प्रत्येक पांच वार्डों पर एक एंबुलेंस, प्रत्येक वार्ड में एक डीप शवफ्रिजर, चार शववाहन खरीदेगा नगर निगम : महापौर

बेतिया : महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन नगर आयुक्त शंभू कुमार ने किया। बैठक के लिए कुल सात प्रस्ताव का एजेंडा महापौर के स्तर से निर्धारित किया गया था।

नगर निगम क्षेत्र को जल जमाव से बचाने के लिए नगर के नाले नालियों की गुणवत्तापूर्ण सफाई उड़ाही पर विस्तार चर्चा के बाद इससे जुड़े कार्यों में तेजी लाने का निर्णय किया गया। इसके अलावा प्लास्टिक अवशिष्ट प्रबंधन अधिनियम के 2022 वाले संशोधित उपविधि को स्वीकार करते हुए इसको प्रभावी अमल को सर्व सहमति से स्वीकार किया गया।

नगर निगम महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र की आप जनता को बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश से प्रत्येक पांच वार्डों पर एक एक एंबुलेंस मुहैया कराने के साथ पूरे नगर निगम क्षेत्र के लिए चार शव वाहन और प्रत्येक वार्ड में एक डीप शवफ्रिजर खरीदने का निर्णय ध्वनि मत से सभी पार्षदगण द्वारा सर्व सहमति से लेने का निर्णय किया गया।

इसके अतिरिक्त नगर निगम क्षेत्र में सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था को और उत्तम बनाने पर चर्चा और निर्णय किया गया। नगर निगम क्षेत्र में जारी नल जल योजनाओं के सुधार एवं गति देने पर चर्चा एवं विचार किया गया। नगर निगम क्षेत्र में जारी और प्रस्तावित विकास योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की चर्चा में अनेक पार्षदों के सवालों के जवाब में महापौर ने कहा कि अपने जनता जनार्दन की सेवा और नगरीय सुविधाओं के विस्तार को अपनी पहली प्राथमिकता मानकर हम सबको कार्य करना होगा।

बैठक की चर्चा में सभी पार्षद गण, अधिकारीगण आदि ने भाग लिया।

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हजारी पशु मेला स्थित एक महिला को ज़हर देकर एवं गोली मारकर हुई हत्या मामले में दो गिरफ्तार

पिछले दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हजारी पशु मेला स्थित एक महिला गीता देवी पति धनी लाल मुखिया को जहर देकर एवं गोली मारकर हुई हत्या के मामले में मुफस्सिल पुलिस ने दो हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

बेतिया, पिछले दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हजारी पशु मेला स्थित एक महिला गीता देवी पति धनी लाल मुखिया को जहर देकर एवं गोली मारकर हुई हत्या के मामले में मुफस्सिल पुलिस ने दो हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ ने बताया की 4 जुलाई को गीता देवी की हत्या उसके ही झोपड़ी में जहर देकर एवं गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारों तक पहुंचने के लिए अनुसंधान शुरू किया।

बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने एसडीपीओ महताब आलम के नेतृत्व में एक टीम गठित कर इस कांड का शीघ्र उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया। टीम द्वारा गान वैज्ञानिक एवं मानवीय अनुसंधानके आधार पर शिकारपुर थाना के अजूआ सुगौली निवासी अनुराग कुमार पांडे 19 वर्ष पिता धर्मेंद्र पांडे एवं शुभम मिश्रा 20 वर्ष पिता राजीव रंजन मिश्रा धर दबोचा।

गिरफ्तार दोनों युवकों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है और उन्होंने बताया कि प्रेम प्रसंग में गीता देवी द्वारा बाधक बनने के कारण उसकी हत्या कर दी। गठित पुलिस टीम में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर दरोगा देवेंद्र, कुमार सुधा कुमारी, राज रंजन एवं जमादार पंकज सिंह आदि शामिल थे।

