28 जुलाई को जिला नियोजनालय में जॉब कैम्प का होगा आयोजन।

निजी नियोजक द्वारा 30 पद के लिए अभ्यर्थियों का किया जायेगा चयन।

विशेष जानकारी के लिए हेल्प सेन्टर के दूरभाष संख्या-06254-295737 पर अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं। 

श्रम संसाधन विभाग द्वारा दिनांक-28.07.2023 को जिला नियोजनालय के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं।

जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री अंकित राज द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय के दिशा-निर्देश के आलोक में लगातार जिले में जॉब कैम्प, रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुनः 28 जुलाई, 2023 को भी जॉब कैम्प का आयोजन जिला नियोजनालय के प्रांगण में किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि DSETS Pvt. Ltd. द्वारा गुजरात में प्रोडक्शन ट्रेनी के पद पर कार्य करने के इच्छुक कुल-30 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। मैट्रिक/इंटर, आईटीआई पास 18-26 आयु वर्ग के योग्य अभ्यर्थी को 12000, 15000 रूपये मानदेय प्राप्त होगा। 

उन्होंने बताया कि निजी नियोजक, पद, योग्यता, उम्र, मानदेय, रिक्ति, कार्यस्थल आदि की विस्तृत जानकारी का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है ताकि लक्ष्य के अनुरूप बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी दिलायी जा सके। 

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जिला नियोजनालय में दूरभाष संख्या-06254-295737 पर हेल्प सेन्टर बनाया गया है। अभ्यर्थी विशेष जानकारी के लिए हेल्प सेन्टर पर संपर्क कर सकते हैं।

मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त करो , प्रभुराज नारायण राव

बेतिया - मणीपुर में कुकी समुदाय के औरतों के साथ किए गए दरिंदगी , बलात्कार , सड़कों पर घसीट कर हत्या तथा 84 दिनों से चल रहे जातीय दंगा को रोकने में नाकाम डबल इंजन की घिनौनी सरकार का समर्थन करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज बेतिया में सोवा बाबू चौक पर पुतला फुका गया । इसके पहले अखिल भारतीय किसान सभा , सीटू , बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन , बिहार राज्य ईंख उत्पादक संघ , डी वाई एफ आई के तत्वावधान में प्रतिरोध मार्च निकाला गया । 

जो सोवा बाबू चौक पर सभा में तब्दील हो गया सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष तथा अखिल भारतीय किसान सभा की केंद्रीय किसान कमेटी के सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि पिछले 4 मई को मणिपुर में जैतई समुदाय द्वारा जातिय दंगे की शिकार 3 कुकी समुदाय के महिलाओं को निर्वस्त्र करके सड़कों पर घसीटा गया । 

उनके अति संवेदनशील अंगों में उंगलियां लगाई गई और यही तक बात नहीं रुकी बल्कि सैकड़ों की तादाद में उपस्थित लोगों के बीच खुलेआम बलात्कार किया गया और उनकी हत्या कर दी गई । 

ऐसा मिशाल दुनिया के किसी भी कोने में अब तक देखने को नहीं मिला है । डबल इंजन कि सरकार बनाने की जनता से मांग करने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वीभत्स तथा देश को शर्मसार करने वाली घटना पर एक शब्द भी नहीं बोले। बल्कि इनकी डबल इंजन की सरकार ने इस घटना को दबा दिया था और बलात्कारियों पर कोई भी करवाई नहीं किया। क्योंकि इनके मणिपुर के मुख्यमंत्री के अपने जैतई बिरादरी के ही बलात्कारी हैं । 

लोकसभा का सत्र शुरू होने के 2 दिन पूर्व जब इस घटना का वीडियो सामने आया , तो ढाई महीने बाद जनता तक यह बात पहुंची और प्रधानमंत्री ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए राजस्थान , पश्चिम बंगाल , छत्तीसगढ़ की घटनाओं की कतार में इस वीभत्स घटना को खड़ा कर दिया । 

