Delhincr

Jul 26 2023, 17:12

यूपी पुलिस में तैनात दारोगा ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां यूपी पुलिस में तैनात दारोगा ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। घटना थाना महानगर के न्यू हैदराबाद के आवास की बताई जा रही है। 

सुसाइड से पहले दारोगा ने ज्ञान सिंह (54) ने अपने साले को फोन किया था। उन्होंने अपने साले को अंतिम संस्कार करने की तैयारी करने के लिए कहा था। फिलहाल घटना का पता लगने के बाद दारोगा के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल दहला देने वाली यह घटना बीती देर रात 12 बजे के बाद की बताई जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात दारोगा ज्ञान सिंह(54) ने अपने कमरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 

यूपी के कन्नौज जिले के रहने वाले दारोगा लखनऊ में महानगर में न्यू हैदराबाद स्थित किराए के कमरे में रहते थे। वहीं इनका पूरा परिवार कानपुर में रहता था।

Delhincr

Jul 26 2023, 16:56

लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी


नई दिल्ली। संसद में जारी गतिरोध के बीच विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I.A. बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव ले आया। 

मणिपुर मुद्दे पर कांग्रेस एवम अन्य विपक्षी दलों द्वारा लाये गए केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा की मंजूरी भी मिल गयी है. लोकसभा ओ म बिरला ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की अनुमति दी. उन्होंने बहस की मंजूरी दी. साथ ही कहा कि चर्चा के बाद तारीख का ऐलान करेंगे.

यूं तो सरकार के पास पूर्ण बहुमत है और ऐसे में किसी भी अविश्वास प्रस्ताव का कोई अर्थ नहीं होगा। 

दरअसल, विपक्ष मणिपुर मुद्दे पर संसद में चर्चा चाहता है और मांग कर रहा है कि स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब दे। सरकार चर्चा के लिए तैयार है, फिर भी विपक्ष हंगामा कर रहा है और इस कारण, संसद के मानसून सत्र में कोई काम नहीं हो पाया है।

 मौजूदा लोकसभा (17वीं) में यह पहली बार होगा, जब मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। इससे पहले 16वीं लोकसभा में 20 जुलाई 2018 को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसमें एनडीए सरकार ने 126 के मुकाबले 325 मतों से बहुमत साबित किया था.

Delhincr

Jul 26 2023, 16:53

सोनिया गांधी ने आज सांसद संजय सिंह से मुलाकात की


दिल्ली : कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज संसद पहुंचते ही आप सांसद संजय सिंह से मुलाकात की. 

संजय सिंह और कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल को संसद के शेष मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है.

Delhincr

Jul 26 2023, 16:44

पाकिस्तान की मस्जिद में आत्मघाती हमले में पुलिस अधिकारी की मौत

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान की एक ऐतिहासिक मस्जिद में मंगलवार को हुए आत्मघाती हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. 

पेशावर से सटे कबायली जमरूद तहसील की अली मस्जिद मे हुए धमाके में अतिरिक्त थाना प्रभारी (एसएचओ) अदनान अफरीदी की मौत हो गई.

खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक अख्तर हयात खान गंडापुर ने बताया कि यह एक आत्मघाती हमला था। मस्जिद में प्रवेश से पहले सुरक्षा जांच के दौरान हमलावर ने खुद को विस्फोट करके उड़ा लिया। पुलिस ने बताया कि हमलावर का एक साथी मौके से फरार हो गया जबकि घटनास्थल से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है।

Delhincr

Jul 26 2023, 16:11

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज राज्यसभा में पेश किया सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक 2023,आइये जानते हैं क्या है इस विधयेक में..?


दिल्ली : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में फिल्मकारों का समर्थन करने के इरादे से सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक 2023 पेश किया. इस विधेयक के पास होने के साथ ही सिनेमा बनाने वालों को फायदा होगा. अब पायरेटेड कंटेन्ट उपलब्ध कराने वालों को सजा मिल सकती है.

