सरायकेला सक्सेस स्टोरी, सफलता की कहानी:राधिका पारम्परिक खेती कर ठीक की अपनी आर्थिक स्थिति

Image 2Image 3Image 4Image 5

नाम- राधिका महतो

 समूह का नाम- मां सरस्वती जागृति महिला समिति

पीजी का नाम -कुरली आजीविका उत्पादक समूह

गतिविधि का नाम -जीरा मछली

 

सरायकेला : जिला के चांडिल प्रखंड अंतर्गत कुरली गांव की निवासी राधिका महतो ने उत्पादक समूह से जुड़ने से पहले केवल एक गृहणी थी ,कोई राधिका महतो की कोई आय नहीं थी और पैसे के लिए अपने पति पर ही निर्भर रहती थे ।आज वह अपने खेत में पारंपरिक खेती करती थी। जिससे साल भर खाने की किसी तरह अनाज हो पाता था, और बच्चों के पढ़ाई लिखाई के लिए हमेशा पैसों की कमी होती थी एवं परिवार में किसी के सदस्य के बीमार होने पर सही समय पर अच्छे अस्पताल में इलाज कराना मुश्किल होता गया था ।

 जिससे परिवार में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए खेती के साथ-साथ मजदूरी का भी कार्य करती थी।

 आज उत्पादक समूह में जुड़ने के बाद में जून 2019 में जोहार परियोजना में जुड़ी जोहार पर योजना के अंतर्गत 33 डिसमिल तालाब में दिनांक 28 /2020 को 6,500,00 जीरा मछली अपनी तालाब संचयन किया।

 कुल खर्चा 3500 हजार रुपया हुआ था दिनाक 14 अगस्त 2020 को 2 माह के अंदर 119 किलोग्राम अंगुलीका साइज होकर आकर्षिनी उत्पादक कंपनी लिमिटेड, खुचीडीह आजीविका उत्पादक समूह, रुगड़ी आजीविका उत्पादक समूह और अन्य मुसरीबेड़ा घोड़ानेगी में बिक्री किया प्रति किलोग्राम ₹300 दर से ₹35700 प्राप्त हुआ। जोहार परियोजना की ओर से सहयोग राशि 33 डिसमिल तालाब के लिए ₹10170 प्राप्त किए थे। 

उस पैसा का उपयोग करके अधिक आय कमाने का निर्णय लिया।जोहार परियोजना में जुड़कर मछली पालन के बारे में जानकारी भी प्राप्त हो रही है, मुझे मछली पालन करना बहुत अच्छा लग रहा है और आगे भी मछली पालन करना चाहती हूं।

सिदगोड़ा के अजीत का आज होगा अंतिम संस्कार, कल चांडिल केनाल के गेट के पास मिला था उसका तैरता हुआ शव

Image 2Image 3Image 4Image 5

सराईकेला: आज होगा अंतिम संस्कार सिदगोड़ा विजय नगर के रहने वाले अजीत जायसवाल का शव सोमवार को चांडिल केनाल के गेट के पास तैरता मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. इसके बाद लाश परिजनों को सौंप दी गयी.

 इस संबंध में अजीत के जीजा अशोक साव ने बताया कि मंगलवार को पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर की जायेगी. उन्होंने बताया कि अजीत रविवार को अपने एक दोस्त के साथ चांडिल गया था. वह अकेले नहाने चला गया. इस दौरान डूबने से मौत हो गयी. गोताखोर के साथ सुबह नौ बजे केनाल के पास पहुंचे. इस दौरान शव दिखा.

