तेजी से क्षेत्र में फैल रहा आई फ्लू, बाढ़ का कहर, बीमारी से परेशान ग्रामीण
अमृतपुर l फर्रुखाबाद l तहसील क्षेत्र में तेजी से आई फ्लू फैलने से ग्रामीण खासे परेशान हैं l बाढ़ के कहर से उबर नहीं पाए थे और आई फ्लू बीमारी घरों में घुसते ही गांव के लोग भयभीत हैं l जनपद के अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में तेजी से आईफ्लू फैल रहा है। अधिकांश बच्चे इस बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं। स्कूल विद्यालय में बच्चों को चश्मा लगाकर आने के लिए निर्देशित किया जा रहा है।
जनपद के लगभग सभी ग्रामीण व क्षेत्रीय इलाकों में इसका प्रकोप देखा जा रहा है। लोगों की आंखें लाल हो जाती हैं। लोगों की आंखों में पानी आना, आंखों का लाल होना, फोटोफोबिया, आंख की परत में रक्तस्राव इसके अहम लक्षण हैं। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आंखों को कम से कम छूना चाहिए।मोबाइल और टीवी नहीं देखना चाहिए। जनपद के लगभग सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आंखों की बीमारी को लेकर तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं। बीमारी का नाम आई फ्लू है।
डॉक्टरों की मानें तो यह एक घातक बीमारी है जो ज्यादातर स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ हर उम्र के लोगों में फैल रहा है। कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात नेत्र चिकित्सक डॉ. आर.के चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बच्चों और युवाओं में आई फ्लू (कंजेक्टिवाइटिस) तेजी से फैल रहा है। दिन भर में 100 से भी ज्यादा मरीज आई फ्लू के आते हैं जिनका इलाज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आई फ्लू एक संक्रमण है जो बरसात के बाद तेजी से फैल रहा है।बरसात के दौरान कम तापमान और कम ह्यूमिडिटी के कारण लोग बैक्टीरिया और वायरल की चपेट में आते हैं। जो एलर्जिक रिएक्शन्स और आई इंफेक्शन जैसे कंजंक्टिवाइटिस का कारण बनते हैं।
इस संक्रमण से कंजंक्टिवा में सूजन आती है। कंजंक्टिवा क्लियर लेयर होती है, जो आंख के सफेद भाग और पलकों की आंतरिक परत को कवर करती है।डॉक्टरों की मानें तो परहेज ही इसका इलाज है। जिस व्यक्ति को आई फ्लू हुआ उसके करीब जाने से बचें। हाथों को साफ रखें और बार-बार साबुन से घोएं। अपना रुमाल या तैलिया किसी के साथ साझा न करें। जब भी घर से बाहर जाएं तो चश्मा जरूर पहनें। अगर आप की भी आंखें लाल हो रही हैं। तो नेत्र चिकित्सक को जरूर दिखांए।
Jul 27 2023, 16:52