प्रधानमंत्री इस सवाल पर सदन के नेता की हैसियत से लोकसभा में बोलने को तैयार नहीं हैं । किसान नेता चांदसी प्रसाद यादव ने कहा कि इस हृदय विदारक घटना की जितनी भी निंदा की जाय , कम है। औरत को वस्तु समझकर बर्बरता पूर्वक जो नंगा नाच किया गया , इसके पक्ष में भारतीय जनता पार्टी के सभी नेतागण तथा मंत्रीगण खड़े नजर आ रहे हैं । उन्होंने कहां कि देश में आज भाजपा तथा केंद्र सरकार के द्वारा नफरतों की बीज बोई गई है.

जिस तरीके से सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम मोदी सरकार के मंत्री गण तथा उनके डबल इंजन की सरकारों ने किया है । उसी की परिणति है मणिपुर की अमर्यादित , अमानवीय यह घटना है । बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला सचिव प्रभुनाथ गुप्ता ने मांग किया कि मणिपुर के मुख्यमंत्री को अविलंब बर्खास्त कर इस घटना को रोका जाए । वहां के हालात लगातार नाजुक होते जा रहे हैं । रोज हत्याएं और बलात्कार हो रहे हैं ।सरकार मुक दर्शक बन देख रही है । 

नौजवान सभा के राज्य उपाध्यक्ष म . हनीफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अविलंब मणिपुर जाकर वहां की घटना का जायजा लेना चाहिए तथा उस पर रोक लगाने के लिए सख्त करवाई करनी चाहिए । साथ उन्होंने यह भी कहा कि बलात्कारी दरिंदों को शख्त से शख्त सजा मिलनी चाहिए ।ताकि दुनिया में एक मिसाल बन सके और इस तरह की दरिंदगी पर काबू पाया जा सके । 

इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष रामा यादव , बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के मनोज कुशवाहा , सदरे आलम , बीरेंद्र राम , सीटू के जिला सचिव शंकर कुमार राव , बिहार राज्य ईंख उत्पादक संघ के जिला अध्यक्ष लालबाबू यादव , शिवजी भगत, डीवाईएफआई के राज्य उपाध्यक्ष हनीफ अंसारी , जिला उपाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, राजू बैठा , आस मोहम्मद, छोटेलाल साह आदि प्रतिरोध मार्च और सभा को संबोधित किए ।

*24 वीं कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अमर शहीदों एवं वीर सैनिकों के सम्मान में सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा किया

बेतिया : आज दिनांक 26जुलाई 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में कारगिल विजय दिवस की 24 वीं वर्षगांठ पर सर्वधर्म प्राथना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

इस अवसर पर 24 वीं कारगिल विजय दिवस ,अमर शहीदों एवं वीर सैनिकों के सम्मान में सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पौधारोपण किया गया साथ ही छात्र छात्राओं ने मातृभूमि की रक्षा एवं देश की अखंडता के लिए संकल्प लिया।  

इस अवसर पर सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद एवं डॉ0 सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड , डॉ अमित कुमार लोहिया , मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक ‌एस सबा डॉ अमानुल हक,डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से सर्वप्रथम कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों एवं नायकों के सम्मान में सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भाग लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की । 

इस अवसर पर पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन एवं डॉ एजाज अहमद ने कारगिल विजय दिवस पर प्रकाश डालते हुए कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के डॉ0 एजाज अहमद एवं डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि आज ही के दिन आज से 24 वर्ष पूर्व 26 जुलाई 1999 को आधिकारिक रूप से करगिल युद्ध में विजय प्राप्त हुई। 03 मई 1999 को आरंभ हुई।देश पर मर मिटने वाले बिहार एवं देश के अमर शहीदो द्वारा लगभग 60 दिनों की करगिल युद्ध स्वतंत्र भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना है। प्रत्येक वर्ष भारतवासी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाते हुए अपने वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके त्याग एवं बलिदान को नमन करते हैं। 