अभी फिल्म रीलीज के कुछ घंटों के अंदर ही फिल्में कोई भी आदमी आसानी से इंटरनेट पर देख लेता है. इससे सिनेमा हाल जाने वालों की संख्या में कमी होती है. सिनेमा बनाने वालों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इसी चोरी को रोकने में यह विधेयक मदद करेगा.

क्या कहता है यह कानून?

विधेयक कहता है कि ऐसा करने वालों को तीन साल तक की जेल हो सकती है और फिल्म के बजट का पांच फीसदी जुर्माना भी लगाया जा सकता है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक-2019 वापस ले लिया, इसमें भी तीन साल की सजा और 10 लाख तक के जुर्माने की सजा का प्रावधान है।

नया विधेयक यूए श्रेणी में कुछ बदलाव की भी सिफारिश करता है. ये आयु आधारित सर्टिफिकेशन की तीन कटेगरी है. जिसमें यूए 7+, यूए 13+ एवं यूए 16+ जोड़ा गया है. नया विधेयक मंजूर होने के साथ ही केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को यह अधिकार देगा कि वह किसी भी फिल्म को टेलीविजन या किसी भी अन्य माध्यम पर रिलीज करने को अलग से प्रमाण जारी करे।

विधेयक में कुछ और धाराएं भी जोड़ी गई हैं, जो फिल्मों की चोरी रोकने में मददगार हो सकती है. अब अनधिकृत रिकार्डिंग करना धारा 6 एए तथा उसे दिखाना धारा 6 एबी के तहत जुर्म होगा. इसकी सजा कम से कम तीन महीने तय की गयी है. विधेयक इसे तीन साल तक बढ़ाने की वकालत भी करता है।

इसी तरह जुर्माना की रकम कम से कम तीन लाख रुपये और अधिकतम फिल्म उत्पादन का पांच प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है।

Delhincr

Jul 26 2023, 15:59

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी कारगिल दिवस पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी

दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचे. उन्होंने कारगिल युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी.

Delhincr

Jul 26 2023, 15:55

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहा है कंजंक्टिवाइटिस के मामले

दिल्ली: हर साल बरसात का मौसम दिल्ली में कई बीमारियों को लेकर आती है,इस बीमारियों के कारण जहां लोग परेशान हो जाते हैं वहीं कुछ कंप्लीकेटेट मामले में जान से भी लोगों को हाथ धोना पड़ता है.

ऐसा ही इस बार दिल्ली में बाढ़ और जल जमाव के बाद डेंगू, मलेरिया और दिमागी बुखार के साथ साथ दिल्ली-एनसीआर में कंजंक्टिवाइटिस के मरीजॉन की संख्यां लगातार बढ़ते जा रही हैं. 

एम्स में रोजाना 100 से अधिक केस सामने आ रहे हैं. जिसके कारण दिल्ली एनसीआर के लोग परेशान है।

कंजंक्टिवाइटिस भी संक्रमक रोग है और इसका वायरस का संचरण होने से लोग बीमार होते हैं।इस लिए चिंता इस बात की है कि यह बीमारी भी महामारी के तरह ना फैल जाए.

Delhincr

Jul 26 2023, 14:15

हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के प्रदेश सचिव बलजीत टूर्ण के घर से 25 लाख की लूट


हरियाणा: हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के प्रदेश सचिव बलजीत टूर्ण के सेक्टर 18 स्थित मकान पर मंगलवार देर रात लूट की बड़ी वारदात हुई। बदमाशों ने उनकी पत्नी के सिर में बोतल मार कर घर से करीब 25.50 लाख रुपये लूट लिया। उस समय जजपा नेता की पत्नी घर पर अकेली थीं। सेक्टर 13-17 थाने की पुलिस देर रात तक मुकदमा दर्ज करने में जुटी थी।

