lucknow

Jul 24 2023, 10:33

*एसटीएफ अधिकारी बनकर वसूली व ठगी करने वाले दो गिरफ्तार ,अभियुक्तों के कब्जे से एक फर्जी पिस्टल, एसटीएफ लिखी स्कार्पियों किया बरामद*

लखनऊ । एसटीएफ अधिकारी बनकर व स्कार्पियो गाड़ी पर कूटरचित तरीके से एसटीएफ लिखकर व अवैध असलहा दिखाकर लोगों से ठगी करने वाले दो अभियुक्त को गांधी उघान के सामने निकट रामपुर गार्डन बरेली गिरफ्तार किया है। साथ ही फर्जी पिस्टल, अवैध कारतूस 315 बोर व एसटीएफ लिखी स्कार्पियो गाड़ी बरामद। पूछताछ में एक ने अपना नाम हिमांशु शर्मा पुत्र सर्वदमन शर्मान निवासी ग्राम सिसौना थाना विशारतगंज बरेली, दूसरे का नाम शिवम शर्मा पुत्र स्व. राकेश शर्मा निवासी मो. गंज कुरैशियान थाना आंवला बरेली है।

विगत दिनों से एसटीएफ यूपी के अधिकारियों को सूचना मिल रही थी कि कुछ व्यक्ति गाड़ियों पर एसटीएफ लिखकर व एसटीएफ के अधिकारी बनकर लोगों से ठगी कर रहे है। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में अब्दुल कादिर, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ बरेली यूनिट के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक राशिद अली के नेतृत्व में मु.आ. गिरिजेष पोसवाल, शिवओम पाठक, संदीप कुमार, नितिन, कुलदीप, आ. कमाण्डो खान मोहम्मद द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की गई। अभिसूचना संकलन के दौरान 22 जुलाई को समय करीब 22.30 बजे रामपुर गार्डन के निकट गांधी उघान के सामने थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत उपरोक्त अभियुक्तों को एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हमारा भाई रमाकान्त शर्मा आर्मी में वॉशरमैन है । किन्तु वह खुद को आर्मी में जेसीओ बताता है तथा जेसीओ की वर्दी मे आकर यहां घूमता है। अपने भाई के जेसीओ की वर्दी में फोटो एवं वीडियो हम अपने मोबाइल में रखते है तथा लोगों को धौस दिखाकर व अपने को एसटीएफ बनकर उनसे ठगी करने के लिये यूपी 32 नम्बर की स्कार्पियों खरीदी। इस गाड़ी पर हमने आगे व पीछे एसटीएफ लिखवाया तथा हम लोगों नकली पिस्टल लगाकर स्कार्पियों गाड़ी से घूमते है तथा मौका मिलने पर लोगों से ठगी कर लेते है।

यदि कोई व्यक्ति हमसे पूछताछ या रोक-टोक करता है तो हम अपने भाई का फोटो उसे दिखा देते है। आज हम लोग गांधी उद्यान पर दो-तीन लोगों से ठगी के लिये आये थे। अब तक हम लोग काफी लोगों को एसटीएफ का रौब दिखाकर वसूली कर चुके है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली जनपद बरेली में आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई थाना कोतवाली जनपद बरेली द्वारा की जायेगी।

lucknow

Jul 24 2023, 10:32

*अवैध मादक पदार्थ एवं ड्रग्स का कारोबार करने वाले चार गिरफ्तार ,एसटीएफ ने छह लाख सत्तावन हजार, छह मोबाइल और एक कार किया बरामद*

लखनऊ । अवैध मादक पदार्थ एवं ड्रग्स का कारोबार करने वाले चार व्यक्ति गिरफ्तार करने के साथ-साथ नकद छह लाख सत्तावन हजार रूपये, छह मोबाइल फोन, दो घड़ी, एक कार बरामद किया है। यह कार्यवाही एसटीएफ यूपी द्वारा की गई है। एटीएफ ने तरून पुत्र सुशील कुमार अवस्थी निवासी मोती महल स्वीट हाउस के पास तेज कुमार प्लाजा थाना हजरतगंज , पंकज सोनकर पुत्र प्रदीप सोनकर निवासी कैसरबाग कोतवाली के पीछे थाना कोतवाली कैसरबाग , अजमल हुसैन पुत्र गुलाम रसूल निवासी विजयखण्ड ग्राम उजरियांव थाना गोमतीनगर , स्वास्तिका पुत्री बीर बहादुर निवासी मनकामेश्वर मंदिर के पीछे थाना हसनगंज को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने इन चारों को एसवीजी गेस्ट इन थाना गोमतीनगर से गिरफ्तार किया है।

