*शिव मंदिर बंद होने पर हिंदू महासभा ने काटा हंगामा, खोला गया मंदिर*
फर्रुखाबाद lहिंदू महासभा के कार्यकर्ताओ ने बढ़पुर स्थित भोलेनाथ के बंद पड़े मंदिर में पूजा पाठ को लेकर हंगामा काटते रहे l बाद में मंदिर मालिक के पेट्रोल पंप पर हिंदू महासभा के युवा प्रदेशध्यक्ष विमलेश मिश्र कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे l
सावन के महीने में मंदिर में पूजा पाठ न होने व ताला लगे होने पर मंदिर मालिक अखिलेश गंगवार से तीखी नोंकझोंक हुई l इस बात की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष कादरी गेट भी फोर्स के साथ पहुंच गए थे l हिंदूवादी नेताओं से काफी बहस हुई l
सोशल मीडिया से सावन के महीने में मंदिर में पूजा-पाठ न होने व धूल मिट्टी जमा होने की जानकारी मिली है l युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा हमारी मांग है कि कम से कम सावन के महीने में मंदिर जनता के लिए खुले और प्रतिदिन पूजा-पाठ व साफ सफाई हो l विमलेश मिश्र ने मंदिर के नगर पालिका की भूमि पर बने होने की बात कही है l सिटी मजिस्ट्रेट से शिकायत कर पैमाइश कराएंगे ।
करीब एक घंटे के हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे सीओ सिटी से हिंदूवादी नेताओं की वार्ता हुई l
मंदिर में पूजा पाठ शुरू होने के बाद हिंदूवादी नेता शांत होकर वापस लौट आए l
Jul 26 2023, 16:30