जजपा के प्रदेश सचिव बलजीत टूर्ण ने बताया कि मंगलवार को समालखा स्थित अपने पेट्रोल पंप पर गए थे। उनकी पत्नी रेखा घर पर अकेली थीं। रात करीब 9:30 बजे तहसील कैंप निवासी पिंकू हेलमेट पहनकर घर आया ताकि उसे कोई पहचान न ले। उसने मकान का गेट खुलवाया। पिंकू बिजली मैकेनिक है। उनके घर की बिजली खराब होने पर वह आता था। उनकी पत्नी ने विश्वास कर दरवाजा खोल दिया। 

रिंकू ने आते ही पत्नी के सिर में बोतल मारी और घर में रखे 25.50 लाख रुपये लूटकर भाग गया। रेखा ने शोर मचाया तब तक आरोपी फरार हो चुका था। उसने फोन पर इसकी सूचना दी। वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि बलजीत ने वारदात के बाद पुलिस को सूचना दी, लेकिन संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने देर रात को डीसी को फोन किया। इसके बाद डीएसपी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने मकान से सीसीटीवी के फुटेज व अन्य सबूत जुटाए।

बलजीत का बिल्डिंग मैटीरियल और प्रॉपर्टी का काम है। उनके आठ पेट्रोल पंप बताए जा रहे हैं। उनके दोनों बेटे सूरज और चांद करनाल के घरौंडा में निर्माणाधीन बैंक्वेट हॉल पर कार्य की प्रगति देखने गए थे। बलजीत लंबे समय से चौटाला परिवार से जुड़े रहे हैं। इनेलो के जजपा से अलग होने के बाद वे जजपा में शामिल हो गए थे। उनके पास इस समय प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी है। 

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पानीपत में आते हैं तो बलजीत के पास जरूर जाते हैं। हाई प्रोफाइल लूट की घटना के बाद पुलिस के सामने भी चुनौती खड़ी हो गई है।

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बदमाशों ने महिला के सिर पर बोतल से वार किया, जिससे वह जख्मी होकर गिर गई थी। बदमाश एक से अधिक बताए जा रहे हैं। हर एंगल से जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बदमाश परिचित भी हो सकते हैं।

Delhincr

Jul 26 2023, 12:32

स्ट्रीटबज्ज हेल्थ टिप्स:अगर आप बढे हुए कोलेस्ट्रॉल से है परेशान तो डायट में शामिल करे ये 6 चीजें जो आपके कोलेस्ट्रॉल के स्तर को करेगा कम


दिल्ली:शरीर को स्वस्थ रखना है तो शरीर में कोलेस्ट्रोल के घटते बढ़ते स्तर पर नजर रखना बहुत जरूरी हो जाता है, कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर के लिए आवश्यक होता है, लेकिन जब इसका स्तर बढ़ जाता हैं, तो यह हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।

उच्च कोलेस्ट्रॉल स्तर से निपटने के लिए आपको अपने आहार में कुछ बदलाव करने की आवश्यकता होती है। हमारे आसपास कई तरह की चीजें मौजूद हैं जिनके सेवन से आप अपना कोलेस्ट्रॉल लेवल कम कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको प्रोसेस्ड फूड और अधिक मात्रा में नमक और चीनी का सेवन बंद करना चाहिए। यहां हम आपके लिए उन 6 चीजों के बारे में बात करेंगे जो आपके कोलेस्ट्रॉल स्तर को संतुलित रखने में मदद करते हैं-

1. ओट्समील-

यह आहार आपके लिए अत्यंत फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि इसमें बहुत कम मात्रा में सैचुरेटेड फैट और कोलेस्ट्रॉल होता है। ओट्समील में मौजूद बायोफ्लेवोनोइड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है और हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। आप इसे सुबह के नाश्ते में शामिल कर सकते हैं।