विगत काफी दिनों से एसटीएफ उप्र को अवैध मादक मदार्थ की तस्करी करने वाले अन्तराष्ट्रीय तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो व कुछ फोटो वायरल हो रहा था। उक्त वीडियो में 16 जून पड़ा हुआ था। वीडियो में कुछ लड़के व एक लड़की किसी रूम में बैठकर नोटो की गिनती कर रहे हैं तथा नजदीक में ही शराब की बोतले व हुक्का रखा हुआ है। जिसके संबंध में एसटीएफ टीम द्वारा सूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी। 22 जुलाई को उक्त वायरल वीडियो की जमीनी जानकारी के लिए एसटीएफ से निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा उनि. सत्य प्रकाश सिंह, मुख्य आरक्षी नीरज मिश्रा, मुख्य आरक्षी प्रभात कुमार एवं आरक्षी प्रदीप चौधरी की एक टीम अम्बेडकर पार्क चौराहे के पास मौजूद थे।

उसी समय विश्वसनीय सूत्र से ज्ञात हआ कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियों में हुक्का पीते हुये जो लड़का एवं नोटो की गिनती करती हुई लड़की दिखाई दे रहे है वह दोनों अपने कुछ साथियों के साथ ‘‘एसवीजी गेस्ट इन’’ होटल में रूके हुये हैं। यह लोग नशीले पदार्थ की खरीद फरोख्त भी करते हैं। इस सूचना पर एसटीएफ टीम प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर को अवगत कराते हुये थाना गोमतीनगर से उनि. हरिनाथ सिंह, महिला आरक्षी सोनम कुमारी को साथ लेकर एसटीएफ टीम द्वारा एसवीजी गेस्ट इन होटल से उपरोक्त चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का दोस्त आर्यन मोबाइल फोन के विभिन्न एप्लीकेशन के माध्यम से अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ एवं ड्रग्स की खरीद फरोख्त करता है। इस काम में हम लोग भी उसका साथ देते है। 16 जुलाई को आर्यन व लकी ने होटल राजधानी में कमरा नं0-104 बुक कराया था और हम लोगों को भी होटल में बुलाया था, जिस पर हम लोग राजधानी होटल गये और वहां पर आर्यन व लकी द्वारा इस अवैध कारोबार से लाये गये पैसों की गिनती एवं हुक्का/शराब की पार्टी कर रहे थे, उसी समय वीडियो बनाया गया था, जिसे आर्यन ने इंस्टाग्राम एवं सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

आर्यन ने सात लाख रूपये एवं मोबाइल फोन हम लोगों को देकर कहा कि तुम लोग कहीं बाहर चले जाओ और इसी पैसे से ठहरने व खाने-पीने में खर्च करना। जब मैं बतांऊगा तब हिसाब-किताब कर बचा हुआ पैसा लेकर वापस आ जाना। तभी से हम लोग इन्हीं पैसों से (बरामद) जगह बदल-बदलकर इधर-ऊधर छिपकर रहते है।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना गोमतीनगर में मुकदमा एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराकर अग्रिम विधिक स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

lucknow

Jul 23 2023, 20:34

*जलशक्ति मंत्री ने किया वृक्षारोपण*

लखनऊ। गोसाईगंज के नूरपुर बेहटा गांव में प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के दौरान गांव में करीब छह सौ पेड़ लगाएं गए। मंत्री के साथ वृक्षारोपण करने वालो में क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत, ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा, वीरेंद्र रावत, आमिर राईन तथा ग्राम प्रधान सविता यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।मंत्री ने ग्रामीणों से वृक्षारोपण की अपील करते हुए कहा की धरती पर हरियाली जरूरी है।

lucknow

Jul 23 2023, 20:32

*आरईसी द्वारा द एमएसजी फाउंडेशन के सहयोग से लगा मेडिकल कैंप का आयोजन,सैकड़ों लोगो को कैंप में दी गई मुफ्त में दवाएं*