डॉ0 एजाज अहमद ने स्मरण कराते हुए कहा कि कारगिल युद्ध में बिहार के सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दे कर मातृभूमि की रक्षा करते हुए बिहार के 16 जांबाज अमर हो गए। 

इनके नाम इस प्रकार हैं।

 अमर शहीद मेजर चंद्र भूषणों द्विवेदी (शिवहर), नायक गणेश प्रसाद यादव (पटना ), नायक विशुनी राय (सारण), नायक नीरज कुमार (लखीसराय), नायक सुनील कुमार (मुजफ्फरपुर), लांस नायक विद्यानंद सिंह (आरा),ेन्द्र लाइंस नायक राम वचन राय (वैशाली), हवलदार रतन कुमार सिंह (भागलपुर), अरविंद कुमार पांडे( पूर्वी चंपारण), प्रमोद कुमार (मुजफ्फरपुर ), शिव शंकर गुप्ता (औरंगाबाद), हरदेव प्रसाद सिंह (नालंदा), एंबू सिंह (सिवान), रमन कुमार झा (सहरसा), हरे कृष्ण राम (सिवान), प्रभाकर कुमार सिंह (भागलपुर) ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमेशा के लिए अमर हो गए। 

इस अवसर पर डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल अमित कुमार लोहिया पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन एवं बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग शोधार्थी डॉ शाहनवाज अली ने संयुक्त रूप से कहा कि करगिल युद्ध में लगभग 527 भारतीय वीर सैनिक मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे एवं 1300 लगभग वीर सैनिक जख्मी हुए। वीर सैनिकों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। 

नई पीढ़ी को अपने वीर सैनिकों से सबक लेने की आवश्यकता है। जिससे युवाओं में नई जागृति उत्पन्न हो सके एवं भारत एक महाशक्ति के रूप में विश्व पटल पर प्रकट हो सके।

वाल्मीकि नगर: हनुमान जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा के साथ नि:शुल्क भंडारा का आयोजन।


वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के काली घाट मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ देवी, देवताओं का पूजा अर्चना के साथ मंगलवार को भगवान हनुमान जी का प्रतिमा को स्थापित करने के साथ प्राण प्रतिष्ठा किया गया। साथ ही नि:शुल्क भंडारा का आयोजन किया गया।

आचार्य पंडित हरि चौबे ने बताया कि वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भजन,कीर्तन व हनुमान आराधना के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। पूजा व प्राण प्रतिष्ठा का नेतृत्व कर रहे विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री प्रेम कुमार व समाजसेवी ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व काली मंदिर के निकट नारायणी नदी में बह कर आए भगवान हनुमान जी की मूर्ति को काली मंदिर के पुजारी भोला साधु के द्वारा नदी से निकालकर काली मंदिर में लाकर रखा गया था। काली मंदिर में रखा हुआ उक्त मूर्ति को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना व मूर्ति की स्थापना के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर नि:शुल्क भंडारा का आयोजन किया गया। जनसमूह के सहयोग से यह पूजा अर्चना तथा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी के साथ आचार्य पंडित हरि चौबे ने वैदिक मंत्रोच्चारण से स्थापना,प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजा कराई। इस अवसर पर बजरंग दल के जिला सह मंत्री प्रेम कुमार,धर्म जागरण जिला संयोजक शुभम सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य धनंजय मिश्रा, लड्डू शर्मा, संजय कुमार यादव, चंदन सोनी, कुंदन कुमार,सुनिल कुमार,पंकज सोनी, दिनेश कुमार के अलावा साधु-संत,फकीर,श्रद्धालुओ उपस्थित थे।

चंद्रमा पर मानव के 54 वर्ष सप्ताह पर भव्य कार्यक्रम। मानव का यह कदम मानवता की एक लम्बी छलांग ।


चंद्रमा पर मानव के 54 वर्ष सप्ताह पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड डॉ शाहनवाज अली डॉ अमित कुमार लोहिया मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से कहा कि

