मूंगफली की रखवाली कर रहे व्यक्ति की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या
फर्रुखाबाद l जनपद के थाना मेरापुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिछौली के रहने वाले राकेश पुत्र सोनपाल उम्र 48 वर्ष जिसने बटाई पर एक खेत किया था जिसमें मूंगफली की फसल बोई थी उसकी रखवाली के लिए घर से रात 9:00 बजे गया। बीती रात किसी ने धारदार हथियार कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी राकेश के ऊपर तीन जगह हमला किया गया गर्दन ,चेहरा ,और कंधे, पर राकेश की शादी हो चुकी है उसके एक पुत्र संजीव लगभग उम्र 25 वर्ष दूसरी बेटी लगभग 23 वर्ष तथा मृतक राकेश तीन भाई थ राजेश ,दूसरा राकेश मृतक, तीसरा विनोद, सुबह जब राकेश के पुत्र की पत्नी पुष्पा हर रोज चाय देने जाती थी l
बुधवार को सुबह 7:00 बजे जब वह चाय लेकर पहुंची तो देखा कि किसी ने उसके ससुर की हत्या कर दी है इसकी सूचना उसके घर वालों ने प्रधान को दी गई l इसके बाद सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई थी l पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली l फॉरेंसिक टीम ने वहां पहुंच कर घटनास्थल के नमूने लिए हैं l हत्या करने वाले को नामजद किया है l इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह थाना मेरापुर पुलिस बल मौजूद रहा।
Jul 26 2023, 19:27