लखनऊ। भारत सरकार के आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आरईसी लिमिटेड द्वारा मदद सहयोग गाइडेंस फाउंडेशन(द एमएसजी फाउंडेशन) के सहयोग से बादशाहनगर, लखनऊ में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर द्वारा लगभग 160-170 रोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ।

इस चिकित्सा शिविर के हिस्से के रूप में, विभिन्न बीमारियों से जुड़े जोखिम कारकों को कम करने के लिए पूरे शरीर की व्यापक जांच की गई।

शिविर के दौरान दी जाने वाली सेवाओं में रक्त शर्करा के स्तर की जांच, मुफ्त चिकित्सा परामर्श और बुखार, फ्लू, खांसी, दृष्टि समस्याओं, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं और विटामिन की कमी के लिए मुफ्त एलोपैथिक दवाएं प्रदान करना शामिल था। इसके अलावा, सभी रोगियों को सैनिटरी नैपकिन, कीटाणुनाशक, मास्क और साबुन जैसी स्वच्छता संबंधी वस्तुएं निःशुल्क वितरित की गईं।

इस सहयोग का अंतिम लक्ष्य जरूरतमन्द लोगो को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुनिश्चित करना है जो बदले में एक स्वस्थ और खुशहाल समुदाय का निर्माण करता है।

इस मौके पर आरईसी की टीम में एम. ए. अली. (महा प्रबंधक) राजेंद्र प्रसाद (सहायक अधिकारी), मिथिलेश कुमार सिंह (वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता), धर्मपाल मौर्य (परियोजना अभियन्ता), एवं रोहित यादव (परियोजना अभियन्ता) मौजूद रहे।

मेडिकल टीम में डॉक्टर मोबशशिर खान (डायरेक्टर रिलीफ हॉस्पिटल), डॉक्टर मनीष कुमार मौर्य, डॉक्टर सना फातिमा, डॉक्टर सोनाली चांद, डॉक्टर सदमा मजीद, डॉक्टर सुमैया अखलाक, डॉक्टर ओबैदु रहमान, डॉक्टर सफवान, डॉक्टर आसिफ मौजूद रहे।इस मेडिकल कैंप में 160-170 लोगों को देखा गया और मुफ्त दवाएं दी गई।इस मौक़े पर द एमएसजी फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद सादिक, शुजा अब्बास, यशस्वी खारे, ममता निषाद, इमरान अली, औसाफ हुसैन, अतहर अब्बास और फाउंडेशन के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

lucknow

Jul 23 2023, 19:24

*मणिपुर की घटना को लेकर आप ने किया जोरदार प्रदर्शन*


लखनऊ। रविवार को आम आदमी पार्टी ने मणिपुर राज्य सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने, राज्य में शांति बहाल के लिए उचित और ठोस कदम उठाए जाने, महिलाओं के साथ घिनौना कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह के आवाहन पर प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन किया गया। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ जिला अध्यक्ष शेखर दीक्षित के नेतृत्व में गांधी प्रतिमा हजरतगंज चौराहे पर भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार, मणिपुर सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। शेखर दीक्षित और कार्यकर्त्ता प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़े लेकिन पुलिस ने आगे जाने नहीं दिया इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं की आपस में नोक झोंक हुई इसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

जिला अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने कहा कि मणिपुर राज्य इस वक्त आंतरिक अशांति के बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है.मणिपुर करीब 2 महीने से जल रहा है लगातार हिंसा के कारण मणिपुर एवं मणिपुर के लोगों को भारी क्षति उठानी पड़ रही है हिंसा के कारण अब तक 150 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है वही 60,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं एवं करोड़ों की संपत्ति नष्ट हो गई है इसके अतिरिक्त हिंसा ग्रस्त मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. बीते दिन मणिपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमा कर उनके साथ गैंगरेप किया गया महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की। जितनी निंदा की जाए कम है।