20 जुलाई 1969 को चंद्रमा पर पहली बार मानव के कदम पड़े। नासा के अभियान अपोलो-11 से नील आर्मस्ट्रॉन्ग, माइकल कॉलिन्स एवं एडविन एल्ड्रिन पहली बार चंद्रमा पर पहुंचे। मानव को चंद्रमा पर पहुंचाने की पहली कोशिश के तहत 16 जुलाई 1969 को अमेरिका के केप कैनेडी स्टेशन से अपोलो 11 यान तीन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर रवाना हुआ था।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भूतपूर्व सोवियत संघ ने 12 अप्रैल 1961 के दिन विश्व को स्तब्ध कर दिया था। उसने मानव इतिहास में पहली बार अपने एक वायुसैनिक विमान चालक यूरी गगारिन को अंतरिक्ष में भेजने का कारनामा कर दिखाया। अमेरिका तब तक ऐसा कोई चमत्कार नहीं कर पाया था। सोवियत संघ से पिछड़ जाने की इस कड़वाहट को उससे अगड़ जाने की मिठास में बदलने के लिए अमेरिका ने निश्चय किया कि चंद्रमा पर सबसे पहले उसी का कोई नागरिक पहुंचेगा। चंद्रमा ही पृथ्वी का सबसे निकट पड़ोसी होने के नाते हमारे कौतूहल का प्रमुख विषय रहा है। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जॉन एफ़ कैनडी ने गगारिन की अंतरिक्षयात्रा के एक ही महीने बाद 25 मई 1961 को, अमेरिकी कांग्रेस (संसद) को संबोधित करते हुए कहा,

‘अब समय आ गया है एक लंबी छलांग का। एक बड़े अमेरिकी कार्य का … मैं समझता हूं कि हमारे देश को इस दशक के पूरा होने से पहले ही चंद्रमा पर आदमी को उतारने और उसे पृथ्वी परने सुरक्षित वापस लाने का लक्ष्य प्राप्त कर लेना चाहिये।’

और इसी के साथ स्पर्धा आरंभ हो गई। ‘अपोलो’ नाम के नये अंतरिक्षयानों के द्वारा चंद्रमा तक पहुंचने की एक नयी योजना बनी। अपोलो यान चंद्रमा के पास पहुंच कर उसकी परिक्रमा करते और दो यात्रियों वाले अपने साथ के ‘ल्यूनर मॉड्यूल’ (अवतरणयान) को उसकी सतह पर उतारते। चंद्रमा पर पैर रखने वाले दोनों य़ात्री वहां कुछ अवलोकन-परीक्षण करते और वहां की मिट्टी तथा कंकड़-पत्थर के नमूने जमा कर अपने साथ ले आते। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि एक अंतरिक्षयान एक इकाई के रूप में चन्द्रमा तक सीधी उड़ान भरेगा, उतरेगा और वापिस आयेगा। इसके लिये काफी शक्तिशाली राकेट चाहीये था, जिसे नोवा राकेट का नाम दिया गया था।

1961 में नासा के अधिकतर विज्ञानी सीधी उड़ान के पक्ष में थे। अधिकतर अभियंताओ को डर था कि बाकि पर्यायो की कभी जांच नहीं की गयी है और अंतरिक्ष में यानो का विच्छेदीत होना और पुनः जुड़ना एक खतरनाक और मुश्किल कार्य हो सकता है। लेकिन कुछ विज्ञानी जिसमे जान होबाल्ट प्रमुख थे, चन्द्रमा परिक्रमा केंद्रीत उडानो की महत्त्वपूर्ण भार में कमी वाली योजना से प्रभावित थे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि

जॉन ह्यूबोल्ट ने लूनार आर्बिट रेंडेवू (एलओआर) नज़रिया दिया, जिसमें कहा गया कि एक मदरशिप होगा जो चंद्रमा की कक्षा के चक्कर लगाएगा और एक छोटा अंतरिक्ष यान उससे अलग होकर सतह पर लैंड करेगा। ह्यूबोल्ट के मुताबिक़ इस नज़रिए से समय और ईंधन दोनों बचेगा। इसके साथ ही अंतरिक्ष उड़ान के विभिन्न चरणों जैसे राकेट के विकास, जांच, टेस्टिंग, निर्माण, अंतरिक्ष यान को खड़ा करना, उल्टी गिनती और प्रक्षेपण सब आसान हो जाएंगे। होबाल्ट ने सीधे सीधे इस कार्यक्रम के निदेशक राबर्ट सीमंस को एक पत्र लिखा। उन्होने इस पर्याय पर पूरा विचार करने का आश्वासन दिया।

इन सभी पर्यायो पर विचार करने के लिये गठित गोलोवीन समिती ने होबाल्ट के प्रयासो को सम्मान देते हुये पृथ्वी परिक्रमा केंद्रीत पर्याय और चन्द्रमा केन्द्रीत पर्याय दोनो के मिश्रीण वाली योजना की सीफारीश की। 11 जुलाई 1962 को इसकी विधीवत घोषणा कर दी गयी थी। 3 अप्रैल 1984 के अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा अंतरिक्ष में कदम रखने वाले पहले भारतीय बने थे । इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 14 जुलाई 2023 भारत द्वारा भेजा गाया चंद्रयान तृतीय मिशन मानव जीवन को सरल एवं मानव जीवन को सुलभ बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। भारत का यह अभियान विश्व के अरबों लोगों के जीवन में नवीन ,ज्ञान विज्ञान एवं ऊर्जा भरने में सफल होगा।

प्रत्येक पांच वार्डों पर एक एंबुलेंस, प्रत्येक वार्ड में एक डीप शवफ्रिजर, चार शववाहन खरीदेगा नगर निगम : महापौर

बेतिया : महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन नगर आयुक्त शंभू कुमार ने किया। बैठक के लिए कुल सात प्रस्ताव का एजेंडा महापौर के स्तर से निर्धारित किया गया था।

नगर निगम क्षेत्र को जल जमाव से बचाने के लिए नगर के नाले नालियों की गुणवत्तापूर्ण सफाई उड़ाही पर विस्तार चर्चा के बाद इससे जुड़े कार्यों में तेजी लाने का निर्णय किया गया। इसके अलावा प्लास्टिक अवशिष्ट प्रबंधन अधिनियम के 2022 वाले संशोधित उपविधि को स्वीकार करते हुए इसको प्रभावी अमल को सर्व सहमति से स्वीकार किया गया।

नगर निगम महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र की आप जनता को बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश से प्रत्येक पांच वार्डों पर एक एक एंबुलेंस मुहैया कराने के साथ पूरे नगर निगम क्षेत्र के लिए चार शव वाहन और प्रत्येक वार्ड में एक डीप शवफ्रिजर खरीदने का निर्णय ध्वनि मत से सभी पार्षदगण द्वारा सर्व सहमति से लेने का निर्णय किया गया।

इसके अतिरिक्त नगर निगम क्षेत्र में सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था को और उत्तम बनाने पर चर्चा और निर्णय किया गया। नगर निगम क्षेत्र में जारी नल जल योजनाओं के सुधार एवं गति देने पर चर्चा एवं विचार किया गया। नगर निगम क्षेत्र में जारी और प्रस्तावित विकास योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की चर्चा में अनेक पार्षदों के सवालों के जवाब में महापौर ने कहा कि अपने जनता जनार्दन की सेवा और नगरीय सुविधाओं के विस्तार को अपनी पहली प्राथमिकता मानकर हम सबको कार्य करना होगा।

बैठक की चर्चा में सभी पार्षद गण, अधिकारीगण आदि ने भाग लिया।

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हजारी पशु मेला स्थित एक महिला को ज़हर देकर एवं गोली मारकर हुई हत्या मामले में दो गिरफ्तार

पिछले दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हजारी पशु मेला स्थित एक महिला गीता देवी पति धनी लाल मुखिया को जहर देकर एवं गोली मारकर हुई हत्या के मामले में मुफस्सिल पुलिस ने दो हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