जिलाधिकारी द्वारा की गयी बुडको समेत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा


बेतिया जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा आज जिले में बुडको, नगर निगम, बेतिया सहित अन्य सभी नगर निकाय द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गयी।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, निदेशक, डीआरडीए, सुजीत बरनवाल, जिला परिवहन पदाधिकारी, विपिन कुमार यादव, वरीय उप समाहर्ता, प्रतीक कुमार, आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, शंभु कुमार सहित सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी एवं बुडको के सहायक अभियंता उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बुडको, नगर निगम, बेतिया तथा अन्य नगर निकाय द्वारा क्रियान्वित योजनाओं में विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

प्राक्कलन के अनुरूप गुणवतापूर्ण कार्य होना चाहिए। क्रियान्वित योजनाओं का लगातार अनुश्रवण एवं निरीक्षण किया जाय। जिलाधिकारी द्वारा सहायक अभियंता, बुडको को निर्देश दिया गया कि बेतिया नगर निगम अंतर्गत शेष बचे घरों को भी जलापूर्ति योजना से आच्छादित किया जाय। सभी लाभुकों को ससमय जलापूर्ति हो, इसे सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने निर्देश दिया कि नये मकान बनवाने वाले व्यक्तियों को भी जलापूर्ति योजना से आच्छादित किया जाय। पाईप लाईन बिछाने, मरम्मति करने के दौरान क्षतिग्रस्त स्थल को तुरंत समतलीकरण कराना सुनिश्चित करें। समीक्षा के क्रम में सहायक अभियंता, बुडको द्वारा बताया गया कि बगहा नगर परिषद अंतर्गत जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ कर दिया गया है। रेलवे से एनओसी प्राप्त हो गया है।

गंडक कॉलोनी के समीप पाईप बिछाने में पानी लेयर की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिस कारण जलापूर्ति योजना में बाधा उत्पन्न हो रही है। उन्होंने निर्देश दिया कि बगहा अंतर्गत शत-प्रतिशत लाभुकों को अविलंब जलापूर्ति योजना से लाभान्वित किया जाना है। इस हेतु कारगर कार्रवाई करें।

बगहा में 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए भाजपा कोर कमिटी की बैठक सम्पन्न, बूथों पर सशक्तिकरण कर चुनाव जीतने की बनी रणनीति

बगहा – आज 24जुलाई को लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सोमवार के दिन बगहा पुलिस जिला के भाजपा कोर कमिटी के अधिकारी और सदस्यों की बैठक बगहा नगर स्थित नरायणापुर भाजपा कार्यालय में हुई। 

बैठक के दौरान विगत दिनों राजधानी पटना में 13 जून को भाजपा के कार्यकर्ताओं के विधान सभा घेराव के दौरान पुलिस के किये गये लाठी चार्ज में हुए एक कार्यकर्ता की मौत पर बिहार सरकार पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। 

बैठक दौरान वाल्मीकिनगर विधान सभा के बूथ सशक्तिकरण प्रारूप में चुनाव जिताने को लेकर विचार विमर्श करते हुए एक अलग बैठक की गयी। बैठक में वाल्मीकिनगर विधान सभा के छह मंडलों के अधिकारी मौजूद थे। 

बैठक की अध्यक्षता कोर कमिटी के अध्यक्ष बगहा विधान सभा के विधायक राम सिंह ने किया। बैठक का संचालन ओमनिधि वत्स ने किया। इस दौरान विधायक राम सिंह ने बताया कि 2024 की लोकसभा तथा 2025 के वाल्मीकिनगर लोक सभा तथा विधान सभा के चुनाव में बूथ सशक्तिकरण में चुनाव जितने के सफल प्रयासों पर चर्चा की गयी। 

वही कोर कमिटी में जिला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा सह मधुबनी प्रखंड प्रमुख विजया सिंह को पार्टी के पदधाधिकारियों के तरफ से विशेष रूप से जिम्मेदारी सौंपी गयी। 