बांग्ला सावन के प्रथम सोमवारी पर चांडिल के प्रसिद्ध जयदा मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : बंगला सावन के प्रथम व हिन्दी के तीसरे सोमवारी में चांडिल अनुमंडल के विभिन्न शिवालयों पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ा।

 वहीं चांडिल के जयदा शिव मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। इस दौरान बाबा के भक्तों ने सादगी पूर्वक हर हर महादेव के गूंज के साथ जलाभिषेक किया। इस दौरान भक्तों ने ईचागढ़ प्रखंड के जरगोडीह महादेव मंदिर, चतुर्मुखा शिवलिंग, बांका महादेव, कुकड़ू प्रखंड के नवकुंज शिव मंदिर प्रांगण, जरगो महादेव मंदिर, चांडिल के जयदा, दलमा, चौलिबासा, चांडिल गोलचक्कर, चिलगु आदि महादेव मंदिर में भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक व पूजा अर्चना किया।

 इस दौरान ओम नमः शिवाय के गुंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

आदित्यपुर सतबहिनी मंदिर में चोरों ने दिया हजारों मूल्य चोरी घटना को अंजाम

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला: ज़िले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है. बाइक चोरी ,गृह भेदन जैसे मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ताजा घटना आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया सतबहिनी का है. जहां बसंती मंदिर से सटे हनुमान मंदिर में चोरों ने धावा बोलते हुए लाखो हजारों मूल्य के चोरी की घटना को अंजाम दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर मे चोरों ने सेंधमारी करते हुए मंदिर में रखे नगद समेत बिजली के उपकरण पंखा ,तार आदि चुरा लिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई .इधर मामले की जानकारी विहिप नेता भगवान सिंह ने आदित्यपुर थाना पुलिस को दी. 

जिसके बाद पुलिस गश्ती दल मंदिर जांच करने पहुंची.पुलिस द्वारा बताया गया है कि प्रथम दृष्टया में चोरी घटना को अंजाम किसी जानकार व्यक्ति द्वारा दिया गया है. जिसे पहले से यह पता था कि नगद आदि किस स्थान पर रखे हैं.मंदिर कमेटी द्वारा चोरी घटना की लिखित शिकायत की जा रही है. वहीं पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.

नीमडीह थाना में।मोहर्रम को लेकर शांति समिति कि बैठक संपन्न हुआ।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला के नीमडीह थाना परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति कमेटी की बैठक हुई। नीमडीह थाना प्रभारी मो तंज़िल खान ने नीमडीह थाना अन्तर्गत हर शांति भाई चारा के साथ मानते हैं।इस बार मोहर्रम पर्व भाईचारा सद्भावना के साथ शांति पूर्वक मनाया जाएगा।

 इस अवसर नीमडीह अंचलाधिकारी संजय पांडे पंचायत के मुखिया ,पंचायत जनप्रतिनिधियों, आदि उपस्थित थे।

मुहर्रम को लेकर कपाली पुलिस ने किया शांति समिति का बैठक


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कपाली ओपी के डांगरडीह समुदाय भवन परिसर में सोमवार को आगामी मोहर्रम को लेकर कपाली पुलिस ने शांति समिति की बैठक का आयोजन किया। बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम अखाड़ा जुलूस को निकालने के लिए विचार विमर्श किया गया।

 इस दौरान ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने लोगो से आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने का अपील किया। उन्होंने कहा त्यौहार में पुलिस हुड़दंगीओ व सोशल मीडिया पर अपनी नजर रखेगी। इस दौरान उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने अपनी कई समस्याओं को संबंधित पदाधिकारियों के समक्ष रखा। 

जहां उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन भी पदाधिकारियों द्वारा दिया गया। बैठक में कपाली ओपी प्रभारी संदीप कुमार, कपाली नगर परिषद के पदाधिकारी एवं कपाली क्षेत्र के सभी मोहर्रम कमेटी के सदस्य व शांति समिति के लोग मौजूद थे।

मुहर्रम को लेकर कपाली पुलिस ने किया शांति समिति का बैठक


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कपाली ओपी के डांगरडीह समुदाय भवन परिसर में सोमवार को आगामी मोहर्रम को लेकर कपाली पुलिस ने शांति समिति की बैठक का आयोजन किया। बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम अखाड़ा जुलूस को निकालने के लिए विचार विमर्श किया गया।

 इस दौरान ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने लोगो से आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने का अपील किया। उन्होंने कहा त्यौहार में पुलिस हुड़दंगीओ व सोशल मीडिया पर अपनी नजर रखेगी। इस दौरान उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने अपनी कई समस्याओं को संबंधित पदाधिकारियों के समक्ष रखा। 