बेतिया, पिछले दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हजारी पशु मेला स्थित एक महिला गीता देवी पति धनी लाल मुखिया को जहर देकर एवं गोली मारकर हुई हत्या के मामले में मुफस्सिल पुलिस ने दो हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ ने बताया की 4 जुलाई को गीता देवी की हत्या उसके ही झोपड़ी में जहर देकर एवं गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारों तक पहुंचने के लिए अनुसंधान शुरू किया।

बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने एसडीपीओ महताब आलम के नेतृत्व में एक टीम गठित कर इस कांड का शीघ्र उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया। टीम द्वारा गान वैज्ञानिक एवं मानवीय अनुसंधानके आधार पर शिकारपुर थाना के अजूआ सुगौली निवासी अनुराग कुमार पांडे 19 वर्ष पिता धर्मेंद्र पांडे एवं शुभम मिश्रा 20 वर्ष पिता राजीव रंजन मिश्रा धर दबोचा।

गिरफ्तार दोनों युवकों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है और उन्होंने बताया कि प्रेम प्रसंग में गीता देवी द्वारा बाधक बनने के कारण उसकी हत्या कर दी। गठित पुलिस टीम में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर दरोगा देवेंद्र, कुमार सुधा कुमारी, राज रंजन एवं जमादार पंकज सिंह आदि शामिल थे।

जिलाधिकारी द्वारा की गयी बुडको समेत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा


बेतिया जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा आज जिले में बुडको, नगर निगम, बेतिया सहित अन्य सभी नगर निकाय द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गयी।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, निदेशक, डीआरडीए, सुजीत बरनवाल, जिला परिवहन पदाधिकारी, विपिन कुमार यादव, वरीय उप समाहर्ता, प्रतीक कुमार, आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, शंभु कुमार सहित सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी एवं बुडको के सहायक अभियंता उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बुडको, नगर निगम, बेतिया तथा अन्य नगर निकाय द्वारा क्रियान्वित योजनाओं में विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

प्राक्कलन के अनुरूप गुणवतापूर्ण कार्य होना चाहिए। क्रियान्वित योजनाओं का लगातार अनुश्रवण एवं निरीक्षण किया जाय। जिलाधिकारी द्वारा सहायक अभियंता, बुडको को निर्देश दिया गया कि बेतिया नगर निगम अंतर्गत शेष बचे घरों को भी जलापूर्ति योजना से आच्छादित किया जाय। सभी लाभुकों को ससमय जलापूर्ति हो, इसे सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने निर्देश दिया कि नये मकान बनवाने वाले व्यक्तियों को भी जलापूर्ति योजना से आच्छादित किया जाय। पाईप लाईन बिछाने, मरम्मति करने के दौरान क्षतिग्रस्त स्थल को तुरंत समतलीकरण कराना सुनिश्चित करें। समीक्षा के क्रम में सहायक अभियंता, बुडको द्वारा बताया गया कि बगहा नगर परिषद अंतर्गत जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ कर दिया गया है। रेलवे से एनओसी प्राप्त हो गया है।

गंडक कॉलोनी के समीप पाईप बिछाने में पानी लेयर की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिस कारण जलापूर्ति योजना में बाधा उत्पन्न हो रही है। उन्होंने निर्देश दिया कि बगहा अंतर्गत शत-प्रतिशत लाभुकों को अविलंब जलापूर्ति योजना से लाभान्वित किया जाना है। इस हेतु कारगर कार्रवाई करें।

बगहा में 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए भाजपा कोर कमिटी की बैठक सम्पन्न, बूथों पर सशक्तिकरण कर चुनाव जीतने की बनी रणनीति

बगहा – आज 24जुलाई को लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सोमवार के दिन बगहा पुलिस जिला के भाजपा कोर कमिटी के अधिकारी और सदस्यों की बैठक बगहा नगर स्थित नरायणापुर भाजपा कार्यालय में हुई। 

