वे में ऐसी सड़कें चिह्नित करनी थी, जहां 12 मीटर वाली बसें नहीं चल सकती हैं। इसके बाद सड़क नेटवर्क, सार्वजनिक परिवहन कनेक्टविटी, पैरा ट्रांजिट कनेक्टविटी (ई-रिक्शा, ग्रामीण सेवा व अन्य) और यात्रा की मांग का आकलन कर रूट निर्धारण करना था। अभी तक रूट निर्धारण समिति ने अपनी रिपोर्ट नहीं दी है।रूट निर्धारण पर अभी तकनीकी समिति कर रही काम
अगस्त के अंत में करीब 200 बसें आने की उम्मीद
मोहल्ला बस योजना से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देरी का प्रमुख कारण है कि बसें अभी तक आनी शुरू नहीं हुई है। बस आपूर्ति के लिए दो कंपनियों का चयन हुआ है, जिनमें से एक कंपनी अगस्त के अंत तक 150-200 बसों के आपूर्ति से शुरुआत करेगी। दूसरी कंपनी ने अभी तक कोई तारीख नहीं बताई है, इसलिए यह योजना थोड़ी देरी से चल रही है।
दूसरा कारण रूटों का निर्धारण भी है जिस पर अभी काम चल रहा है। उनका कहना है कि जब तक बसें आएंगी, रूटों का निर्धारण हो जाएगा। मोहल्ला बस के जरिए सरकार सार्वजनिक परिवहन की लास्ट माइल कनेक्टविटी के साथ संकरी सड़कों पर बसों के जरिए जाम खत्म करना चाहती है। इस योजना के तहत 2025 तक कुल 2180 बसें चलाने की योजना है।
Jul 28 2023, 16:26