इस संदर्भ में विजया सिंह ने बताया कि पार्टी के हम भाजपा के महिला बिग्रेड के सिपाही हैं। हमारे वाल्मीकिनगर के मंडलों में वाल्मीकिनगर , बगहा2 , पिपरासी, मधुबनी, भीतहा तथा ठकरहा के बूथ कमिटी सदस्यों से आपसी तालमेल कर 2024 के लोकसभा तथा 2025 के बिहार विधान सभा चुनाव में बूथ जितने को लेकर सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया जायेगा। 

इस दौरान आंनद सिंह, रविन्द्र श्रीवास्तव,सुजीत चौरसिया, अमरलाल चौधरी, परितोष राय, अमित कुमार तथा पारस महतो आदि दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

आंगनबाड़ी केन्द्रों का सुचारू संचालन कराएं सुनिश्चित : जिलाधिकारी

बेतिया :जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का सुचारू संचालन कराना सुनिश्चित किया जाय। बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा धातृ महिलाओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से दिलाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि केन्द्रों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहनी चाहिए।

उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों को मेन्यु के अनुरूप गुणवतापूर्ण भोजन मिलना चाहिए। केन्द्र पर बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ सभी बच्चे पोशाक पहनकर आएं, इसे सुनिश्चित किया जाय। आंगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित रूप से जांच सीडीपीओ एवं एलएस करेंगी। डीपीओ, आइसीडीएस आंगनबाड़ी केन्द्रों के कार्यों का लगातार अनुश्रवण करेंगी तथा रेंडमली जांच करेंगी। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीएचआर का वितरण ससमय हो तथा लाभुकों को मुहैया कराने वाली अन्य सुविधाएं ससमय मिले, हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। केन्द्रों पर टीएचआर वितरण के दिन एक फ्लेक्स/बैनर का अधिष्ठापन कराया जाय, जिसमें टीएचआर में कौन-कौन सी सामग्री कितनी मात्रा में दी जा रही है, का उल्लेख हो।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सीडीपीओ, एलएस क्षेत्रान्तर्गत सेविका-सहायिकाओं के साथ नियमित बैठक करेंगी तथा समीक्षा के क्रम में आयी कमियों को दुरूस्त करेंगी। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के लक्ष्य को अविलंब प्राप्त करने हेतु त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सेविका-सहायिका को मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम में सहयोग किया जाना है। मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम में रूचि नहीं लेने वाली सेविका-सहायिकाओं को चिन्हित किया जाय और नियमानुसार कार्रवाई की जाय।

भारत की जनवादी नौजवान सभा की पश्चिम चम्पारण जिला कमिटी की हुई बैठक, देश के वर्तमान हालात पर हुई चर्चा

बेतिया : भारत की जनवादी नौजवान सभा की पश्चिम चम्पारण जिला कमिटी की बैठक जिनवलिया में सहीम अंसारी की अध्यक्षता में हुई। 

बैठक को संबोधित करते हुए बिहार राज्य कमिटी के उपाध्यक्ष म. हनीफ ने कहा कि आज देश की हालत बहुत खराब है। सांप्रदायिक उन्माद तेजी से बढ़ रहा है । 

डबल इंजन की सरकार मणिपुर में रहने पर ही भाजपा मुख्यमंत्री अपने जाति विशेष को हवा देकर कुकी समुदाय के विरुद्ध दंगा भड़काया गया और औरतों के साथ भी सामूहिक बलात्कार हुए । जो मानवता को शर्मसार करता है । उस पर प्रधानमंत्री का लोकसभा में बयान न देना दुर्भाग्य है । जिसके विरुद्ध प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव दीपक कुमार , बाबुल हुसैन , संतोष कुमार , मुकेश कुमार , म. नेयाजुल , राजू बैठा , म. अदुद, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे ।