बैठक के दौरान विगत दिनों राजधानी पटना में 13 जून को भाजपा के कार्यकर्ताओं के विधान सभा घेराव के दौरान पुलिस के किये गये लाठी चार्ज में हुए एक कार्यकर्ता की मौत पर बिहार सरकार पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। 

बैठक दौरान वाल्मीकिनगर विधान सभा के बूथ सशक्तिकरण प्रारूप में चुनाव जिताने को लेकर विचार विमर्श करते हुए एक अलग बैठक की गयी। बैठक में वाल्मीकिनगर विधान सभा के छह मंडलों के अधिकारी मौजूद थे। 

बैठक की अध्यक्षता कोर कमिटी के अध्यक्ष बगहा विधान सभा के विधायक राम सिंह ने किया। बैठक का संचालन ओमनिधि वत्स ने किया। इस दौरान विधायक राम सिंह ने बताया कि 2024 की लोकसभा तथा 2025 के वाल्मीकिनगर लोक सभा तथा विधान सभा के चुनाव में बूथ सशक्तिकरण में चुनाव जितने के सफल प्रयासों पर चर्चा की गयी। 

वही कोर कमिटी में जिला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा सह मधुबनी प्रखंड प्रमुख विजया सिंह को पार्टी के पदधाधिकारियों के तरफ से विशेष रूप से जिम्मेदारी सौंपी गयी। 

इस संदर्भ में विजया सिंह ने बताया कि पार्टी के हम भाजपा के महिला बिग्रेड के सिपाही हैं। हमारे वाल्मीकिनगर के मंडलों में वाल्मीकिनगर , बगहा2 , पिपरासी, मधुबनी, भीतहा तथा ठकरहा के बूथ कमिटी सदस्यों से आपसी तालमेल कर 2024 के लोकसभा तथा 2025 के बिहार विधान सभा चुनाव में बूथ जितने को लेकर सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया जायेगा। 

इस दौरान आंनद सिंह, रविन्द्र श्रीवास्तव,सुजीत चौरसिया, अमरलाल चौधरी, परितोष राय, अमित कुमार तथा पारस महतो आदि दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

आंगनबाड़ी केन्द्रों का सुचारू संचालन कराएं सुनिश्चित : जिलाधिकारी

बेतिया :जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का सुचारू संचालन कराना सुनिश्चित किया जाय। बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा धातृ महिलाओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से दिलाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि केन्द्रों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहनी चाहिए।

उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों को मेन्यु के अनुरूप गुणवतापूर्ण भोजन मिलना चाहिए। केन्द्र पर बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ सभी बच्चे पोशाक पहनकर आएं, इसे सुनिश्चित किया जाय। आंगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित रूप से जांच सीडीपीओ एवं एलएस करेंगी। डीपीओ, आइसीडीएस आंगनबाड़ी केन्द्रों के कार्यों का लगातार अनुश्रवण करेंगी तथा रेंडमली जांच करेंगी। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीएचआर का वितरण ससमय हो तथा लाभुकों को मुहैया कराने वाली अन्य सुविधाएं ससमय मिले, हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। केन्द्रों पर टीएचआर वितरण के दिन एक फ्लेक्स/बैनर का अधिष्ठापन कराया जाय, जिसमें टीएचआर में कौन-कौन सी सामग्री कितनी मात्रा में दी जा रही है, का उल्लेख हो।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सीडीपीओ, एलएस क्षेत्रान्तर्गत सेविका-सहायिकाओं के साथ नियमित बैठक करेंगी तथा समीक्षा के क्रम में आयी कमियों को दुरूस्त करेंगी। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के लक्ष्य को अविलंब प्राप्त करने हेतु त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सेविका-सहायिका को मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम में सहयोग किया जाना है। मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम में रूचि नहीं लेने वाली सेविका-सहायिकाओं को चिन्हित किया जाय और नियमानुसार कार्रवाई की जाय।