यह बात हैरानी पैदा करती है कि देश के एक राज्य में करीब 2 महीने से हिंसा जारी है लेकिन केंद्र सरकार मौन है प्रधानमंत्री की चुप्पी और निष्क्रियता ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया इस स्थिति पर नियंत्रण पाने में राज्य सरकार की नाकामी भी साफ दिखाई दे रही है ऐसे माहौल में मणिपुर के नागरिकों की। जिंदगी एक खतरनाक दौर से गुजर रही है। प्रदर्शन में नीरा सक्सेना, सुभाषिनी मिश्रा, प्रियंका श्रीवास्तव, इरम रिजवी,डॉ फ़क़रूल इमाम, डी एन एन एस यादव, ललित बाल्मीकि, जॉनी, बाल गोविंद वर्मा,अंकित परिहार ,पी के वाजपेयी ,सबीना सिद्धकी,रेखा चतुर्वेदी,अभिषेक सिंह सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

lucknow

Jul 23 2023, 18:52

*रिवर फ्रंट पार्क से स्कूटी चोरी, मुकदमा दर्ज*

लखनऊ । राजधानी क्षेत्र में लगातार वाहन चाेर पकड़े जाने के बाद चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अभिनय साहू पुत्र सूर्य कुमार साहू निवासी मिश्रा पार्क रोड डालीगंज थाना गौतमपल्ली पर सूचना दिया कि वादी 21 जुलाई को समय करीब छह बजे अपनी स्कूटी एक्टिवा को लेकर रिवर फ्रंट पार्क के पीछे 1090 आया था और अपनी स्कूटी खड़ी करके पार्क के अंदर चला गया। समय करीब सात बजे सायं पार्क से बाहर आया तो वादी की अपनी उक्त स्कूटी जहां खड़ी की थी, नहीं मिली। वादी ने अपनी उक्त स्कूटी को आसपास काफी खोजा पर नहीं मिली। वादी की स्कूटी जिसमें वादी की स्कूटी की ओरिजनल आरसी, इंश्योरेंस व डीएल भी रखा था को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना गौतमपल्ली पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

lucknow

Jul 23 2023, 18:51

*मुख्य सचिव ने मोहनलालगंज स्थित अटल आवासीय विद्यालय में नवचयनित विद्यार्थियों से संवाद एवं पौधरोपण किया*

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मोहनलालगंज स्थित सिठौली कला गांव में अटल आवासीय विद्यालय में नव चयनित प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों से संवाद किया। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने बच्चों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए व्यक्ति को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। हर व्यक्ति का जीवन अमूल्य है। एक अच्छा इंसान ही एक अच्छा डॉक्टर, इंजीनियर और अच्छा अधिकारी बन सकता है।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अनाथ, आर्थिक रूप से कमजोर, श्रमिकों के बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए 18 मंडलों में एक-एक अटल आवासीय विद्यालय बनाया गया है। यहां पर बच्चों को एक नया माहौल मिलेगा, बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा कि यह विद्यालय सीबीएसई बोर्ड है और इनमें नवोदय विद्यालय की तर्ज पर अटल आवासीय विद्यालय में शिक्षा दी जाएगी। इन बच्चों का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हमारा नया उत्तर प्रदेश है। चयनित छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर अवसर है। वह स्थायी रूप से एक जगह से शिक्षा को प्राप्त करके अपने भविष्य की राह को आसान बना सकते है। मुख्य सचिव द्वारा विस्तार से बच्चों को RRR (Reduce, Reuse and Recycle) का मतलब समझाया गया। बच्चों को पर्यावरण स्वच्छ रखने, प्लास्टिक का उपयोग न करने की शिक्षा दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुखवीर सिंह द्वारा मुख्य सचिव को आश्वस्त किया गया कि बच्चों का विद्यालय में पूर्ण रूप से खयाल रखा जायेगा, उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नैतिक एवं सांस्कृतिक शिक्षा प्रदान की जायेगी।पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि उप्र सरकार समाज के वचिंत एवं आखिरी पायदान पर खड़े श्रमिकों के साथ है एवं निर्माण श्रमिकों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से अटल आवासीय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है, जिसमें बच्चों को विद्यालय परिसर में ही रहते हुए उनके सभी जरूरतों को पूरा किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण सभी चयनित बच्चों को अच्छी शिक्षा, अच्छा माहौल, पौष्टिक खान-पान व खेल-कूद की व्यवस्था आदि देने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने विश्वास जताया गया कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा।अपने संबोधन में मण्डलायुक्त लखनऊ रौशन जैकब ने भी बच्चों को प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं एक नई शुरूआत करने के लिए शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा बच्चों को स्कूल में रहने एवं शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी 74 बच्चों को विद्यालय का मोनोग्राम लगा हुआ टी-शर्ट भी भेंट की गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। बच्चों द्वारा कविता की प्रस्तुति की गई बच्चों के हौसला अफजाई एवं कविता पाठ के लिए मुख्य सचिव द्वारा उन्हें उपहार स्वरूप पेन्टिंग किट, प्रेरणादायक कहानियों का संग्रह एवं चॉकलेट दिया गया। संवाद के दौरान कविता सुनाने पर मुख्य सचिव ने तीन बच्चों को उपहार स्वरूप 500-500 रुपए देकर प्रोत्साहित किया।

