जिलाधिकारी द्वारा की गयी बुडको समेत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा
![]()
बेतिया जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा आज जिले में बुडको, नगर निगम, बेतिया सहित अन्य सभी नगर निकाय द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गयी।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, निदेशक, डीआरडीए, सुजीत बरनवाल, जिला परिवहन पदाधिकारी, विपिन कुमार यादव, वरीय उप समाहर्ता, प्रतीक कुमार, आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, शंभु कुमार सहित सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी एवं बुडको के सहायक अभियंता उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बुडको, नगर निगम, बेतिया तथा अन्य नगर निकाय द्वारा क्रियान्वित योजनाओं में विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
प्राक्कलन के अनुरूप गुणवतापूर्ण कार्य होना चाहिए। क्रियान्वित योजनाओं का लगातार अनुश्रवण एवं निरीक्षण किया जाय। जिलाधिकारी द्वारा सहायक अभियंता, बुडको को निर्देश दिया गया कि बेतिया नगर निगम अंतर्गत शेष बचे घरों को भी जलापूर्ति योजना से आच्छादित किया जाय। सभी लाभुकों को ससमय जलापूर्ति हो, इसे सुनिश्चित किया जाय।
उन्होंने निर्देश दिया कि नये मकान बनवाने वाले व्यक्तियों को भी जलापूर्ति योजना से आच्छादित किया जाय। पाईप लाईन बिछाने, मरम्मति करने के दौरान क्षतिग्रस्त स्थल को तुरंत समतलीकरण कराना सुनिश्चित करें। समीक्षा के क्रम में सहायक अभियंता, बुडको द्वारा बताया गया कि बगहा नगर परिषद अंतर्गत जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ कर दिया गया है। रेलवे से एनओसी प्राप्त हो गया है।
गंडक कॉलोनी के समीप पाईप बिछाने में पानी लेयर की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिस कारण जलापूर्ति योजना में बाधा उत्पन्न हो रही है। उन्होंने निर्देश दिया कि बगहा अंतर्गत शत-प्रतिशत लाभुकों को अविलंब जलापूर्ति योजना से लाभान्वित किया जाना है। इस हेतु कारगर कार्रवाई करें।
Jul 24 2023, 20:35