2. आंवला-

आंवले का उपयोग कोलेस्ट्रॉल को कम करने में काफी फायदेंमंद माना जाता है इसमें मौजूद अमिनो एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट की सहायता से आंवला बैड कोलेस्ट्रॉल को खत्म करने में शरीर की मदद करता है और कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम करते हैं।

3. अलसी के बीज-

अलसी के बीज में सबसे ज्यादा पॉवरफुल तत्त्व पाए जाते हैं जैसे ओमेगा 3 फैटी एसिड और लिनोलेनिक एसिड जो सीधे बैड कोलेस्ट्रॉल पर वार करता है और काफी असरदार भी होता है। इसलिए कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए अलसी के बीज का सेवन तो जरूर ही करना चाहिए।

4. प्याज-

ज्यादातर डिश बिना प्याज के अधूरी लगती है। लेकिन शायद ही कुछ लोग जानते होंगे कि ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। जी हां, इसमें मौजूद फाइबर कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है। आप इसका सेवन सलाद के तौर पर कर सकते हैं।

5. ब्रोकोली-

ब्रोकोली में सॉल्यूबल फाइबर होता है, जो आपके कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में काफी असरदार होता है । यह फाइबर दिल से संबंधित बीमारियों के जोखिम को कम करता है। आप इसे बनाने के लिए ब्रोकोली को उबाल सकते हैं या फिर इसे सलाद के रूप में भी सेवन कर सकते हैं।

6. ग्रीन टी-

ग्रीन टी में ऐसे कई तत्त्व होते हैं जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं। लगातार ग्रीन टी का सेवन करने से वजन कम करने में मदद मिलती है साथ ही हेल्दी खान पान के लिए, मेटाबॉलिज्म ठीक करने के लिए और कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आप ग्रीन टी पी सकते हैं।

Delhincr

Jul 25 2023, 21:42

पाकिस्तान से भारत आयी सीमा हैदर से एटीएस के बाद अब यूपी पुलिस कर रही है पूछ -ताछ,


बुलंदशहर के अहमदगढ़ स्थित जनसेवा केंद्र के दो भाई को भी पुलिस ने उठाया

ग्रेटर नोएडा। अवैध रूप से भारत में दाखिल होने वाली पाकिस्तान की सीमा हैदर से पूछताछ का दौर अभी भी जारी है, उस से राज उगलवाने के लिए एटीएस के बाद अब उत्तर प्रदेश पुलिस भी पूछताछ कर रही है। 

सीमा के साथ ही उसके प्रेमी सचिन मीणा से भी पूछताछ जारी है। इसके अलावा बुलंदशहर के अहमदगढ़ स्थित जनसेवा केंद्र से दो भाई भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। 

दोनों को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, अब दोनों भाईयों को सीमा और सचिन के सामने बैठकर आमने-सामने पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने मोबाइल चैट किया रिकबर

सीमा हैदर के मोबाइल की चैट भी रिकवर कर ली गई, लेकिन इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया। इसके साथ ही पुलिस ने बताया था कि सीमा ने एक ट्रैवल एजेंट से पासपोर्ट बनवाया था।

एटीएस भी कर चुकी है पूछताछ

जासूसी के शक के दायरे में घिरी सीमा हैदर से यूपी एटीएस ने भी पूछताछ की थी। हालांकि पूछताछ में जासूसी से जुड़ी कोई बात सामने नहीं आई।

क्या है पूरा मामला..?

बता दे कि सीमा हैदर और सचिन की ऑनलाइन गेमिंग के दौरान दोस्ती हुई थी और यह बाद में प्रेम प्रसंग में बदल गई। जिसके बाद सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से दाखिल हो गई। बाद में सीमा और सचिन ने शादी कर ली। हालंकि सीमा पर आईएसआई एजेंट होने के आरोप भी लगते रहे हैं। इसके साथ ही सीमा के भाईयों की पाकिस्तानी सेना में होने की बात भी सामने आई है।