भाजपा हटाओ फासीवाद मिटाओ अभियान के तहत भाकपा माले ने कार्यकर्ता प्रशिक्षण का किया आयोजन, विधायक विरेन्द्र गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से कही यह बात

बेतिया : भाकपा माले का भाजपा हटाओ फासीवाद मिटाओ अभियान के तहत राज़ सम्पोषित उच्च विद्यालय रमपुरवा मैनाटाड़ में जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजित हुआ।

प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए भाकपा माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह माननीय विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने संघ- भाजपा – फासीवाद पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा- संघ फासीवादी ताकतें कैसे मणिपुर में कुकी, नागा समुदाय के खिलाफ घृणा – नफरत की राजनीति किया, उसी का नतीजा है मणिपुर में महिलाओं के कपड़े उतारकर उन्हें नंगा घुमाने और उनका यौन उत्पीड़न करना। उन्हें नग्न परेड करने के लिए मजबूर करना ।

माले विधायक ने कहा कि जापान में नाजियों के जुल्मों के बारे में जानने के बावजूद भी, हममें से बहुतेरे अभी कल्पना नहीं कर पा रहे हैं कि “संघी फासिस्ट हमारे समाज को किस भयानक कत्लोगारत में धकेल सकते हैं! मणिपुर की घृणित घटनाएं इसका ताजा संकेत मात्र हैं।

आगे कहा कि अगर हम नहीं चेते तो ऐसे ‘जूल्म ‘ मणिपुर में महिलाओं के कपड़े उतारकर उन्हें नंगा घुमाने और उनका यौन उत्पीड़न करने। उन्हें नग्न परेड पर मजबूर करने आदि .न सिर्फ अपने आस पडोस में देखने को मिलेगे, बल्कि चाहें या न चाहें, उनका हिस्सा भी बनना पडेगा! इस लिए फासीवादी भाजपा को 2024 चुनाव में उखाड़ फेंकने के लिए लोकसभा चुनाव को जन आंदोलन खड़ा कर संघ भाजपा के फासीवादी शासन का अंत करने का आह्वान किया। 

मणिपुर की घटना के जिम्मेदार मणिपुर के मुख्यमंत्री बिरेन सिंह और गृहमंत्री अमित शाह की इस्तीफे की मांग किया।

भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि भाजपा फासीवादी ताकतें दलितों, महिलाओं आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर लगातार हमला कर रही है, भाजपा शासित मध्यप्रदेश में सीधी में भाजपा नेता द्वारा आदिवासी युवक के मुंह पर पेशाब कांड, मध्यप्रदेश में ही थूक कर तलवे चाटवाना, यूपी में हो रहे महिलाओं व दलितों पर हमले की सुची लम्बी होती जा रही है, संघ भाजपा फासीवाद को सत्ता और समाज दोनों जगहों से जड़ से मिटाने के लिए भाकपा माले मेहनतकश जनता के जन आंदोलन के बल करेंगी।

भाकपा माले नेता सुभाषचंद्र कुशवाहा ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और गहरी आर्थिक संकटों को हल करने कि बजाय समाज में एक खास समुदाय के खिलाफ घृणा- नफरत की राजनीति कर रही है, अधिक रोजगार देने वाली क्षेत्रों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है। 

इनके अलावा अंचल सचिव अच्छे लाल राम, सीताराम राम, लक्ष्मण राम, अफाक अहमद, इनौस जिला अध्यक्ष फरहान राजा, इंसाफ मंच जिला अध्यक्ष अखर एमाम, निर्माण मजदूर यूनियन जिला अध्यक्ष जवाहर प्रसाद,केदार राम, किसान महासभा जिला सचिव इन्द्र देव कुशवाहा, आदिवासी संघर्ष मोर्चा जिला अध्यक्ष नन्द किशोर महतो, भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य नन्दु मुखिया, लालाजी यादव,गनेश महंतों, सुरेश दुवे, सुरेंद्र चौधरी, आइसा जिला नेता हसमत, जितेन्द्र उरांव, वीरेंद्र पासवान, रमेश यादव, नजरें आलम,बन्धू राम, राजू यादव, बैरिया अंचल मुखिया संघ प्रवक्ता नवीन कुमार आदि लोगों ने भी अपनी विचार को रखा तथा फासीवादी ताकतों को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।

