वाल्मीकि नगर: हनुमान जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा के साथ नि:शुल्क भंडारा का आयोजन।
![]()
वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के काली घाट मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ देवी, देवताओं का पूजा अर्चना के साथ मंगलवार को भगवान हनुमान जी का प्रतिमा को स्थापित करने के साथ प्राण प्रतिष्ठा किया गया। साथ ही नि:शुल्क भंडारा का आयोजन किया गया।
आचार्य पंडित हरि चौबे ने बताया कि वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भजन,कीर्तन व हनुमान आराधना के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। पूजा व प्राण प्रतिष्ठा का नेतृत्व कर रहे विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री प्रेम कुमार व समाजसेवी ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व काली मंदिर के निकट नारायणी नदी में बह कर आए भगवान हनुमान जी की मूर्ति को काली मंदिर के पुजारी भोला साधु के द्वारा नदी से निकालकर काली मंदिर में लाकर रखा गया था। काली मंदिर में रखा हुआ उक्त मूर्ति को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना व मूर्ति की स्थापना के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर नि:शुल्क भंडारा का आयोजन किया गया। जनसमूह के सहयोग से यह पूजा अर्चना तथा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी के साथ आचार्य पंडित हरि चौबे ने वैदिक मंत्रोच्चारण से स्थापना,प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजा कराई। इस अवसर पर बजरंग दल के जिला सह मंत्री प्रेम कुमार,धर्म जागरण जिला संयोजक शुभम सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य धनंजय मिश्रा, लड्डू शर्मा, संजय कुमार यादव, चंदन सोनी, कुंदन कुमार,सुनिल कुमार,पंकज सोनी, दिनेश कुमार के अलावा साधु-संत,फकीर,श्रद्धालुओ उपस्थित थे।
Jul 26 2023, 14:27