जहां उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन भी पदाधिकारियों द्वारा दिया गया। बैठक में कपाली ओपी प्रभारी संदीप कुमार, कपाली नगर परिषद के पदाधिकारी एवं कपाली क्षेत्र के सभी मोहर्रम कमेटी के सदस्य व शांति समिति के लोग मौजूद थे।

चित्तरंजन कुमार बने तिरुलडीह थाना के नए थानेदार

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कुकडु प्रखंड क्षेत्र के तिरुलडीह थाना के नए थानेदार के रूप में चित्तरंजन कुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया। रविवार को जिले के एसपी आनंद प्रकाश ने निवर्तमान थाना प्रभारी रितेश कुमार को लाइन हाजिर किया था। 

वहीं नए थानेदार के रूप में योगदान देने के बाद चित्तरंजन कुमार ने बताया कि अपराध पर लगाम लगाने, सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देने व अवैध कारोबार पर नकेल कसने की बात कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग हमेशा मिल सकते हैं।

टीकर में स्कूल जाने का रास्ता बदहाल, स्कूली बच्चे व राहगीर परेशान

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के टीकर ग्राम में दुर्गा मंदिर से हाईस्कूल एवं मिडिल स्कूल जाने वाली सड़क बारिश में बदहाल हो चुकी है। इससे स्कूल जाने वाले बच्चों सहित आम राहगीरों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 

स्थानीय समाजसेवी सह कांग्रेस नेता अजय कुमार साहू ने बताया कि यूं तो सड़क पर नाली बनी हुई है किंतु नाली जाम होने के कारण घरों का गंदा पानी सीधे सड़क पर बहता है। बारिश के मौसम में सड़क और भी बदहाल हो चुकी है। वाहनों के साथ-साथ पैदल चलना भी दूभर हो गया है। ख़ासकर स्कूल जाने वाले नौनिहालों को इस वजह से नारकीय नजारे से रोजाना रूबरू होना पड़ता है। श्री साहू ने सरकार से तत्काल इस समस्या के यथाशीघ्र समाधान की मांग की है।

सरायकेला जिला में मणिपुर की हुई घटना के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रधानमंत्री का पुतला दहन।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :- जिले के गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौराहे पर गम्हरिया कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष होपना हेम्ब्रम की अध्यक्षता में कांग्रेसियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।  

सैकड़ों की संख्या में जुटे कांग्रेसियों ने लगातार पूरे रास्ते में पहले तो प्रधानमंत्री की शव यात्रा निकाली उसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होश में आओ और नरेंद्र मोदी हाय हाय के नारे लगाते देखे गए। वही नरेंद्र मोदी के पुतले को दहन किया गया। 

जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अपना हेंब्रम ने बताया कि आदिवासियों के साथ मणिपुर में की गई करतूत काफी दुखद है। यही नहीं आदिवासियों को शर्मसार करने के लिए मध्य प्रदेश मैं एक आदिवासी युवक पर सरेआम पेशाब करके आदिवासियों की छवि को धूमिल किया गया, जिसे ढकने के लिए मुख्यमंत्री ने आदिवासियों के पैर धोकर उनके साथ भोजन किया लेकिन इससे कहीं भी की गई करतूत छुपने वाली नहीं है। जिसके खिलाफ अब कांग्रेस एकजुट हो गई है और आज पुतला दहन करके अपना विरोध दर्ज कर रही है ।

वही मौके पर पहुंचे झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव छोटेराई किशकु ने कहा कि आदिवासियों को प्रताड़ित करने का कार्य भाजपा का चाल चरित्र है पूर्व में भी कई मामले ऐसे देखे गए हैं लेकिन मणिपुर की घटना के बाद अभी तक ना ही प्रधानमंत्री कुछ बोल रही हैं और ना ही केंद्र मंत्री अमित शाह कुछ बोल रहे हैं। उनके प्रभाव में आकर राष्ट्रपति भी अभी तक कोई भी बयान मणिपुर की घटना पर जारी नहीं कर रही है जो कि आदिवासियों के साथ पूरे विश्व भर के लोगों के लिए शर्मिंदगी की बात है।