वाल्मीकि नगर थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, अंचलाधिकारी ने दिए कई निर्देश

वाल्मीकि नगर : थाना परिसर में बीते रविवार की शाम लगभग 5 बजे मुहर्रम को लेकर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव व प्रखंड बगहा -2 के अंचलाधिकारी नितेश कुमार की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक हुई। 

बैठक में निर्देश दिया गया है,कि मुहर्रम जुलूस निकालने एवं मेला का आयोजन करने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। जुलूस में डीजे,शस्त्र प्रदर्शन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। 

थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव ने उपस्थित लोगों से शांति और सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का अपील किया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला मैसेज,फोटो और वीडियो पोस्ट नहीं करेंगे। साथी ही यह भी कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।विधि व्यवस्था में खलल उत्पन्न करने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध कई करवाई की जाएगी। 

इस अवसर पर वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव के साथ प्रखंड बगहा -2 के अंचलाधिकारी नितेश कुमार ,पुलिस अवर निरीक्षक महेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह, दरोगा सुनील कुमार, यमपुर-सोहरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो,सरपंच मैनुद्दीन अंसारी,पूर्व मुखिया मोहम्मद कलाम, पूर्वी किशोर श्रीवास्तव, समाजसेवी सुरेंद्र कुशवाहा, डॉ संजय कुमार सिंह, बबलू सिंह, नजरूल हुसैन, अवधेश कुमार गुप्ता,अमित कुमार सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

नहरों के अंतिम छोर तक कृषि कार्य हेतु पहुँचायें पानी : जिलाधिकारी

नहरों की लगातार पेट्रोलिंग तथा पानी की व्यवस्था की मॉनिटरिंग आवश्यक।

जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा विभिन्न नहर प्रमंडलों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंताओं द्वारा बारी-बारी से किये जा रहे कार्यों से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। 

कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि नहरों के सभी तट वर्तमान में सुरक्षित हैं, सहायक/कनीय अभियंता तथा अन्य कर्मियों के माध्यम से नहरों की निगरानी करायी जा रही है। नहरों में पर्याप्त मात्रा में पानी है, जिससे कृषि कार्य किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ की स्थिति में नहरों का कटाव किये जाने से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस हेतु नहर प्रमंडल के सभी अभियंता तत्परतापूर्वक कार्य करेंगे। नहरों की रेगुलर पेट्रोलिंग तथा पानी की मॉनिटरिंग लगातार करेंगे।

उन्होंने निर्देश दिया कि नहर प्रमंडल के सभी अभियंता नहरों के अंतिम छोर तक कृषि कार्य हेतु पानी पहुँचाना सुनिश्चित करेंगे ताकि कृषकों को कृषि कार्य हेतु परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

इस अवसर पर सहायक समाहर्त्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, एएसडीएम, श्री अनिल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी सहित कार्यपालक अभियंता/सहायक अभियंता, तिरहुत नहर प्रमंडल 01 एवं 02, दोन नहर प्रमंडल, त्रिवेणी नहर प्रमंडल, घोड़ासहन नहर प्रमंडल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सिकटा थाना क्षेत्र में पत्नी की चाकू से गोद गोद कर निर्मम हत्या, शव को घर में ही बंद कर पति हुआ फरार

बेतिया: सिकटा थाना क्षेत्र से एक महिला की निर्मम हत्या का मामला प्रकाश में आया है, जिसे पति ने ही अपनी पत्नी की चाकू से गोद गोद कर हत्या कर दिया है और शव को कमरे में ही छोड़ कर घर के बाहर ताला बंद कर फरार हो गया है।