इससे पूर्व मण्डल के समस्त जिलों से चयनित होकर आने वाले बच्चों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर विभिन्न अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया। बच्चों द्वारा भी सर्वप्रथम मुख्य सचिव का फूल देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य सचिव द्वारा बच्चों के साथ विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। मुख्य सचिव ने हरिशंकरी का पौधा लगाते हुए उसका महत्व बच्चों को समझाया। बच्चों द्वारा भी अपने नाम से विभिन्न प्रकार के फल, फूल एवं छायादार वृक्षों के पौधे लगाये गये। सभी बच्चों द्वारा अपने-अपने नाम से एक-एक पौधे का रोपण किया गया।

इसके बाद मुख्य सचिव ने ग्राम पंचायत कनकहा में अमृत सरोवर पर ओपन जिम का लोकार्पण तथा वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मंडलायुक्त लखनऊ रौशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, सचिव उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड निशा अनंत, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल तथा सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण, बच्चों के अभिभावकगण आदि उपस्थित थे।

lucknow

Jul 23 2023, 18:49

*घर में संदिग्ध हालत में तख्त पर ई- रिक्शा चालक का पड़ा मिला शव ,बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना*

लखनऊ । राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में एक घर के अंदर एक ई-रिक्शा चालक को शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक के घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो घर के अंदर एक तख्त पर युवक का शव पड़ा हुआ था जो की बदूब कर रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस का कहना है कि युवक अपने परिवार से अलग अकेले रह रहा था। साथ ही शराब पीने का आदी था। परिजनों द्वारा किसी प्रकार की तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।

ई-रिक्शा चालक की पत्नी दो साल से बेटी से रह रही थी मायके

विनीता साहू पत्नी सोनू साहू निवासिनी- चौपटिया थाना सआदतगंज ने थाना ठाकुरगंज पर सूचना दिया कि उनके पति सोनू साहू, शेखपुर ठाकुरगंज में रहते थे। उन्हें पड़ोसियो से फोन द्वारा सूचना मिली कि उनके पति सोनू की मृत्यु हो गई है। इस सूचना पर जब उन्होंने ने आकर देखा तो उनके पति तख्त पर मृत अवस्था में पडे़ हुए है और शरीर से काफी बदबू आ रही है। इस सूचना पर एसआई रजत कटियार ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।

जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक सोनू साहू उम्र करीब 45 वर्ष पुत्र शतेज प्रकाश साहू उपरोक्त उक्त घर में अकेले ही रहते थे। शव करीब 2-3 दिन पुराना लग रहा है। मृतक की पत्नी जो कि करीब दो वर्षो से अपनी एकलौती बेटी के साथ मायके में रहती है। मृतक ई-रिक्शा चलाता था । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की ई-रिक्शा चालक की मौत कैसे हुई है।

lucknow

Jul 23 2023, 13:12

*घर में है भूत, करता है वह परेशान, नहीं जाएगी ससुराल, पति-पत्नी के रिश्तों को बचाने के लिए पुलिस भगाएगी भूत*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के आगरा में एक अजीबो गरीब मामला परिवार परामर्श केंद्र में आया है। यहां एक महिला ने शादी के 4 साल बाद परिवार परामर्श केंद्र में न्याय की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि उसके ससुराल के घर में भूत है। वह वहां नहीं रह सकती। वहीं पति का कहना है कि उसी घर में माता-पिता व अन्य सदस्य भी हैं। हालांकि यह मामला आने के बाद पुलिस भी पति-पत्नी के रिश्तों को बचाने के लिए भूत भगाने का काम करेंगी। साथ ही पुलिस जांच कर रही है कि वास्तव में महिला की बातों में कितनी सच्चाई है।

किसी को भूत नहीं दिखता। मामला धूलियागंज के एक परिवार का है। दंपती के एक बेटा भी है। शादी को चार साल हो चुके हैं। सभी परिवार के साथ रहते हैं। पति का कहना है कि पत्नी कुछ दिनों से घर में हर बात पर झगड़ा करने लगी। पूछा तो पत्नी ने कहा कि इस घर में भूत है। वह मुझे परेशान करता है। अब मैं इस घर में नहीं रह सकती। समझाने की कोशिश की लेकिन पत्नी ने बात नहीं मानी।

वह ससुराल में झगड़ा कर मायके चली गई। परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि महिला का कहना है कि वह उस घर में नहीं रहेगी। उसने पति से नया मकान खरीदने के लिए बोला तो पति ने पैसे की मजबूरी बताकर मना कर दिया। पति का खुद का कारोबार है। वहीं पति का कहना है कि भूत का बहाना बनाकर पत्नी नया मकान खरीदने के लिए दबाव बना रही है। उसके पास अभी मकान खरीदने के लिए रुपये नहीं हैं। वह किराए पर रह सकता है लेकिन पत्नी किराये के मकान में नहीं रहना चाहती। परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को 46 जोड़े आए थे। 12 मामलों में समझौता हो गया। चार में एफआईआर की संस्तुति की गई है।

lucknow

Jul 23 2023, 09:58

*सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला, बोले- मणिपुर की घटना के लिए आरएसएस जिम्मेदार*

लखनऊ । सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मणिपुर जैसी घटना ने दुनिया में देश की प्रतिष्ठा गिराई है। इस तरह की तस्वीरों से सिर शर्म से झुक जाता है। मणिपुर के मुख्यमंत्री का कहना है कि इस तरह की कई घटनाएं हुई है। मणिपुर में महीनों से हत्या, लूट, और जघन्य घटनाएं हो रही है। मणिपुर की घटना के लिए आरएसएस की नफरत फैलाने और बांटने वाली राजनीति जिम्मेदार है।

मणिपुर घटना को लेकर सपा पूरे प्रदेश में कर रही प्रदर्शन

समाजवादी महिला सभा ने मणिपुर घटना के खिलाफ पूरे प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे हैं। लखनऊ में समाजवादी महिला सभा की ओर से कैंडल मार्च कैसरबाग कार्यालय से निकाला गया। वाराणसी में समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने कैंडल मार्च का नेतृत्व किया। इसी तरह के मार्च अन्य शहरों में भी निकालकर रोष प्रकट किया गया।

भाजपा सरकार ने जो पहले पेड़ लगाए थे, वे कागजों पर लगे थे

अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकारों ने जनता को धोखा दिया है। महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। किसानों की आय दोगुना नहीं हुई। किसानों को उनकी फसलों का लागत मूल्य नहीं मिला। भाजपा सरकार में अगर कोई महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर सवाल उठाता है तो सरकार झूठे मुकदमे करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 35 करोड़ पेड़ लगाने का दावा कर रही है। भाजपा सरकार ने जो पहले पेड़ लगाए थे, वे कागजों पर लगे थे। लगता है इस बार भी कागजों पर ही पेड़ उगेंगे।