कटिहार गोली कांड को लेकर बीजेपी प्रदेश सरकार पर हुई हमलावर, कहा- बिहार अपने सबसे ख़राब दौर से गुजर रहा है
डेस्क : आज प्रदेश के कटिहार जिले में बिजली की खातिर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा फायरिंग की गई। घटना में जहां एक व्यक्ति की मौत और दो लोगों के गोली लगने से घायल होने की सूचना है। इधर इस मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गई है।
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस मामले को लेकर कहा है कि बिहार में नीतीश सरकार हर प्रकार की मांग करने वालों पर गोली चलवा रही है। उन्होंने कटिहार में बिजली की मांग कर रहे लोगों पर पुलिस फायरिंग किए जाने की घटना को नीतीश सरकार की विफलता करार दिया। उन्होंने कहा, बिहार में लोगों को 24 घंटे बिजली देने का दावे कर रही नीतीश सरकार की पुलिस ने बिजली की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलियां चलायी हैं, जो अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण और है। इस गोलीकांड की न्यायिक जांच जरूर होनी चाहिए।
वहीं बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कटिहार गोलीकांड को बहुत दुखद घटना बताते हुए कहा कि लोग समस्या उठाते हैं तो उन्हें गोली मार दी जा रही है। बिजली मामला को लेकर के सदन में भी कई बार इसे उठाया गया था। बिजली की अनियमित आपूर्ति और बिल संकट को लेकर लोगों में आक्रोश है। स्मार्ट मीटर में कई प्रकार की खामियों की शिकायत आती है। ऐसे में बिजली की कमी झेल रहे लोग अगर हक के लिए आवाज उठाते हैं तो उन पर गोली-लाठी चलाई जा रही है। ऐसी निकम्मी सरकार सत्ता में नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में व्याप्त प्रशासनिक अराजकता फ़ैलाने वाले लोगों को सत्ता में नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम राज्यपाल से मिलेंगे और उनसे इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करेंगे।
घटना पर बीजेपी सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार के कटिहार में बिजली व्यवस्था ठीक करने की मांग पर वहां मौजूद नागरिकों पर पुलिस द्वारा बेरहमी से लाठीचार्ज किया गया और कई राउंड गोलियां चलाई गईं,गोली मारे जाने से कई लोगों की मौत की खबर आ रही है। सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार अपने सबसे ख़राब दौर से गुजर रहा है।
बता दें कटिहार के बारसोई में बिजली व्यवस्था को सुचारू करने की मांग को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने गोलियां चलाई। दावा किया जा रहा है कि पुलिस की गोली से एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं गोलीकांड की घटना के बाद भीड़ ने जमकर बवाल काटा।
इस बीच, बिहार पुलिस ने घटना पर सफाई देते हुए कहा है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि युवक की मौत गोली से हुई है या फिर पथराव से। जांच के बाद ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई।
Jul 27 2023, 09:23