कमरे से बरामद शव अनु देवी का है, जिसका मायके सिकटा थाना क्षेत्र के ही शिकारपुर गांव में है। मृतिका के माता पिता दोनों की ही मृत्यु हो चुकी है। मृतिका अपने माता पिता की बड़ी लड़की थी दूसरा एक भाई था जिसकी भी मृत्यु पहले ही हो चुकी है।

मृतिका अनु देवी की शादी पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन के एक गांव में हुआ था। उसके पति का नाम लक्ष्मण सिंह है, जो कि शादी के बाद दोनों सिकटा में किराया के घर में रह रहे थे और उन्हें दो बच्चे भी हैं। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक 13 वर्ष की लड़की साक्षी और एक 8 वर्ष का लड़का है, जो कि कक्षा 3 का छात्र है।

मिली जानकारी के अनुसार दोनो पति पत्नी में पारिवारिक विवाद चल रहा था, जो की कई बार मामला थाना तक भी पहुंच चुका था। पंचायती से सुलझाने का प्रयास भी जारी रहता था, पर मामला सुलझता दिखाई देते देते अनसुलझी रह गई। जिससे आपसी विवाद जोर पकड़ता गया। जिसका परिणाम हुआ काफी भयावह हुआ और महिला (पत्नी) को अपनी जान गंवानी पड़ी। जब गुरूवार 20 जुलाई घटना के दिन अपराह्न 2 से 3 बजे के लगभग जब बच्चे विधालय से घर आए तो घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा पाया और खून के छींटे लगा देखा। तो बच्चे ने हो – हल्ला किया। पड़ोसियों ने बच्चों के रोने चिल्लाने को लेकर दरवाजे पर लगा ताला को तोड़ा तो अंदर का मंजर देखकर सबकी रुह कांप गई। घर के अंदर अनु देवी का शव पड़ा हुआ था जिसकी चाकू से गोद गोद कर निर्मम हत्या की गई थी। सबसे बड़ी बात यह है कि घटना स्थल वाले जगह से सिकटा थाना की दूरी महज 300 से 400 मीटर तक ही है। बच्ची तुरंत मां के शव को देखकर थाना में भाग कर गई और सारी बात बताई। बच्ची के सूचना पर पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच बेतिया को भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी।

वहीं थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि बच्ची के फर्द बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एफआईआर में मुख्य आरोपी पति लक्ष्मण सिंह के साथ भारद्वाज सिंह, अनिल सिंह, संजीव सिंह, राजेश सिंह को नामजद किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्यवाही की जा रही है।

स्थानीय जानकारी अनुसार मृतिका अनु कुमारी अपने परिवार की एकलौती वारिस थी जिनकी मौत के बाद उनके दोनों बच्चे भी अब अनाथ और बेसहारा हो गए हैं। नाना, नानी और मामा की पूर्व में ही मौत हो चुकी है। एक पिता जीवित हैं तो मां की हत्या कर फरार हैं। ऐसे में अब उनका कोई अपना नहीं बचा है, जिससे दोनों नाबालिग भाई बहन का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं उस बच्ची की हिम्मत की भी दाद देनी होगी कि इस विभत्स हत्या को देखकर भी अपनी मां के हत्यारोपियों का नाम बेखौफ दे रही है। साथ ही यह कहने से भी नहीं चूक रही है कि यदि सिकटा थाना के बड़ा बाबू कुछ किए होते तो आज उसकी मां की हत्या नहीं हुई होती।

वहीं दबी जुबान से थाना क्षेत्र में महिला के अन्य संबंधों और उसके संपत्तियों को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। ऐसे में पुलिस की गहन वैज्ञानिक अनुसंधान से कई मामलों का खुलासा भी संभव हो सकता है। जिसमें कई सफेदपोशों का नाम आना लाजमी भी हो सकता है।